mtp kit कैसे use करें, लेने का तरीका – एमटीपी किट के नुकसान क्या होते हैं?

MTP Kit use and side effects in hindi

हेलो दोस्तो आज हम जानेंगे कैसे एमटीपी किट से यूज किया जाता है और इसके फायदे या नुकसान क्या हो सकते हैं यानी साइड इफैक्ट्स के बारे में जानकारी जैसे कि आप जानते हैं mtp kit  का इस्तेमाल प्रेगनेंसी गिराने के लिए यानि गर्भपात करवाने के लिए किया जाता है और इसके उपयोग से आप अनचाही प्रेगनेंसी को रोक सकते हैं लेकिन एक निश्चित अवधि तक| कुल मिलाकर mtp kit  का इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर से इसके बारे में पूरी जानकारी ले ले| तो आइए जानते हैं इसके नुकसान और इस्तेमाल की विधि के बारे में विस्तारपूर्वक और  हम आपको एमटीपी किट की खुराक के बारे में भी बताएंगे

mtp kit ke nuksan

एमटीपी किट का इस्तेमाल क्यों किया जाता है?

एमटीपी किट का इस्तेमाल प्रेगनेंसी गिराने के लिए किया जाता है

एमटीपी किट में क्या पाया जाता है?

एमटीपी किट में Mifepristone और Misoprostol नामक दो घटक पाए जाते हैं|

एमटीपी किट कैसे काम करती है?

mtp kit मैं 5 गोलियां पाई जाती है जिसमें एक गोली मीफेप्रिस्टोन की होती है और 4 गोलियां मिसोप्रोस्टॉल

की होती हैं| इन गोलियों को सही प्रकार से लेने पर प्रेगनेंसी को आसानी से खत्म किया जा सकता है अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क करें|

एमटीपी किट का इस्तेमाल कब तक कर सकते हैं?

एमटीपी किट का इस्तेमाल आप 63 दिन की गर्भावस्था को खत्म करने के लिए कर सकते हैं यदि आप की प्रेगनेंसी इससे अधिक है तब आपको डॉक्टर की सलाह लेनी होगी|

MTP Kit use method in hindi – एमटीपी किट को उपयोग करने की विधि या तरीका | कैसे इस्तेमाल करते हैं mtp kit?

सबसे पहले डॉक्टर आपकी प्रेगनेंसी का पता लगाता है और यदि प्रेगनेंसी है तो आपको सबसे पहले एक गोली मिफेप्रिस्टोन दी जाती है| इसके बाद आपको मिसोप्रोस्टोल 4 गोलियां दी जाती है जो की डॉक्टर आपको पहली गोली के 48 घंटे बाद लेने की सलाह देता है|

यदि आपको पेट दर्द हे तो डॉक्टर आपको दर्द निवारक गोली देगा|

गोलिया लेने के बाद आपको 3 से 4 घंटे बाद तेज मरोड़ के साथ ब्लीडिंग शुरू हो जाएगी और आपका गर्भपात हो जाएगा|

MTP Kit side effects in hindi – एमटीपी किट के नुकसान क्या हो सकते हैं

एमटीपी किट इस्तेमाल करने से आपको कई प्रकार के नुकसान हो सकते हैं यदि आपको एमटीपी किट लेने के बाद निम्न साइड इफेक्ट दिखाई देते हैं तो तुरंत अपने डॉक्टर से मिलिए

हद से ज्यादा ब्लीडिंग होना

तेज उल्टियां होना

चक्कर आना

पेट दर्द और दस्त होना

दिल की धड़कन तेज हो जाना

पसीना अधिक आना

बहुत अधिक कमजोरी होना

गर्भपात के बाद इनफेक्शन की समस्या होना

सिर दर्द रहना

जरूरत से ज्यादा थकान होना

बदहजमी या भूख में कमी होना

इसके अलावा आपको एमटीपी किट से नुकसान हो सकता है जब आपकी कोई दूसरी दवाई चल रही हो इसलिए डॉक्टर से पूछ कर ही एमटीपी किट का सेवन करें अन्यथा कई प्रकार के साइड इफेक्ट देखने को मिल सकते हैं जिसे जान जाने का खतरा भी हो सकता है|

एमटीपी किट का इस्तेमाल कब नहीं करना चाहिए ?

कुछ परिस्थितियों में आपको एमटीपी कित का इस्तेमाल करने से परहेज करना होता है जैसे

यदि प्रेगनेंसी 63 दिन से अधिक की हो तो एमटीपी किट का इस्तेमाल ना करें|

यदि आप की उम्र 35 वर्ष से अधिक हो|

यदि आपको किडनी का रोग या एनीमिया की शिकायत हो|

यदि आपको एमटीपी किट के घटकों से एलर्जी हो|

यदि आप स्तनपान करवा रहे हो तो इस गोली का इस्तेमाल ना करें|

यदि आप की दूसरी दवाई चल रही हो तो बिना डॉक्टर की सलाह के एमटीपी कित का यूज करने से परहेज रखना चाहिए|

mtp kit के इस्तेमाल से जुड़े कुछ प्रश्न

क्या एमटीपी किट का इस्तेमाल स्तनपान के दौरान कर सकते हैं?

यदि आपको इस किट का इस्तेमाल तब करना है जब आप स्तनपान करवा रही हो तो बिना डॉक्टर की सलाह के एमटीपी किट का इस्तेमाल ना करें|

एमटीपी किट को खाली पेट ले सकते हैं?

यदि आपका डॉक्टर आपको सलाह देता है तो आप इसे खाली पेट भी ले सकते हैं|

एमटीपी kit लेने के बाद ड्राइविंग कर सकते हैं?

जी नहीं, यदि आप इस किट का इस्तेमाल करते हैं तो आपको चक्कर आने की समस्या हो सकती है इसके अलावा आपका ब्लड प्रेशर भी गिर सकता है इस स्थिति में वाहन चलाना सुरक्षित नहीं होता| इसलिए आपको एमटीपी किट लेने के बाद पर्याप्त आराम करने की सलाह दी जाती है|

क्या एमटीपी किट लेने की लत पड़ सकती है?

जी नहीं गोलियों की लत आपको नहीं पढ़ सकती|

एमटीपी कित द्वारा एबॉर्शन कितना सक्सेसफुल है?

एमटीपी किट द्वारा गर्भपात करवाना लगभग 98% प्रभावी माना जाता है जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर की सलाह लीजिए|

तो बहनों और भाइयों आज आपने जाना की एमटीपी किट का इस्तेमाल कैसे किया जाता है  और दूसरे कुछ प्रश्नों के बारे में जानकारी| हम आपको इतना ही कहेंगे की किट का इस्तेमाल करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले जिससे आपको किसी भी प्रकार का नुकसान ना हो|

लोगों की इतनी help की लेकिन हमारी नयी वेबसाइट like नहीं की अभी तक 😥

Leave a Comment

Don`t copy text!