प्रेगनेंसी में स्तन (ब्रैस्ट) में से पानी दूध निकलना – गर्भावस्था में डिलीवरी से पहले चेस्ट से दूध आना

प्रेगनेंसी में चेस्ट से निकलने वाला पानी white discharge क्या है और यह कब निकलना शुरू होता है?

क्या आप प्रेगनेंसी के दौरान अपने स्तन (ब्रैस्ट) से निकलने वाले पानी के कारण चिंतित हैं| यदि ऐसा है तो आपको चिंता करने की कोई जरुरत नहीं क्योंकि प्रेगनेंसी के दुसरे लक्षणों की तरह गर्भावस्था में डिलीवरी से पहले और बाद में महिलाओं की चेस्ट से पानी या दूध जैसा तरल निकलना एक आम बात है| आपकी स्तन की निप्पल्स से निकलने वाले इस द्रव को यानि white discharge को मेडिकल भाषा में colostrum के नाम से जाना जाता है| यह colostrum दूध का ही एक रूप होता है जो की आगे चलकर आपके बच्चे को पोषण देने के काम आता है| यह सफ़ेद रंग का पानी आमतौर पर प्रेगनेंसी के आखिरी समय या महीनों में निकलना शुरू होता है| लेकिन अधिकतर महिलाओं में स्तन में से पानी निकलना पूरी प्रेगनेंसी यानि पूरे गर्भकाल के दौरान चालू एहत है|

breast se pani aana

white discharge from breast in Hindi – जब आप pregnant होती हैं तब आपके स्तनों में बहुत सारे परिवर्तन आते हैं और यह इसलिए होता है क्योंकि आपका शरीर आने वाले बच्चे के लिए खुद को तैयार कर रहा होता है| अधिकतर यह देखा गया है जी जब गर्भवती स्त्री का तीसरा महिना खतम होता है तब उसके बाद महिला के स्तन से दूध जैसा सफ़ेद या हलके रंग का पानी निकने लगता है| प्रेगनेंसी में ब्रैस्ट से पानी आना आपकी पूरी प्रेगनेंसी के अंत तक चलता रहता है| डिलीवरी के बाद कुछ महिलाओं को discharge तब होता है जब वो अपने स्तनों की मालिश करती हैं और कुछ तो यह भी कहती हैं की बच्चे के रोने मात्र से ही उनके स्तन से दूध निकलने लगता है जो की एक प्राकर्तिक response है|

प्रेगनेंसी में स्तन (ब्रैस्ट) पानी या दूध जैसा तरल द्रव निकलना या आना | डिलीवरी से पहले चेस्ट से दूध निकलना के बारे में कुछ और जानकारी

Colostrum कैसा होता है ?

कोलोस्ट्रम यानि प्रेगनेंसी में आपकी nipples से निकलने वाला पानी शुरू शुरू में गाढ़ा, सफ़ेद या पीले रंग का हो सकता है| जब डिलीवरी या बच्चा होने का समय नजदीक आता है तो या तरल रंगहीन पानी जैसा हो जाता है और इसकी मात्रा भी पहले से अधिक हो जाती है| यह एक समस्य प्रक्रिया है जो आपको यह बताती है की आपका शरीर डिलीवरी के लिए अपने आपको तैयार कर रहा है|

colostrum क्या काम करता है और इसका बच्चे को क्या फायदा मिलता है?

जब बच्चा पैदा होता है तब उसका आहार तंत्र काफी छोटा होता है| कोलोस्ट्रम बच्चे को सभी प्रकार के जरुरी पोषक तंत्व देने में मदद करता है| कोलोस्ट्रम में थोड़े laxative गुण भी पाए जाते हैं जो बच्चे को पहली बार मलत्याग में मदद करते हैं| बच्चे के पहले मलत्याग को मेडिकल भाषा में meconium कहा जाता है जो की बच्चे के शरीर से हानिकारक पदार्थों को निकालने में मदद करता है और आपका नया baby पीलिया होने के खतरे से बचता है| इसके अलावा इस colostrum के और भी बहुत फायदे होते हैं जैसे

माँ के पहले दूध में प्रोटीन, विटामिन A, कार्बोहाइड्रेट्स, पोटैशियम, आदि पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो की नवजात शिशु को भरपूर पोषण देते हैं|

Colostrum में immunoglobulins भी पाए जाते हैं जो की बच्चे को शुरुवात में ही रोग प्रतिरोधी बनाने का काम करते हैं| इससे नया जन्मा बच्चा बहुत सरे बैक्टीरिया या वायरस के कारण होने वाली बिमारियों से बचा रहता है|

डिलीवरी के बाद निप्पल से पानी आना कब बंद होता है ?

जब आपका बच्चा हो जाता है और वो स्तनपान करने लगता है तब आपकी बॉडी दूध बनाना शुरू कर देती है| बच्चे के स्तनपान से आपके शरीर में ऑक्सीटोसिन हॉर्मोन भी बनने लगता है जिससे आपके फूले हुए गर्भाशय को अपनी सामान्य स्थिथि में आने में मदद मिलती है| डिलीवरी के 2 या 4 दिन के बाद आपका शरीर colostrum बनाना बंद कर देता है और दूध बनाने लगता है|

स्तन में से पानी आपने के कुछ और कारण | Other Causes of watery discharge from breasts

प्रेगनेंसी में स्तन से पानी आने के दुसरे भी कारण हो सकता हैं जैसे

इन्फेक्शन के कारण

ब्रा या कपडे से रगड़ लगना

स्तन में गांठ या कैंसर का होना

hypothyrodism की समस्या होना

प्रेगनेंसी या डिलीवरी के बाद स्तन से पानी निकलने की स्थिथि में आपको डॉक्टर से कब मिलना चाहिए?

जब महिला या नयी pregnant औरत के स्तन की nipples में से दूध जैसा सफ़ेद पानी निकलता हो तब उन महिलाओं को चाहिए की असामान्य लक्षणों पर नजर रखें और कुछ भी असामान्य दिखाई दे तो उसके बारे में तुरंत अपने डॉक्टर से सलाह और इलाज लें खासकर यदि आपको निम्न लक्षण नजर आ आहे हैं

यदि सफ़ेद पानी या दूध जैसा पदार्थ केवल एक स्तन यानि ब्रैस्ट से आ रहा हो|

निकलने वाले white discharge में खून (blood)उपस्थिस हो|

यदि बिना किसी कारण के discharge होता ही रहे और रुक ही नहीं रहा हो|

प्रेगनेंसी में स्तन से पानी आना से सम्बंधित कुछ ज्ञान की बातें

हर pregnant महिला के ब्रैस्ट से निकलने वाले तरल की मात्रा अलग अलग होती है किसी को कम आता है तो किसी का इतना की चेस्ट के पास कपडे गिले हो जाते हैं| इस स्तिथि में आप अपने डॉक्टर से बात करें|

यदि स्तन से पानी अधिक मात्र में निकल रहा है और आपको इसके कारण दूसरों  के आगे जाने में शर्म आती है तो आप ब्रैस्ट पैड्स खरीद कर इस्तेमाल कर सकती हैं| यह पैड्स स्तन से निकलने वाले पानी को सोखने के लिए ही बनाये गए होते हैं|

ब्रैस्ट से पानी आना की स्तिथि में आपकी डॉक्टर आपको स्तनों को हवा में सुखाने की भी सलाह दे सकती है| हवा से चेस्ट से पानी निकलने की समस्या कम हो जाती है|

बेहतर यही होगा की पानी निकलने के समय के दौरान प्रेगनेंसी के लिए बने हुए कपडे ही पहने|

क्या चेस्ट से खून वाला discharge आना कैंसर का ही लक्षण होता है?

नहीं, ऐसा नहीं है स्तन से सफ़ेद पानी के साथ खून की उपस्थिति होने पर आपको घबराने की जरुरत नहीं है| ऐसा दूध बनाने वाली नालिकों में परिवर्तन के कारण हो सकता है जो की प्रेगनेंसी के दौरान होना एक सामान्य बात है| ऐसा डिलीवरी के बाद होने आमतौर पर अपने आप रुक जाता है| लेकिन यदि ऐसा बच्चा होने के बाद भी हो रहा है तो आप डॉक्टर से मिलिएं और जरुरी टेस्ट करवाइए| एक बात ध्यान में रखिये की 90 प्रतिशत मामलों में स्तन से पानी के साथ खून आना इन्फेक्शन या दुसरे किसी अन्य कारणों से होता है न की कैंसर के कारण|

तो बहनों, आज आपने पढ़ा की प्रेगनेंसी के दौरान और डिलीवरी से पहले यानि आपकी गर्भकाल में सफ़ेद दूध जैसा पानी स्तन यानि चेस्ट से क्योंकि निकलता है| यदि आपको अभी भी कोई शंका है तो इसके बारे में अपने डॉक्टर से जानकारी लें और यदि आपको लग रहा है की आपको इसके अलावा भी स्तनों में कोई दिक्कत हो रही है तो भी आप डॉक्टर से जरुरी जांच करवाएं|

लोगों की इतनी help की लेकिन हमारी नयी वेबसाइट like नहीं की अभी तक 😥

Hello! I'm Suven, a Computer Engineer, Naturopathic Doctor, Certified Nutritionist, and adept Astrologer. My passion for holistic well-being and celestial insights drives my diverse expertise. I weave together technology and ancient wisdom to explore health, lifestyle, and astrology in my writing. Join me on a journey to balance and fulfillment, where science, nature, and the cosmos harmonize for optimal well-being. Feel free to connect; let's explore this enlightening path together!

Leave a Comment

Don`t copy text!