क्या गर्भपात की गोली सेफ होती है जानिये abortion pill लेने के नुकसान, खतरा, side effects

आजकल गर्भपात की गोली यानि abortion pill आसानी से मेडिकल स्टोर पर मिल जाती है और अधिकतर इसे वो लोग खरीदते हैं जो या तो शादी शुदा है और मिलन के दौरान सुरक्षा में चूक हो गयी है या फिर गर्भ निरोधक उपाय विफल हो गए हैं| दुसरे आजकल अधिकतर इस गोली को इस्तेमाल करने वाले वो प्रेमी जोड़े होते हैं जिनसे शादी से पहले गलती हो गयी है जो unwanted 72 या ipill जैसी गर्भ को रोकने वाली गोली लेने से चूक गए हैं और उन्हें अब प्रेगनेंसी होने का खतरा लग रहा है और परिवार – समाज का डर| कुछ ऐसे ही प्रेमी जोड़े हमसे पूछते हैं की unwanted 72 या ipill use  करने के बाद भी प्रेगनेंसी हो जाए तो क्या करें और कुछ का सवाल है की प्रेगनेंसी हो गयी है तो क्या घर पर गर्भपात की गोली ले सकते हैं|

abortion pill side effects

हमारा आपसे यही कहना है की यदि आपके गलती हुई है या प्रेगनेंसी रोकने के तरीके फ़ैल हो गए हैं और आप शादी शुदा हैं या कुंवारे सबसे सही यही होता है की गोली से यदि आप घर में गर्भपात करने की सोच रहे हैं तो हमेशा यह कदम डॉक्टर से पूछ कर और डॉक्टर की देख रेख में ही उठाएं क्योंकि गर्भपात की गोली या abortion pill लेने से गर्भपात तो हो सकता है साथ ही कई नुकसान और side effects भी हो सकते हैं और कई cases में घर पर ऐसा करने से स्त्री की जान जाने का भी खतरा हो सकता है|  तो आज जानते हैं की गर्भात की गोली घर पर लेना सुरक्षित है या नहीं साथ ही जानेंगे की एबॉर्शन pill लेने के क्या नुकसान, side effects और खतरे हो सकते हैं|

गर्भपात की गोली लेना safe है या unsafe | Side effects and Dangers of taking abortion pill at Home

जैसा की हमने पहले बताया की यदि आप डॉक्टर की देख रेख और सलाह से गर्भपात की गोली इस्तेमाल करते हैं तो यह सुरक्षित होगा और यदि घर पर आप एबॉर्शन pill की सहायता से गर्भपात करवाने की सोचते हैं या ऐसा करते हैं तो ऐसा करना unsafe हो सकता है| वैसे यदि मेडिकल एबॉर्शन की बात हो तो पिछले एक दशक से भी अधिक समय से डॉक्टर इन गर्भपात करवाने वाली पिल्स का इस्तेमाल सुरक्षित गर्भपात करवाने के लिए कर रहे हैं| खतरा, नुक्सान और side effects होने की सम्भावना उनको अधिक होती है जो घर पर एबॉर्शन करवाने की गलती करते हैं और ऐसा करने से उनको नीं नुक्सान या साइड effects हो सकते हैं|

नोट:- हमरी डॉक्टर का कहना है की गोली द्वारा एबॉर्शन प्रेगनेंसी से छुटकारा पाने का सबसे आसन और सुरक्षित तरीका है लेकिन तभी जब आप इन गोलिओं का सेवन डॉक्टर की निगरानी में करते हैं| लेकिन उन्होंने ऐसा भी कहा की हर दवाई के साइड effects हो सकते हैं इसलिए इस बात को नकारा नहीं जा सकता की एबॉर्शन करवाने वाली गोलियों के नुक्सान नहीं होते| गंभीर नुकसान होने की सम्भावना कम रहती है लेकिन फिर भी इन मेडिसिन्स के साथ कुछ रिस्क तो जरूर जुड़े होते हैं|

घर पर गर्भपात की गोली लेने के नुकसान ये हो सकते हैं जिनसे आपको खतरा हो सकता है :-

हो सकता है की गर्भपात की गोली काम न करे और आप एबॉर्शन के लिए लेट हो जायें|

हो सकता है की गर्भाशय में मृत उत्तक यानि tissue और blood clots रह जाएँ जिससे इन्फेक्शन होने का खतरा हो जाए|

हो सकता है की गर्भपात के बाद खून बहना या blood आना कई दिनों, हफ़्तों तक न रुके और आपकी जान को कोई खतरा हो|

हो सकता है की एबॉर्शन pill से आपको एलर्जिक रिएक्शन हो जाए और आपको इसके दुष्परिणाम भुगतने पड़े|

जब आप गर्भपात की गोली लेती हैं तो ऊपर दिए गए side effects या नुक्सान होने का खतरा हमेशा रहता है और यदि ऐसा हो तो डॉक्टर का इलाज ही आपकी सहायता कर सकता है|

इन बातों को यदि आप नजर अंदाज करके फिर भी घर में गर्भपात करवाने की सोचते हो तो आपको निम्न समस्याएं होने पर तुरंत डॉक्टर के पास जाने की सलाह दी जाती है|

यदि बहुत अधिक heavy ब्लीडिंग हो रही है और हर घंटे आपके २-3 पैड्स खून से भर रहे हैं|

निम्बू से बड़े आकर के blood clots यानि खून के थक्के २ घंटे से अधिक देर से निकल रहे हैं|

पेट में इतना तेज दर्द है की दर्द की दवा से भी सही नहीं हो रहा|

आपको तेज बुखार हो रहा है जो 24 घंटे से उतर नहीं रहा|

आपको बहुत अधिक थकावट, कमजोरी और दूसरी शिकायतें जैसे दस्त, उलटी या जी मिचलाना एक दिन से अधिक हो रहा है|

एक बार जब आपका एबॉर्शन हो जाता है तो ये सभी लक्षण दूर हो जाते हैं लेकिन यदि 24 घंटों के बाद भी आपको ये लक्षण हो रहे हैं तो बिना देर किये डॉक्टर से मिलिए क्योंकि हो सकता है आपको इन्फेक्शन हो गयी हो| कुछ स्तिथिओं में आपकी तबियत बिगड़ सकती है और ऐसे में इलाज न करवाया जाये या लापरवाही बरती जाए तो जानलेवा खतरा भी हो सकता है|

नोट:- यदि गर्भपात की गोली लेने के बाद भी आपकी रिपोर्ट में प्रेगनेंसी आती है तो डॉक्टर आपको दूसरी दवाई या फिर किसी दूसरी विधि से एबॉर्शन करवाने की सलाह दे सकती है|

साथ ही यदि आपको पहले से ही कोई रोग है या आपकी कोई दवाई चल रही है तो भी आपको इसके बारे में अपने डॉक्टर को पहले से बताना होगा ताकि गर्भपात की दवाई या टेबलेट्स से आपको कोई नुक्सान या आपकी दवाई से कोई रिएक्शन न हो|

गर्भपात की दवा से गर्भपात करवाने से भविष्य में क्या नुक्सान हो सकते हैं? क्या एबॉर्शन pill लेने से फ्यूचर में प्रेगनेंसी होने या बच्चे में कोई डिफेक्ट होने की समस्या रहती है?

abortion pill या गर्भपात करवाने वाली गोली बहुत ही सुरक्षित होती है और इसका उपयोग लाखों लोग सुरक्षित तरीके से पहले ही कर चुके है और आज भी कर रहे हैं|

गर्भपात की दवाई से भविष्य में प्रेगनेंसी या बच्चे के साथ कोई समस्या आने की बात आती है तो ऐसी समस्याएँ तब हो सकती हैं जब आपको गोली लेने के बाद कोई सीरियस साइड इफ़ेक्ट या नुकसान हुआ हो| साधारण रूप से गर्भपात की गोली से भविष्य में निम्न खतरे नहीं होते:

future में pregnant होने में दिक्कत

बाँझपन की समस्या

बच्चा पाने में देरी होना

बच्चे में जन्मजात डिफेक्ट होना

होने वाला बच्चा समय से पहले होना / premature baby

होने वाले बच्चे का वजन बहुत कम होना

बार बार गर्भपात होना

बच्चे का कुछ ही दिनों में मर जाना

ectopic प्रेगनेंसी की समस्या आना

ऐसा लोग ही बोलते हैं की आपको उपरोक्त समस्याएं हो सकती हैं इसलिए हमेशा  सलाह किसी अच्छे डॉक्टर से लें और लोगों की बातों में न आयें|

नोट:- उपरोक्त problem future में तब आ सकती हैं जब स्त्री को शारीरक या मानसिक समस्या हो|

गर्भपात की गोली लेने से और गर्भपात अपने घर पर करने से आपको क्या नुकसान, side effects हो सकते हैं या आपके लिए कब खतरा हो सकता है के बारे में हमने आपको जानकारी दे दी है| एबॉर्शन pill से एबॉर्शन करवाने के साथ लोगों की कई बातें जुडी हुई हैं इसलिए लोगों की बातों पर मत जाइए अपनी अकल लगाइए की आपके लिए क्या करना सही है और क्या गलत| सबसे ऊपर डॉक्टर ही है जो आपको एकदम सही सलाह और मार्गदर्शन दे सकता है इसलिए अधिक जानकारी और गर्भपात करवाने की कौनसी विधि आपके लिए सही होगी के बारे में आप अपने डॉक्टर से ही पूछें तो बेहतर होगा|

लोगों की इतनी help की लेकिन हमारी नयी वेबसाइट like नहीं की अभी तक 😥

Hello! I'm Suven, a Computer Engineer, Naturopathic Doctor, Certified Nutritionist, and adept Astrologer. My passion for holistic well-being and celestial insights drives my diverse expertise. I weave together technology and ancient wisdom to explore health, lifestyle, and astrology in my writing. Join me on a journey to balance and fulfillment, where science, nature, and the cosmos harmonize for optimal well-being. Feel free to connect; let's explore this enlightening path together!

Leave a Comment

Don`t copy text!