अपने BF ko Emotional Kaise Kare – बॉयफ्रेंड को प्यार में पागल करने के tips

Careless Boy Friend Ko Emotional Kaise Kare 

अपने Boy Friend ko Emotional kaise kare- Bf ko emotional karne ke liye  कई तरीके होते हैं बस आपको यह पता होना चाहिए किस तरीके का इस्तेमाल आपको कब करना है और बॉयफ्रेंड को इमोशनल करने के लिए आपको  किन बातों का ध्यान रखना चाहिए |   बॉयफ्रेंड को इमोशनल कैसे करें यह बात उन गर्लफ्रेंड के लिए बहुत ही जरूरी होती है जो की बहुत दिल से अपने बॉयफ्रेंड से प्यार करती है और चाहती हैं कि उनका बॉयफ्रेंड भी उनके लिए उतना ही सीरियस हो |  अक्सर लड़के हर बात को मजाक में ले लेते हैं ऐसे में उनकी बात आपके दिल को लगने लगती है कि हम इस लड़के के लिए इतना सीरियस है लेकिन हमें उतना प्यार या रिस्पांस नहीं मिल रहा है तो चलिए जानते हैं वह कौन से तरीके और उपाय हैं जिससे आप अपने बॉयफ्रेंड को इमोशनल कर सकते हैं अपने प्यार में और ज्यादा  डाल सकते हैं bf ko Emotional karne Ke Tips  के साथ|

Bf ko emotional kaise kare

Apne Bf ko Emotional Kaise Banaye – Bf को  प्यार में पागल करने के उपाय और तरीके

बॉयफ्रेंड बिल्कुल ध्यान नहीं देता उसे  इमोशनल कैसे करें

 कुछ केसेस में ऐसा होता है कि गर्लफ्रेंड तो बहुत ज्यादा केयर करती है लेकिन  उनका बॉयफ्रेंड उन पर बिल्कुल ध्यान नहीं देता किसी बात को सीरियस नहीं लेता  तो ऐसे में आपको अपने बॉयफ्रेंड की  दुखती रग पर हाथ रखने की कोशिश करनी चाहिए  इसके लिए आपको ऐसी बातों का  सहारा लेना चाहिए जो कि आपका बॉयफ्रेंड को  आपके अनुसार इमोशनल कर सकती हैं  आपके बॉयफ्रेंड की छोटी और बड़ी सभी बातें पता होती है तो आपको यह अच्छी तरह पता होना चाहिए कि आपकी किस बात से बॉयफ्रेंड सीरियस होगा और  किस तरह से आप उसे आसानी से इमोशनल कर सकती हैं|

Bf pyar ki kadar na kare to kya kare 

 बॉयफ्रेंड आपके प्यार की कदर नहीं करता  तो ऐसे में सबसे अच्छा होता है कि आपको खुलकर व्यक्त करें उन्हें बताएं कि आप उनके व्यवहार से दुखी, निराश या गुस्सा महसूस कर रही हैं।

 यदि आपका बॉयफ्रेंड फिर भी आपकी बात नहीं मान रहा है और आपकी बात को समझ नहीं रहा है तो ज्यादा भरोसा करने से अच्छा है कि ऐसे बॉयफ्रेंड से समय रहते दूरी बना ली जाए  क्योंकि जो अभी नहीं समझ रहा वह दिन-रात आपके साथ रहने के बाद  आपको क्या  समझ समझ सकता है एक बार थोड़ी दूरी बनाकर देखें यदि उसमें सुधार नहीं आ रहा तो जरूरी कदम उठाए और  आपकी लाइफ आपकी खुद की है तो  किसी और के लिए उसे  खराब ना करें…… उम्मीद है कि आप समझ गई होगी|

BF ko pyar me Pagal Karne ka Tarika – इमोशनल करने के लिए

 अपने बीएफ को इमोशनल करने के लिए  एक रामबाण उपाय यह होता है कि आप जितना उसके साथ समय बिताएंगे उतना ही आपकी कद्र कम होती चली जाएगी तो  इसके लिए एक ही सबसे अच्छा उपाय होता है और वह होता है कि थोड़ी दूरी बनाकर रखना  जितनी ज्यादा दूरी बढ़ाएंगे उतना ज्यादा ही प्यार बढ़ता चला जाएगा और जितना ज्यादा आप  एक दूसरे से चिपके रहेंगे उतना ही आपकी प्यार की चुंबक  जैसी शक्ति कम होती चली जाएगी  इसलिए  आप कई तरीकों से उससे दूरी बना सकती हैं जैसे की  उसकी कॉल और मैसेज को इग्नोर करना  उसके बार-बार रिक्वेस्ट करने पर भी मिलने ना जाना  इसके इलावा आपको पता है कि आपको किस तरह से दूरी बनानी है क्योंकि अपने रिलेशनशिप खुद बनाई है और अपनी रिलेशनशिप के बारे में आपसे बेहतर कोई नहीं दूसरा जान सकता|

  बीएफ को इमोशनल करने के लिए प्यार कर लीजिए  सहारा

 किसी के प्यार को प्यार से ही जीता जाता है  इसलिए अपनी तरफ से आप पूरी कोशिश करें उसे पूरा प्यार देने की यदि उसके बावजूद भी वह सीरियस ना हो  तो धीरे-धीरे प्यार में कमी करनी  शुरू कर दीजिए और जब उसे ऐसा लगने लगेगा कि आपकी तरफ से प्यार कम होता चला  जा रहा है तो अपने आप ही उसे खुद को समझ आ जाएगा यदि लड़के में थोड़ा सा भी दिमाग है तो इस बात को समझते हुए देर नहीं लगेगी की  कैसे अपने रिलेशनशिप को बचाए रखना है जिसके लिए उसको इमोशनल होना ही पड़ेगा|

 बॉयफ्रेंड की इमोशन  का करें इस्तेमाल

 हर व्यक्ति की इमोशन अलग होती है और आपको अभी तक समझ आ गया होगा कि आपका जो बॉयफ्रेंड है  उसके दिल पर कौन सी बातें लगती हैं तो आपको उन बातों को हथियार बनाना है और उन बातों का सहारा लेकर अपने बॉयफ्रेंड की इमोशन को कंट्रोल में करने की कोशिश करनी है मतलब  जिन बातों से आपका बॉयफ्रेंड सीरियस हो जाता है खासकर आपके लिए उन बातों का इस्तेमाल ज्यादा करना है लेकिन यह बिल्कुल नहीं होता कि आप अपने बॉयफ्रेंड की इमोशन के साथ खेलना शुरू कर दें  कुल मिलाकर उसकी विक पॉइंट को पकड़ के  उसके अंदर अपने प्यार का एहसास जगाना है|

 हर समस्या का एक उपाय होता है

 आपका बॉयफ्रेंड आप पर ध्यान नहीं देता तो इसके पीछे हो सकता है कोई समस्या छपी हो और जैसा आप सब जानते हैं कि हर समस्या का कोई ना कोई समाधान होता है तो आप निम्नलिखित टिप्स का उपयोग कर सकते हैं

  • शांत और खुले दिमाग से उनसे बात करें।
  • उनकी बातों को ध्यान से सुनें और समझने की कोशिश करें।
  • अपनी चिंताओं और जरूरतों को स्पष्ट रूप से व्यक्त करें।
  • एक साथ मिलकर समाधान ढूंढने की कोशिश करें।

 अपने bf साथ रिश्ते मजबूत करें

 जितना आपका रिश्ता मजबूत होगा उतना ही आपका बॉयफ्रेंड आपके साथ इमोशनली अटैक रहेगा तो कुछ तरीके होते हैं जिससे कि आप अपने रिश्ते मजबूत कर सकते हैं जैसे 

  • गले लगाएं, हाथ पकड़ें या प्यार से स्पर्श करें।
  • उनके लिए सरप्राइज गिफ्ट या फूल दें।
  • उनके लिए कोई खास भोजन बनाएं या साथ बाहर खाने जाएं।
  • रोमांटिक समय बिताएं, जैसे कि फिल्म देखना या संगीत सुनना।

 आपने जान लिया होगा Bf Ko Emotional Kaise Kare  की किस तरह से आप अपनी तो इमोशनल कर सकते हैं यदि आपका बीएफ  रिलेशनशिप की थोड़ी सी भी समझ रखता है तो अपनी गलतियों को सुधारने की कोशिश करेगा यदि फिर भी वह प्यार में सीरियस ना हो तो एक बार यह टिप्स जो हमने बताए हैं बॉयफ्रेंड को इमोशनल करने के उपाय और तरीके  इनको आप फॉलो करके देखिए यदि फिर भी असर ना हो तो ऐसी रिलेशनशिप से दूरी बना लेना ही अच्छा है क्योंकि  प्यार का दूसरा नाम केयर होता है और जो आपकी केयर नहीं करता आपके लिए इमोशन नहीं रखता वह भविष्य में आपका साथ निभाना लायक नहीं हो सकता   बाकी जीवन और रिलेशनशिप  आपके खुद का है और आपको  यह पता है कि क्या करना है क्या नहीं  लेकिन समय रहते सही decision ले लेना ही सबसे अच्छी समझदारी होती है|

लोगों की इतनी help की लेकिन हमारी नयी वेबसाइट like नहीं की अभी तक 😥

Hello! I'm Suven, a Computer Engineer, Naturopathic Doctor, Certified Nutritionist, and adept Astrologer. My passion for holistic well-being and celestial insights drives my diverse expertise. I weave together technology and ancient wisdom to explore health, lifestyle, and astrology in my writing. Join me on a journey to balance and fulfillment, where science, nature, and the cosmos harmonize for optimal well-being. Feel free to connect; let's explore this enlightening path together!

Leave a Comment

Don`t copy text!