गर्भावस्था में योनी में सूजन, दर्द होने के कारण, लक्षण और घरेलु उपचार क्या होता है

जब आप प्रेगनेंट होती है यानी जब आप अपनी गर्भावस्था से गुजर रही होती है तो यह समय आपके लिए प्रेगनेंसी बहुत सरे परिवर्तन लेकर आता है| इनमें से कुछ परिवर्तन अच्छे होते हैं तो कुछ बुरे| जैसे-जैसे प्रेगनेंसी आगे बढ़ती है वैसे वैसे आपका मन आने वाले नन्हे मेहमान के बारे में अधिक सोचने लगता है| लेकिन इसके साथ प्रेगनेंसी कई सारी मुसीबतें लेकर आती है जैसे कमर दर्द, उल्टी होना, मॉर्निंग सिकनेस होना आदि| ऐसी ही एक समस्या प्रेगनेंसी में योनि में सूजन और दर्द होना और ऐसा गर्भावस्था में कई महिलाओं के साथ होता है| तो आज का हमारा विषय यह होगा कि गर्भावस्था में योनि में दर्द और सूजन होने के कारण लक्षण क्या होते हैं| प्रेगनेंसी में योनि में सूजन और दर्द दूर करने का इलाज क्या होता है और क्या इससे आपकी प्रेगनेंसी पर असर पड़ता है या नहीं|

garbhavastha me yoni ki sujan

क्या प्रेगनेंसी में योनि में सूजन दर्द होना नॉर्मल बात है या नहीं

डॉक्टर की मानें तो प्रेगनेंसी यानी गर्भावस्था में आप के प्राइवेट पार्ट में सूजन या दर्द होना एक आम बात है| जिसके पीछे कई कारण हो सकते हैं जो कि बड़े भी हो सकते हैं और छोटे भी जैसे कि अधिक देर खड़े रहने पर योनि में सूजन आना| लेकिन यदि आपको पेशाब करते समय जलन होती है, बदबूदार डिस्चार्ज निकलता है या योनि में खुजली रहती है तो आपको डॉक्टर से इसकी जांच करवानी चाहिए खासकर जब आप अपने आखिरी तिमाही में हो| प्रेगनेंसी के आखिरी समय ऐसा होना समस्या की बात हो सकती है इसलिए समय-समय पर अपने डॉक्टर से जरूरी जांच करवाते रहे ताकि आपको आगे डिलीवरी के दौरान कोई समस्या ना हो जाने वाले बच्चे पर उसका प्रभाव ना पड़े|

गर्भावस्था में योनि में दर्द सूजन होने के कारण क्या हो सकते हैं

देखिए प्रेगनेंसी में आप के प्राइवेट पार्ट में सूजन या दर्द होने के कई कारण हो सकते हैं इनमें से कुछ निम्न प्रकार से है|

खून का दौरा तेज होना

जब आप प्रेगनेंट होती है तो बढ़ते हुए बच्चे का दबाव आपके पेट के निचले हिस्से पर पड़ता है जिससे कि उस भाग में खून का दबाव अधिक हो जाता है जिसके कारण आप की योनि में दर्द और सूजन हो सकता है|

साफ सफाई के अभाव में

यदि आप योनि की साफ सफाई के ऊपर ध्यान नहीं देते तो योनि में इन्फेक्शन होने के चांस अधिक हो जाते हैं जिसके फलस्वरूप योनि में दर्द, सूजन, खुजली, जलन आदि समस्याएं होने की संभावना बनी रहती है|

हारमोंस के बदलाव के कारण

गर्भावस्था में आपका शरीर कई प्रकार के हार्मोनल बदलाव में से गुजरता है जिसका असर आप की योनि के स्वास्थ्य पर भी पड़ता है| हार्मोनल बदलाव के कारण योनि पर बैक्टीरियल और वायरल इन्फेक्शन होने की संभावना रहती है किसके करण की योनि में सूजन और दर्द हो सकता है|

केमिकल्स के कारण

कुछ स्किन केयर प्रोडक्ट जैसे साबुन, हेयर रिमूवर क्रीम आदि का प्रयोग करने से आपकी त्वचा पर एलर्जी हो सकती है और यदि ऐसे प्रोडक्ट का इस्तेमाल आप योनि के आसपास करते हैं तो उसे योनि में सूजन दर्द, जलन आदि समस्याएं हो सकती है|

संबंध बनाने के कारण

कभी कभी लंबे समय तक संबंध बनाने के कारण भी योनि में दर्द और सूजन की समस्या हो सकती है खासकर तब जब आप लुब्रिकेशन का इस्तेमाल नहीं करते|

गांठ होने के कारण

कभी-कभी योनि के भाग में गांठ बन सकती है जिसके कारण योनि में सूजन और दर्द की समस्या पैदा हो सकती है| ऐसा होने पर आपको डॉक्टर से इसकी जांच करवानी चाहिए|

healthy भोजन ना खाने पर

यह बात सुनने में आपको भले ही गलत लगे लेकिन यदि आप प्रेगनेंसी के दौरान सही और स्वस्थ डाइट नहीं लेते तो उसके कारण भी योनि में इन्फेक्शन, सूजन और दर्द का खतरा बढ़ सकता है|

योनि में सूजन और दर्द होने के लक्षण

गर्भावस्था में योनि में सूजन और दर्द होने के निम्न लक्षण होते हैं|

योनि के आसपास सूजन रहना

योनि से बदबूदार डिस्चार्ज आना

पेशाब करते समय जलन और दर्द महसूस होना

योनि में से खून आना

लगातार खुजली का चलना

क्या प्रेगनेंसी में योनि में सूजन का प्रभाव बच्चे पर पड़ता है

सामान्यतया प्रेगनेंसी के दौरान योनि पर सूजन होने का प्रभाव आपके गर्भ में पल रहे बच्चे पर नहीं पड़ता| लेकिन यदि आपको किसी प्रकार की इनफेक्शन है तो उसका प्रभाव आपके होने वाले बच्चे पर भी पड़ सकता है| इसलिए इनफेक्शन होने की स्थिति में आपको अपने डॉक्टर से जांच करवानी चाहिए और जरूरी दवाई लेनी चाहिए ताकि इनफेक्शन खत्म किया जा सके| लेकिन यदि आप के बच्चे को इंफेक्शन हो जाए तो ऐसी स्थिति में डिलीवरी के बाद बच्चा कमजोर हो सकता है |

गर्भावस्था में योनि में सूजन दर्द होने का इलाज और घरेलू उपचार क्या है

प्रेगनेंसी में कुछ उपाय अपनाकर आप योनि में सूजन और दर्द की समस्या को होने से रोक सकते हैं और यदि आप का इलाज चल रहा है तो निम्न घरेलू उपाय अपनाकर आप अपनी योनि की दर्द और सूजन से छुटकारा पा सकते हैं|

खुजली करने से करिए परहेज

यदि आप की योनि में खुजली और दर्द हो रहा है तो आपको जितना हो सके योनि पर खुजली करने से परहेज करना चाहिए खुजली करने से घाव हो सकते हैं जिनके कारण इनफेक्शन होने का खतरा रहता है|

साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें

यदि आपको गर्भावस्था के दौरान योनि से संबंधित कोई भी परेशानी है या आप चाहते हैं कि आपको कोई भी परेशानी ना हो तो दोनों ही स्थितियों में आपको अपनी साफ-सफाई का ध्यान रखना चाहिए| साफ सफाई के अभाव में इन्फेक्शन होने का खतरा बना रहता है|

खुद का इलाज करने से करिए परहेज

यदि आप को योनि से संबंधित कोई भी समस्या है जैसे दर्द. खुजली सूजन आदि| ऐसी स्तिथि में आपको खुद का इलाज करने से परहेज करना चाहिए| डॉक्टर से ही इलाज करवाना चाहिए कुल मिलाकर  प्रेगनेंसी के दौरान आपको कोई भी रिस्क नहीं लेनी चाहिए |

इसके इलावा डॉक्टर आपको जो भी दवाई देता है उसका सही समय पर और सही तरीके से इस्तेमाल करें| समय पर दवाई लेने की आनाकानी करने पर आपकी स्थिति बिगड़ सकती है इसलिए डॉक्टर के परामर्श के अनुसार ही दवाई ले|

प्रेगनेंसी में योनि के दर्द और सूजन रोकने के लिए घरेलू इलाज और उपचार

पानी पीजिए

गर्भावस्था के दौरान जितना हो सके उतना पानी कीजिए| पानी आपके शरीर से हानिकारक पदार्थों को निकालने में मदद करता है और यदि आप को पेशाब करते हुए जलन होने की समस्या है तो उसमें भी आपको राहत मिलती है| पानी पीने से इनफेक्शन होने का खतरा भी कम रहता है|

ठंडा सेक कीजिए

गर्भावस्था के दौरान योनि में यदि दर्द और खुजली सूजन की समस्या है तो आप ठंडा पानी का स्नान करके थोड़ी राहत पा सकती है|

लहसुन से करिए प्रयोग

लहसुन में एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो की  इनफेक्शन और सूजन को दूर करने में मदद करते हैं| यदि आपको सूजन, दर्द, इनफेक्शन की समस्या है तो कुछ मिनट तक योनि के आसपास लहसुन की पेस्ट लगाएं ऐसा कुछ दिनों तक करने पर आपको अपनी समस्या से मुक्ति मिलेगी|

दही छाछ खूब खाएं

दही छाछ में probiotic गुण पाए जाते हैं जो कि कई प्रकार की बैक्टीरिया और फंगल इनफेक्शन से लड़ने में मदद करते हैं| इसलिए प्रेगनेंसी के दौरान अच्छी मात्रा में दही और छाछ का सेवन कीजिए|

सेब का सिरका

सेब के सिरके में एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं इसलिए आप इसका प्रयोग दर्द और सूजन दूर करने के लिए कर सकते हैं| एक टब में पानी लीजिए और उसमें सेव का सिरका मिलाइए 15 मिनट के लिए इस तब में बैठिये|

प्रेगनेंसी के दौरान योनि में सूजन दर्द की समस्या से बचाव के उपाय

सबसे जरूरी है आप अपनी साफ सफाई का पूरा ख्याल रखें|

डिओडरेंट साबुन युक्त प्रोडक्ट का इस्तेमाल अपने प्राइवेट पार्ट के ऊपर कभी ना करें इससे आपको एलर्जी का खतरा हो सकता है|

टाइट अंडरवियर ना पहनने|

डॉक्टर या डाइटिशियन से पूछकर एक अच्छा डाइट प्लान तैयार करवाएं और प्रेगनेंसी में इसकी डाइट प्लेन का पालन करें|

योनि की त्वचा पर कुछ की खुजली होने पर डॉक्टर से पूछ कर कोई अच्छी मॉइश्चराइजिंग क्रीम का इस्तेमाल करें|

तो बहनों आज आपने जाना की गर्भावस्था यानी प्रेगनेंसी के दौरान योनि में सूजन और दर्द रहने के कारण लक्षण और इलाज के उपाय क्या होते हैं| यदि इन सभी उपायों के बाद भी आप की स्थिति में सुधार ना हो तो तुरंत अपने डॉक्टर से और सही इलाज ले ताकि आपको भविष्य में कोई परेशानी ना हो|

लोगों की इतनी help की लेकिन हमारी नयी वेबसाइट like नहीं की अभी तक 😥

Leave a Comment

Don`t copy text!