unwanted 72 के नुक्सान (side effects) – पीरियड कब आएगा, ज्यादा blood आना, withdrawal ब्लीडिंग ना होना क्या करें?

Unwanted 72 ke baad period nahi aa raha, withdrawl bleeding na hona ya jayada bleeding hona

हमें लगातार कमेंट और ईमेल आ रहे हैं जिसमें ज्यादातर दोस्त हमसे अनवांटेड 72 के बाद होने वाले साइड इफेक्ट जैसे पीरियड ना आना, withdrawal ब्लीडिंग ना आना, विड्रोल ब्लीडिंग में ज्यादा ब्लड आना या ब्लीडिंग का ना रुकना आदि unwanted 72 के बाद होने वाले साइड इफेक्ट के बारे में हम से सवाल करते रहते हैं, इसलिए आज हम इसी विषय पर चर्चा करेंगे| जैसा कि आप जानते हैं कि अनवांटेड 72 गर्भ निरोधक गोली है जिसका इस्तेमाल असुरक्षित संबंध बनाने या  गर्भ निरोधक उपाय fail होने की स्थिति में किया जाता है| प्रेगनेंसी को रोकने की यह दवा आपको आसानी से मेडिकल स्टोर में मिल जाती है लेकिन बिना डॉक्टर के परामर्श के इसे लेने पर आपको कई प्रकार के साइड इफैक्ट्स हो सकते हैं| सबसे पहले तो हम आपसे यही कहना चाहेंगे कि यदि आपको अनवांटेड 72 के साइड इफेक्ट से बचना तो कभी भी आप इस गोली का सेवन बिना डॉक्टर की सलाह के ना करें|

Kitni effective hoti hai unwanted 72 | unwanted 72 प्रेगनेंसी रोकने में कितनी असर दार होती है

unwanted 72 यदि असुरक्षित सम्बन्ध बनाने के 24 घंटे के अन्दर ली जाती है तो यह 95 प्रतिशत प्रभावी होती है| 24 से 48 घंटों के भीतर इसे लेने से प्रेगनेंसी होने का खतरा 85 प्रतिशत कम होजाता है| 48 से 72 घंटों के बीच लेने से यह 58 परसेंट असरदार होती है| यानी समय बढ़ने के साथ इसका असर कम होता जाता है|

Unwanted 72 tablet lene ke baad nuksan|Unwanted 72 pill side effects | negative or bad effects

Unwanted 72 का  side effect withdrawal ब्लीडिंग – bleeding before real period

कुछ लोग ये बार बार पूछते रहते हैं की उन्हें पीरियड की date से पहले ब्लीडिंग हो रही है तो ऐसा क्यों है| unwanted के बाद पीरियड जैसी ब्लीडिंग होना को fake पीरियड या हार्मोनल ब्लीडिंग या withdrawal ब्लीडिंग कहा जाता है जो की वास्तव में unwanted 72 का एक साइड इफ़ेक्ट होता है| withdrawal ब्लीडिंग unwanted टेबलेट लेने के अकसर पहले और 10 th दिन के बीच में होती है | ये ब्लीडिंग पीरियड जैसी दिखती है लेकिन पीरियड से कम मात्रा में यानि हलकी और कम समय के लिए होती है|

withdrawal bleeding हुई है तो पीरियड अब कब आएगा?

LMP का अर्थ होता है Last menstrual period. withdrawl ब्लीडिंग की date आपका Last menstrual period date होती है और अगला पीरियड withdrawl ब्लीडिंग जिस दिन रुकी है उस date के आस पास हो सकता है| पीरियड कुछ दिन आगे या पीछे भी हो सकता है|

पीरियड ना आ रहा हो तो पीरियड लाने की medicine लेनी चाहिए?

आपको बिना टेस्ट किये या बिना डॉक्टर की सलाह के कोई medicine नहीं लेनी चाहिए क्योंकि इससे पीरियड आने में और problem या साइड इफ़ेक्ट हो सकता है|

यदि पीरियड मिस हो जाए तो क्या करें |What can I do if I have a miss period?

यदि unwanted 72 लेने के बाद पीरियड ना आ रहा हो यानि मिस हो जाए तो आपको प्रेगनेंसी टेस्ट करके ये पता करना चाहिए की आप pregnant हैं या नहीं|

unwanted 72 काम न करे और प्रेगनेंसी हो जाए तो क्या करें? | what should I do if I get pregnant after unwanted pill?

यदि pill लेने के बाद प्रेगनेंसी टेस्ट पॉजिटिव आये तो ऐसे में आपको डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए ख़ास कर यदि आप प्रेगनेंसी नहीं रखना चाहते|

क्या करें यदि unwanted 72 लेने के बाद withdrawal ब्लीडिंग बहुत ज्यादा हो रुक न रही हो?| withdrawal bleeding is excessive and doesn’t stop ?

इस स्तिथि में आपको हमेशा डॉक्टर के पास जाना चाहिए|  

क्या करें यदि withdrawal ब्लीडिंग न हो – क्या withdrawal ब्लीडिंग होना जरुरी है?

देखिये unwanted 72 लेने के बाद ज्यादातर withdrawl ब्लीडिंग होती है लेकिन ये जरुरी नहीं की ऐसा हमेशा हो| इसलिए आप pregnant हैं या नहीं का सही पता आप टेस्ट लगाकर कर सकते हैं| अगर आपको को घर में किये गए pregnancy टेस्ट से तस्सली  न हो तो आप डॉक्टर की मदद ले सकते हैं|

Unwanted 72 ka nuksan – Skin allergy

अनवांटेड 72 लेने के बाद कुछ लड़कियों को स्किन एलर्जी होने की शिकायत होती है जिसमें त्वचा पर लाल निशान, चकते होना या rash होना पाया जा सकता है खासकर जब आप धूप में निकलते हैं| इसलिए यदि आपकी स्किन सेंसेटिव है तो अनवांटेड से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें|

unwanted 72 लेने से बढ़ सकता है वजन – Weight Gain

बार-बार अनवांटेड 72 का इस्तेमाल करने से आपको मोटापा यानी वजन बढ़ने की शिकायत हो सकती है| यदि आप इस समस्या से बचना चाहते हैं तो दूसरे गर्भ निरोधक उपाय आपको इस्तेमाल करनी चाहिए|

unwanted 72 का नार्मल साइड इफ़ेक्ट है Mood Swings होना

mood swings होना अनवांटेड 72 का साइड इफेक्ट होता है और यह समस्या गोली लेने के 48 घंटे के बाद देखने को मिलती है| यदि आपका मूड बार-बार बदल रहा है आपको तनाव या चिड़चिड़ापन जैसी समस्या हो रही है तो अब घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल कर सकते हैं या किसी अच्छे डॉक्टर से मिल सकते हैं|

पीरियड की date बदलना unwanted के कारण हो सकता है | Change in Period date due to unwanted 72 tablet


अनवांटेड 72 टेबलेट लेने के बाद आपके हार्मोन के अंदर बदलाव होते हैं जिससे पीरियड ना आना या मिस होना  या पीरियड का अनियमित होने की समस्या हो सकती है| ऐसा अधिकतर तब होता है जब आप 1 हफ्ते में एक से ज्यादा टेबलेट का सेवन करती है या फिर 1 महीने में 4 बार आप अनवांटेड 72 का प्रयोग करती है| इस स्थिति में आप पीरियड जल्दी लाने के लिए घरेलू उपाय जैसे अदरक की चाय का इस्तेमाल कर सकती है या डॉक्टर से पीरियड जल्दी लाने वाली दवा या मेडिसिन ले सकती है|

अनवांटेड 72 लेने से प्रजनन अंगों को पहुंच सकता है नुकसान

बार-बार अनवांटेड 72 का सेवन करने से आपके अंडाशय, गर्भाशय आदि प्रजनन अंगों को नुकसान पहुंचने की संभावना बहुत अधिक रहती है|

अनवांटेड 72 से पैदा होता है शरीर में हार्मोन का संतुलन

अनवांटेड 72 का बार-बार इस्तेमाल करने से आपके शरीर के हार्मोन लेवल में बदलाव या असंतुलन होने से आपको कई तरह की समस्याएं आ सकती है जैसे एक्ने, पिंपल्स होना, कमजोरी रहना, स्तन में सूजन आना. जी मिचलाना, सर दर्द होना, उल्टी आना, बाल झड़ना, पेट में गड़बड़ी रहना, मानसिक तनाव रहना आदि||

अनवांटेड 72 का साइड इफेक्ट होता है Etopic pregnancy

कभी-कभी अनवांटेड 72 का प्रयोग करने से आपको एटॉपिक प्रेगनेंसी की समस्या भी हो सकती है जिसका इलाज ना मिलने पर जाने का खतरा भी हो सकता है|

क्या unwanted 72 pill लेने से भविष्य में pregnant होने में problem होती है |Unwanted 72 Side effects for Futrue Pregnancy

unwanted 72 यदि आप बार बार ले रहे हैं तो ऐसे में आपको भविष्य में प्रेगनेंसी पाने में समस्या हो सकती है जो की इस टेबलेट के hormones के साइड effects के कारण होता है जिससे आपको अनियमित ovulation की समस्या हो सकती है|

unwanted 72 टेबलेट इसके अलावा कई दवाइयों से रिएक्शन कर सकती है जैसे एंटीबायोटिक, tb में ली जाने वाली medicine, कुछ जड़ी बूटियाँ जैसे St. John’s Wort आदि| इसलिए हमेशा डॉक्टर की सलाह के बाद ही आपको unwanted लेनी चाहिए खासकर जब आप कोई दूसरी दवा ले रहे हैं| इसके अलावा डॉक्टर से सलाह करना तब और भी जरुरी हो जाता है जब आप pregnant हों, high blood pressure की शिकायत हो, diabetes की समस्या हो, unwanted के साल्ट से एलर्जी हो, आपको लीवर या स्तन कैंसर की समस्या हो, आप स्तनपान करवाने वाली महिला हैं| इस स्तिथियों में unwanted 72 का इस्तेमाल घातक साइड effects दे सकता है|

यदि unwanted लेने के बाद आपको बेहोशी, बहुत तेज पेट दर्द, सांस लेने में परेशानी, जीभ में सूजन, शरीर पर चकते या निशान पड़ना जैसी problems दिखाई दें तो तुरंत अपने डॉक्टर से मिलिए|

लोगों की इतनी help की लेकिन हमारी नयी वेबसाइट like नहीं की अभी तक 😥

Hello! I'm Suven, a Computer Engineer, Naturopathic Doctor, Certified Nutritionist, and adept Astrologer. My passion for holistic well-being and celestial insights drives my diverse expertise. I weave together technology and ancient wisdom to explore health, lifestyle, and astrology in my writing. Join me on a journey to balance and fulfillment, where science, nature, and the cosmos harmonize for optimal well-being. Feel free to connect; let's explore this enlightening path together!

Leave a Comment

Don`t copy text!