नाक की टेढ़ी मुड़ी हुई हड्डी होना और सीधा करने के उपाय सर्जरी ऑपरेशन

नाक की हड्डी का टेढ़ा होना को इंग्लिश में क्या बोलते हैं?

नाक की हड्डी टेढ़ा होना को इंग्लिश में crooked nose कहते हैं वैसे आम बोल चाल में इसे bend या bent nose bone भी बोल दिया जाता है| नाक टेढ़ा होना या nose की हड्डी का टेढ़ापन को मेडिकल भाषा में deviated septum भी कहा जाता है जिसका अर्थ होता है नाक की बीच वाली हड्डी का टेढ़ा हो जाना|

naak ki haddi sidha karne ka ilaj

क्या होता है नाक की हड्डी का टेढ़ा होना या टेढ़ापन | नाक का मुड जाना क्या है और कैसे ठीक करे? | what is cropped nose in Hindi

आज का विषय उन लोगों के लिए हैं जो अपने नाक की हड्डी के टेढ़ा होने से परेशान हैं| नाक की हड्डी के कई नुक्सान हो सकते हैं साथ ही यदि हड्डी में टेढ़ापन हो तो यह आदमी या महिला के चेहरे को कुरूप बना सकती है| चेहरे पर नाक मुड़ी हुई या टेढ़ी होने से व्यक्ति हीन भावना का शिकार हो सकता है| नाक की हड्डी टेढ़ी होना या नाक की शेप सीधा न हो कर राईट या लेफ्ट की और मुड़ी हुई होना की समस्या बहुत से लोगों को होती है और ऐसे लोग नाक का टेढ़ापन सीधा करने के तरीके उपाय, एक्सरसाइज या ऑपरेशन के बारे में जानने में उत्सुक रहते हैं|

जैसा की हमने पहले बताया की नाक के टेढ़ेपन को crooked nose कहते हैं जिसमें आपके नाक के बीच में पायी जाने वाली हड्डी सीधी न होकर कुछ या बहुत अधिक मुड़ी हुई होती है| नाक की हड्डी यदि आपको कोई नुकसान नहीं कर रही और आपको उससे कोई परेशानी नहीं है तो आप नार्मल लाइफ जी सकते हैं लेकिन यदि आपको इस वजह से शर्मिंदगी या कोई परेशानी जैसे सांस लेने में दिक्कत या फिर नाक में दर्द आदि हो तो आप डॉक्टर से इलाक या सर्जरी करवाकर भी नाक को सीधा कर सकते हैं| इसके अलावा इन्टरनेट पर आपको टेढ़ी नाक की हड्डी सीधी कैसे करे के लिए एक्सरसाइज भी बताई जाती हैं तो क्या वास्तव में नाक सीधा करने के लिए एक्सरसाइज होती है या नहीं की जानकारी और नाक का टेढ़ापन कैसे दूर करने के बारे में आपको हम जानकारी देने का प्रयास कर रही है|

सबसे पहले नाक सीधा करने के उपाय और तरीके जाने से पहले ये जान लिया जाए की नाक टेढ़ा होने के कारण क्या है nose के टेढ़ा होने के लक्षण क्या हो सकते हैं|

नाक की हड्डी टेढ़ा होने के कारण और क्यों मुड जाता है नाक जिससे टेढ़ापन होता है?| bent nose reasons

नाक की हड्डी को सीधा करने वाले तरीके या उपाय जाने से पहले आपका यह जानना जरुरी है की नाक टेढ़ा होने के कारण क्या होते हैं

आमतौर पर नाक का टेढ़ापन होने के दो कारण होते हैं

नाक टेढ़ा होने का पहला कारण

नाक का बाई या दाई तरफ मुड जाने के इस कारण की जड़ होती है आपके नाक में पायी जाने वाली हड्डी, कार्टिलेज या tissue से सम्बंधित कोई समस्या होना जिससे नाक का स्वरूप बदल जाता है| इस समस्या के कई कारण हो सकते हैं जैसे

जन्म से नाक में टेढ़ापन होना (जन्मजात त्रुटी)

नाक में चोट लग जाना

किसी कारण नाक की हड्डी टूट जाना

नाक का पहले कोई ऑपरेशन हुआ हो

नाक में होने वाले इन्फेक्शन से भी नाक टेढ़ा हो सकता है

नाक में मांस का बढ़ना या नाक की गाँठ होना या tumor होना

इन कारणों से आपका नाक C या S या किसी दूसरी आकृति का बन सकता है|

नाक टेढ़ा होने का दूसरा कारण

नाक मुड़ने का दूसरा कारण होता है नाक के बीचों बीच पायी जाने वाली हड्डी का किसी इन्फेक्शन या चोट के कारण टेढ़ा हो जाना या फिर जन्मजात ही टेढ़ा होना जिसे deviated septum के नाम से भी जाना जाता है और जिससे नाक की शेप टेढ़ी या मुड़ी हुई हो जाती है| deviated septum की समस्या होने से आपको नाक की मुड़ी हुई हड्डी के निम्न लक्षण होने की सम्भावना रहती है

नाक से खून बहना या बार बार नकसीर फूटना

सांस लेते समय नाक से अधिक आवाज आना

किसी एक तरफ सोने में परेशानी होना

नाक सीधा करने का इलाज उपाय या तरीका इस बात पर निर्भर करता है की नाक की हड्डी का टेढ़ा होने के पीछे क्या कारण है यदि कारण पता हो तो हड्डी सीधा करने में परेशानी नहीं आती| इसलिए आप डॉक्टर से जांच करवाकर सही कारण और इलाज के बारे में जानकारी ले सकते हैं|

नाक की हड्डी टेढ़ा होने के लक्षण | symptoms of crooked nose

नाक की हड्डी टेढ़ा होना या मुड़ी हुई होने पर आपको निम्न लक्षण महसूस हो सकते हैं

सांस लेने में दिक्कत होना

नाक बिना किसी कारण के बंद रहना

नाक का एक और अधिक बंद रहना

बार बार साइनस इन्फेक्शन होना

नाक से खून बहना

नींद न आने की समस्या

सिर में दर्द होना

बार बार गला ख़राब होना या नाक से पानी बहना

क्या एक्सरसाइज नाक की हड्डी सीधा करने का इलाज हो सकती है?

नाक सीधा करने की एक्सरसाइज आपको कई लोग करने की सलाह देते हैं या फिर नाक सीधा करने के यंत्र इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं लेकिन डॉक्टर्स की माने तो आपका नाक हड्डी और कार्टिलेज का बना होता है जो की केवल एक्सरसाइज से सीधा नहीं हो सकता| कुछ लोगों के लिए कुछ एक्सरसाइजेज फायदेमंद हो सकती हैं जिनकी problem कम हो लेकिन problem बड़ी है तो नाक सीधी करने की एक्सरसाइज काम नहीं करेगी|

नाक सीधा करने का इलाज कैसे होता है | नाक की हड्डी का टेढ़ापन सही करने का इलाज डॉक्टर कैसे करता है?

बिना ऑपरेशन या सर्जरी के नाक की हड्डी का इलाज करवाने के लिए आप डॉक्टर से सलाह और मेडिकल उपाय और तरीके की जानकारी ले सकते हैं जो की कारण के आधार पर आपको नाक सीधा करने का इलाज देगा| डॉक्टर इंजेक्शन द्वारा आपको ऐसा इलाज दे सकता है जिससे आपके नाक का टेढ़ापन दूर हो सके जैसे की सॉफ्ट tissue fillers जो की कई प्रकार के हो सकते हैं जैसे

सिलिकॉन

hyaluronic acid

calcium hydroxylapatite (CaHA) gel

यदि आपका नाक की हड्डी का टेढ़ापन बहुत कम है तो आप tissue fillers से इलाज करवाकर नाक सीधा करवा सकते हैं लेकिन इनके साइड effects बहुत होते हैं जिनके बारे में डॉक्टर से पहले ही पूरी जानकारी ले लें|

नाक की हड्डी सीधा करने का ऑपरेशन या सर्जरी क्या है?

जिन लोगों के नाक में बहुत अधिक टेढ़ापन होता है और उन्हें इसके कारण कई प्रकार की परेशानियां होती है और जब दुसरे नाक को सीधा करने के उपाय तरीके या एक्सरसाइज काम नहीं करती तब डॉक्टर आपके नाक को सोधा करने की सर्जरी या ऑपरेशन करवाने की भी सलाह दे सकता है| नाक की टेढ़ी हड्डी सीधा करने के लिए निम्न ऑपरेशन किये जा सकते हैं|

Rhinoplasty

rhinoplasty दो प्रकार की हो सकती है cosmetic rhinoplasty और functional rhinoplasty.

Cosmetic rhinoplasty का उद्देश्य यह होता है की आपके चेहरे की सुन्दरता बढाने के लिए आपके मुड़े हुए या टेढ़ी नाक को सही आकर में लाना|

जबकि functional rhinoplasty. तब की जाती है जब आपको नाक की हड्डी से नुकसान या परेशानी होती है जैसे सांस लेने में परेशानी|

इस प्रकार का नाक की हड्डी को सीधा करवाने का ऑपरेशन से आप अपनी नाक का टेढ़ापन ठीक करवा सकते हैं| इसमें कितना खर्चा होगा यह आपके कारण की जांच करके डॉक्टर ही आपको जानकारी देगा|

Septoplasty

इस प्रकार की सर्जरी नाक की बीच में पायी जाने वाली हड्डी के कारण नाक का टेढ़ापन दूर करने के लिए की जाती है| इस सर्जरी से आपका नाक तो सीधा होगा ही साथ ही यदि आपके नाक में मांस या हड्डी बढ़ने या टेढ़ा होने के कारण कोई रूकावट है तो वो भी सही हो जाएगी|

नाक की हड्डी टेढ़ा होने से बचाव के तरीके क्या हैं?

देखिये यदि आपकी नाक जन्म से ही टेढ़ी है तो उसका इलाज सर्जरी ही है लेकिन आप नाक की सुरक्षा करके चोट के कारण नाक की हड्डी टूटना की problem से बच सकते हैं और इसी तरह आप इन्फेक्शन होने पर डॉक्टर से इलाज लेकर संक्रमन के कारण नाक टेढ़ा होना से बचाव कर सकते हैं| खेलते समय या ड्राइविंग करते समय सुरक्षा पर ध्यान दें और जरुरी गैजेट्स जैसे हेलमेट और सीट बेल्ट आदि का प्रयोग करें ताकि आपको नाक या शरीर पर चोट न लग सके|

आज आपने अच्छे से जान लिया है की नाक टेढ़ा होना या नाक की हड्डी में टेढ़ापन होने का कारण, लक्षण और सीधा करने का इलाज के उपाय और तरीके क्या क्या है| सही इलाज, ऑपरेशन या इलाज के खर्चे के बारे में डॉक्टर आपको जांच के बाद ही बता सकता है की नाक सीधा करवाने में कितना खर्चा होता है|

लोगों की इतनी help की लेकिन हमारी नयी वेबसाइट like नहीं की अभी तक 😥

Leave a Comment

Don`t copy text!