एबॉर्शन (गर्भपात) होने के बाद प्रेगनेंसी की जांच – क्या प्रेगनेंसी है या नहीं
आज के नए और बदलते हुए युग में मेडिकल science ने बहुत अधिक तरक्की कर ली है और उसी के कारण हमारे पास ऐसी दवाइयां हैं जिनसे हम आसानी से गर्भपात या एबॉर्शन कर सकते हैं या करवा सकते हैं| एबॉर्शन की जरुरत बहुत से लोगों को पड़ती है किसी का कारण कोई मेडिकल समस्या होता है तो किसी का कारण उन्चाही प्रेगनेंसी| वैसे तो गर्भपात बहुत ही सरल प्रक्रिया है लेकिन वह अपने साथ कई मुश्किलें भी लेकर आता है और उनमें से एक है की एबॉर्शन होने के बाद मन में ये दुविधा रहना की गर्भपात सफल हुआ है या नहीं |
कैसे पता करे की एबॉर्शन सफल हुआ है और आप प्रेग्नेंट नहीं है
अक्सर गर्भपात या एबॉर्शन होने के बाद यह पाया जाता है कि कुछ महिलाओं को फिर भी ऐसा लगता है कि क्या उनका एबॉर्शन सफल हुआ है या नहीं और क्या एबॉर्शन के बाद भी प्रेगनेंसी के कोई चांस हो सकते हैं या नहीं| गर्भपात की सफलता का पता लगाने का सबसे बढ़िया तरीका है कि आप एक बार प्रेगनेंसी टेस्ट कर ले, खासकर जब आपने गर्भपात करने के लिए एमटीपी किट यह गर्भपात की गोली का इस्तेमाल किया है| तो अब यह जानना जरूरी हो जाता है एबॉर्शन के बाद प्रेगनेंसी टेस्ट या प्रेगनेंसी की जांच कितने दिनों या हफ्तों के बाद करनी चाहिए|
pregnancy test after abortion in Hindi | अबॉर्शन के बाद प्रेगनेंसी टेस्ट कब करें
डॉक्टरों के अनुसार यदि आपको एबॉर्शन के बाद प्रेगनेंसी टेस्ट का रिजल्ट सही चाहिए तो आपको गर्भपात होने के चार हफ्तों यानी 1 महीने के बाद प्रेगनेंसी टेस्ट करके यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि आपका एबॉर्शन सफल हुआ है| इससे यह भी सुनिश्चित हो जाएगा कि आपका शरीर मी रिकवरी करनी शुरू कर दी है| 4 हफ्तों के बाद ही टेस्ट करना चाहिए ऐसे अधिकतर डॉक्टर कहते हैं| गर्भपात के बाद में प्रेगनेंसी का पता लगाने का टेस्ट के बारे में अधिक जानकारी आप अपने डॉक्टर से पा सकती हैं|
गर्भपात के बाद प्रेगनेंसी टेस्ट पॉजिटिव आना
कभी ऐसा होता है कि जब आप एबॉर्शन होने के बाद प्रेगनेंसी की जांच के लिए टेस्ट करते हैं तो उसका परिणाम पॉजिटिव आ सकता है| अधिकतर मामलों में यह पाया जाता है कि ऐसा परिणाम सही नहीं होता इसलिए ऐसे परिणाम को false positive कहा जाता है| ऐसा तब होता है जब आप प्रेगनेंसी के लिए टेस्ट 4 हफ्तों से पहले कर लेते हैं| इसलिए सही परिणाम को जानने के लिए आपको 4 हफ्तों के बाद ही टेस्ट करना चाहिए|
एबॉर्शन के बाद टेस्ट करने के लिए डिजिटल किट का इस्तेमाल ना करें
यदि आप एबॉर्शन यानी गर्भपात के बाद प्रेगनेंसी का पता लगाने के लिए टेस्ट करना चाहते हैं तो डॉक्टर आपको यही सलाह देंगे कि आप इसके लिए डिजिटल प्रेगनेंसी टेस्ट किट का इस्तेमाल ना करें| क्योंकि यह किट बहुत सेंसिटिव होती है और आपके शरीर में प्रेगनेंसी की हार्मोन की हल्की सी मात्रा को भी पहचान कर रिजल्ट पॉजिटिव दे सकती है जो कि सही नहीं होगा| आपको प्रेगनेंसी का पता लगाने के लिए नॉरमल किट का इस्तेमाल करना चाहिए वह भी 4 हफ्तों के बाद| यदि आप डिजिटल पिक का इस्तेमाल करेंगे तो वह 8 हफ्तों तक आपको रिजल्ट false positive देगी जो कि वास्तव में सही नहीं होगा|
गर्भपात के बाद प्रेगनेंसी टेस्ट के प्रकार
अबॉर्शन के बाद प्रेगनेंसी टेस्ट नेगेटिव होना | negative pregnancy test after abortion in Hindi
यदि आपको एबॉर्शन या गर्भपात होने के बाद कोई परेशानी नहीं होती और प्रेगनेंसी टेस्ट का रिजल्ट नेगेटिव आता है तो आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है| बस अपने डॉक्टर की बताई की दवाई लेते रहना है ताकि आपके शरीर की रिकवरी जल्द से जल्द हो|
यदि गर्भपात के बाद प्रेगनेंसी टेस्ट पॉजिटिव आए तो क्या करे
यदि आपका 4 हफ्ते के बाद किया गया प्रेगनेंसी टेस्ट पॉजिटिव आता है लेकिन आपको प्रेगनेंसी के कोई लक्षण महसूस नहीं हो रहे तो आपको एक हफ्ते बाद फिर से प्रेगनेंसी का टेस्ट करना चाहिए ताकि यह सुनिश्चित हो सके की प्रेगनेंसी है या आपका गर्भपात सफल हुआ है|
क्या एबॉर्शन के तुरंत बाद प्रेग्नेंट हो सकते हैं
जी हां, आप एबॉर्शन के तुरंत बाद प्रेग्नेंट हो सकते हैं इसलिए संबंध बनाते समय गर्भनिरोधक उपायों का इस्तेमाल कीजिए ताकि प्रेगनेंसी का खतरा ना हो|
तो यह था गर्भपात यानी एबॉर्शन के बाद प्रेगनेंसी टेस्ट कब और कैसे करना चाहिए के बारे में जानकारी| अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क करें और डॉक्टर के निर्देशानुसार ही कदम उठाएं|
Sir meri gf pregnant ho gai thi ,jise ham garbhpat ka tablet diye the,lekin period nahi aaya.iska karan sir please bataeye.