Dabur Shilajit Gold Capsules benefits and side effects (review) in Hindi

डाबर शिलाजीत गोल्ड capsules डाबर कंपनी का एक जाना माना उत्पाद है| शिलाजीत गोल्ड capsules के बारे में हमारी राय सकारात्मक है क्योंकि एक बार मुझे खुद वैध जी ने कमजोरी,कम स्टैमिना और चक्कर आने के लिए शिलाजीत गोल्ड का सेवन दिन में दो बार दूध के साथ करने को कहा था| 15 दिनों में ही मेरी थकावट रहना, चक्कर आना और स्टैमिना में काफी सुधार हुआ था| बस यह शरीर में थोड़ी गर्मी जरूर करती है लेकिन इसके रिजल्ट्स अच्छे होते हैं| तो दोस्तों ये तो थी मेरा खुद का पर्सनल experience और हम कह सकते हैं की डाबर का शिलाजीत गोल्ड लेने के कई फायदे हैं और यह फायदे, लाभ और गुण इसमें पायी जाने वाले अश्वगन्धा, केसर, स्वर्ण भस्म, शिलाजीत, कौंच और सफ़ेद मुस्ली जैसी बेहतरीन आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों और घटकों (ingredients) के कारण से होते हैं|

dabur shilajit gold

डाबर शिलाजीत गोल्ड शारीरिक और मानसिक कमजोरी को दूर दूर करता है पुरषों के जनन अंगों की सेहत में सुधार करता है, स्टैमिना और ताकत प्रदान करता है| साथ ही इसके नियमित सेवन के द्वारा आप अपने शरीर नशे, ख़राब खान पान, पोषण की कमी, बचपन की गलतियाँ, ख़राब दिनचर्या आदि के कारण हुए नुकसान को कुछ ही दिनों में ठीक भी कर सकते हैं| जो लोग शिलाजीत गोल्ड capsules का नियमित सेवन करते हैं और मानसिक और शारीरिक कमजोरी, मानसिक तनाव, कम यौन शक्ति, मर्दाना कमजोरी, नामर्दी, नपुंसकता, शुक्राणु की कमी आदि समस्याओं से दूर रहते हैं| शिलाजीत गोल्ड के एंटीऑक्सीडेंट्स और पोषक तत्व आपको लम्बे समय तक स्वस्थ और जवान बनाये रखने में मदद करते हैं|

Dabur shilajit gold capsules benefits | शिलाजीत गोल्ड के फायदे

डाबर शिलाजीत गोल्ड में बहुत सी अच्छी बल वर्धक, वाजीकारक, tonic, एंटी stress, एंटीऑक्सीडेंट्स गुणों से भरपूर जड़ी बूटियाँ और घटक पाए जाते हैं जिनके कारन डाबर शिलिजित गोल्ड कैप्सूल लेने वाले को निम्न फायदे मिलते हैं|

शिलाजीत गोल्ड का सबसे पहला benefit यह है की इसे लेने से आपका स्टैमिना बढ़ता है फिर चाहे वो संभोग के लिए जरुरी स्टैमिना हो या कसरत आदि करने के लिए| इस हर्बल supplement को लेने से उन लोगों को भी फायदा होता है जो स्तम्भन दोष यानि लिंग के सही ढंग से खड़ा न होने के कारण संभोग सुख नहीं भोग पाते| यह पुरषों के लिंग में खून के प्रवाह को बढाकर लिंग को सही आकर और ताकत दिलाने में मदद करता है|

यह यौनशक्ति, मर्दाना ताकत और संभोग के प्रति रूचि को जागृत करने में मदद करता है जिससे आप अपने पार्टनर को खुश रख पाते हैं| यह शुक्राणु की कमी को भी दूर करता जिसे नामर्दी की समस्या दूर होती है|

शिलाजीत गोल्ड के सेवन से आप में जोश, ताकत और सफुर्ती आती है जिससे आपका मन काम में लगता है और इसके फलसवरूप आपकी दिनचर्या में भी सुधार होता है| आपको समय से नींद आती है और आप पूरे दिन तारो तजा रहते हैं|  सही दिनचर्या, ख़राब खान पान और नशे आदि के प्रभाव से आई कमजोरी और शरीर को हुए नुकसान को भी शिलाजीत गोल्ड के नियमित कोर्स द्वारा सही किया जा सकता है|

शिलाजीत गोल्ड लेने से आप मानसिक और शारीरिक रूप से strong बनते हैं और आपके confidence लेवल में भी सुधार आता है|

इस capsules के वाजीकारक यानि कमोदीपक गुण आपकी संभोग में रूचि को बढ़ाते हैं और बढती उम्र के कारण आई अरुचि और कमजोरी को दूर करके आपको फिर से जवान और ताकतवर मर्द बनाने में मदद करते हैं|

शिलाजीत गोल्ड आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाकर आपको कई प्रकार के रोगों से बचाने में मदद करता है|

शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल के घटक और फायदे  | ingredients and other benefits 

डाबर के शिलाजीत गोल्ड में खूब सरे ingredients यानि घटक पाए जाते हैं जिनके कारण ही शिलाजीत गोल्ड को इतने सारे गुण मिलते हैं| शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल के घटक और उनके फायदे निम्न है|

अश्वगन्धा – ताकत और स्टैमिना के लिए

अश्वगन्धा को आयुर्वेदिक मेडिसिन में बल वर्धक, शक्ति वर्धक, वाजीकारक और शुक्राणु वर्धक घटक के रूप में देखा जाता है| यह वीर्य में शक्राणु को बढ़ाने में मदद करता है जिसके कारण यह उन पुरषों के लिए उत्तम है जो की निल शुक्राणु या कम शुक्राणु होने के कारण नामर्दी से परेशान है| अश्वगन्धा का सेवन शरीर में ताकत और स्टैमिना को बढाता है जो की वैवाहिक या उन पुरषों के लिए बहुत जरुरी है जिन्हें भारी भरकम काम करना पड़ता है| यह मर्दों के testosterone होरमोन को बढाकर उनकी  यौनशक्ति को बढ़ाने में मदद करता है जिससे उनको अपने वैवाहिक जीवन में कभी को परेशानी नहीं होती| यह उम्र बढ़ने के साथ ये मानसिक और शारीरिक कमजोरी को भी दूर करता है| इतना ही नहीं अश्वगन्धा का नियमित सेवन स्तम्भन दोष और शीघ्रपतन की समस्या को भी दूर करने में काफी मददगार होता है|

केसर – यौनशक्ति वर्धक और कमोतेजक

केसर आपको तनाव मुक्त रखता है साथ ही यह पुरषों में संभोग के प्रति अरुचि को ख़तम करता है खास कर उन लोगों में जो की अवसार कम करने वाली या दूसरी मानसिक विकारों के लिए दवाइयां ले रहे होते हैं| यह कामोतेजक है और erectile dysfunction की समस्या को दूर करता है| यह शुक्राणु की गतिशीलता को बढाता है जिससे आप जल्दी संतान प्राप्ति का सुख भोग सकते हैं| यह blood pressure को सामान्य रखता है और आपके दिल की सेहत में सुधार करता है| केसर के tonic गुण आपकी सेहत को सुधारने में मदद करते हैं|

शिलाजीत

शिलाजीत में करीब 80 प्रकार के minerals और एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो की आपकी मानसिक, शारीरिक और जनन क्षमता को बढाने में सक्षम होते हैं| यह शुक्राणु की संख्या और गति दोनों को बढाकर पुरषों में बाँझपन की समस्या को दूर करता है| यह पुरषों की सेहत, ताकत और स्टैमिना में सुधार करता है और शरीर के समस्त अंगों को सेहतमंद रखने में मदद करता है और जिसके फलसवरूप आपकी प्रजनन क्षमता में भी सुधार होता है और आप चुस्त दुरुस्त और जोशीले रहते हैं|

सफ़ेद मुस्ली

सफ़ेद मुस्ली के डाबर शिलाजीत कैप्सूल में होने से पुरषों को कई फायदे मिलते हैं जैसे:

सफ़ेद मुस्ली शीघ्रपतन, nightfall, धात रोग, स्तम्भन दोष आदि कुछ सामान्य यौन समस्याओं के लिए एक रामबाण घटक होता है|

सफ़ेद मुस्ली आपकी muscles और ताकत को बढाता है और आपको शारीरिक रूप से फिट रखता है|

यह पुरषों के hormone के स्तर को बढ़ा कर लिंग की और जाने वाले खून की मात्रा को बढाता है जिससे आपको लिंग में तनाव न होने की समस्या से मुक्ति मिलती है|

सफ़ेद मुस्ली के पोषक तत्व आपकी ताकत और स्टैमिना में सुधार करते हैं जिसके फलसवरूप आपका मन हर काम में लगता है फिर चाहे वो संभोग हो|

यह लिंग की नसों में आई कमजोरी को दूर करता है और आपकी मर्दाना ताकत बढाता है|

यह वीर्य में शुक्राणु की मात्रा को बढाता है और नामर्दी को दूर करता है|

सफ़ेद मुस्ली मधुमेह, high blood pressure और मोटापे के शिकार लोगों में शीघ्रपतन और ED की समस्या को भी दूर करने में मदद करता है|

यह आपके दिल और दिमाग के कार्यों में भी सुधार करता है|

यह आपके शरीर में बुरे कोलेस्ट्रॉल को कम करता है और अच्छे कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाने में मदद करता है|

स्वर्ण भस्म

स्वर्ण भस्म नपुंसकता और बाँझपन को दूर करती है| यह कम स्टैमिना, दिल की कमजोरी, sexual weakness, शीघ्रपतन, स्तम्भन दोष, anemia और कम रोग प्रतिरोधक क्षमता के लिए रामबाण इलाज मानी जाती है| यह नसों और मांसपेशियों की कमजोरी को दूर करती है| यह शिलाजीत गोल्द्में पाए जाने वाले अश्वगन्धा के साथ मिलकर एक प्रबक वाजीकारक बन जाती है जिससे आपकी संभोग में रूचि बढती है|

इन घटकों के अलावा शिलाजीत गोल्ड में गोखरू, कौंच के बीज, जयफल, लौंग, अकरकरा, बेदारिकंद, रजत भस्म, कपूर और दालचीनी भी पाए जाते हैं और जिनकी उपस्थिथि डाबर शिलाजीत गोल्ड को पुरषों की सेहत के लिए एक खास औषधि बनाती है|

डाबर शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल कैसे लें ? सेवन की विधि और तरीका | how to take shilajit gold

डाबर शिलाजीत गोल्ड का सेवन वैध या डॉक्टर के परामर्श के बाद करना चाहिए इससे आपको कोई side effect नहीं होगा| ध्यान रखिये की आप शुरुवात में एक कैप्सूल रात को खाने के एक घंटे बाद दूध के साथ लें| साथ ही यह भी याद रखें की शिलाजीत गोल्ड शरीर में गर्मी करता है इसकारण इसे  दूध के साथ ही लेने की सलाह दी जाती है| साथ ही आपको इसके सेवन के समय ढेर सारा पानी पीने की भी सलाह दी जाती है जिससे निर्जलीकरण की शिकायत न हो| कुछ दिन के बाद आप एक एक गोली सुबह और शाम को लेना चालू कर सकते हैं|

आपको शुरू में 10 दिन एक कैप्सूल दिन में एक बार उसके बाद एक एक कैप्सूल दिन में दो बार दो महीनो के लिए खाना होगा| आमतौर पर वैध यही dose और कोर्स लेने की सलाह देते हैं|

डाबर शिलाजीत गोल्ड के नुकसान | side effects of shilajit gold capsules in HIndi

डाबर शिलाजीत गोल्ड के नुकसान या हानि या side effects तो न के बराबर हैं वो भी जब आप डॉक्टर द्वारा सुझाई dose के हिसाब से लेते हैं| कुछ लोगों में शरीर में गर्मी, पेट में गड़बड़ी, पेट दर्द, चक्कर आना, दिल की धड़कन में बदलाव, सिर में दर्द, कब्ज रहना, जी मिचलाना आदि शिकायतें हो सकती हैं| शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल के इन side effects यानि नुकसान से बचने के लिए आप डॉक्टर के निर्देशानुसार ही सेवन करें|

दोस्तों, यह थी डाबर शिलाजीत गोल्ड कैप्सूल फायदे, नुकसान और कोर्स के बारे में जानकारी| तो अब आप शिलाजीत गोल्ड का सेवन करें और जगाइए खुद में जोश, जवानी, सफुर्ती और ताकत का एक नया एहसास|

अपने प्रशन हमें कमेंट्स के माध्यम से पूछिए!

लोगों की इतनी help की लेकिन हमारी नयी वेबसाइट like नहीं की अभी तक 😥

41 thoughts on “Dabur Shilajit Gold Capsules benefits and side effects (review) in Hindi”

  1. Ek mhine se eska seban kr rhe h abhi tak koi fayda nhi hua hameh lagta h khali paise bekar me ja rhe h btao ab tumhi hum kya kre koi na koi sajation jaroor dena plz khana h ya nhi

  2. Shilajit gold kitne din lena chahye…mera penis bilkul bhi tight ni ho rha h..mai sex enjoy nhi kr pa rha hu jiski vajh se meri wife bhi satisfy nhi h…or kya mai isko bina doctor se pooche course kr sakta hu…

  3. मेरी शादी को चार साल हो चुके हे,और एक बच्चा भी हे,पर चार पांच दिनो से मेरा बिलकुल भी मन नहीं करता और न ही पेनिस में तनाब आ रहा हे।।आप बताये में क्या करूं।।

Leave a Comment

Don`t copy text!