प्रेगनेंसी टेस्ट में एक लाइन बहुत हल्की है क्या में प्रेग्नेंट हूँ? – faint test line on pregnancy test in Hindi

12

कभी कभी घर पर kit द्वारा किये गए प्रेगनेंसी टेस्ट में दोनों रेखा गुलाबी नहीं आती आमतौर पर एक रेखा हल्की आती है और ऐसा होने पर आप कंफ्यूज हो जाते हैं की क्या ये प्रेगनेंसी है या नहीं| टेस्ट में faint line दो मुख्य कारणों से हो सकती है पहला की आपने प्रेगनेंसी टेस्ट समय से पहले किया है और दूसरा की आपके शरीर में HCG (human chorionic gonadotropin) पर्याप्त मात्र में नहीं है| इस हॉर्मोन के शरीर में होने से ही प्रेगनेंसी रिजल्ट पॉजिटिव आता है और यदि ये आपके शरीर में नहीं है तो रिजल्ट नेगेटिव आएगा|

pregnancy one line

घरेलु प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे काम करता है | How Home Pregnancy Tests Work

आजकल बाजार में प्रेगनेंसी जांच के लिए kits मौजूद हैं जिन्हें इस्तेमाल करके आप कुछ ही मिनट्स में घर में ही प्रेगनेंसी टेस्ट कर सकती है|

loading...

इन kits को इस्तेमाल करने से पहले ये जानना जरुरी है की सही रिजल्ट पाने के लिए सुबह का पहला पेशाब ही उत्तम होता है| ये kits आपके शरीर में HCG (human chorionic gonadotropin) के लेवल की आंच करती हैं| ये हॉर्मोन गर्भधारण होने 6 से 12 दिनों में बनना शुरू हो जाता है| इसलिए यदि आपके टेस्ट में एक line हलकी गुलाबी है तो आप कुछ दिन रुक कर दोबारा टेस्ट करके प्रेगनेंसी check कर सकते हैं|

यहाँ हमारी टीम की आपको यही सलाह है की आप पीरियड बंद होने का इंतज़ार करिए और mc miss होने के कुछ दिन बाद टेस्ट करें ताकि आपको सही रिजल्ट मिल पाए| आपको पीरियड मिस होने के बाद कम से कम एक हफ्ते में प्रेगनेंसी टेस्ट करना चाहिए क्योंकि इस समय आपके शरीर में hCG होरमोन की मात्र सबसे अधिक होती है इससे आपको टेस्ट में एक दम सही परिणाम मिलेगा|

See also  mtp kit कैसे use करें, लेने का तरीका – एमटीपी किट के नुकसान क्या होते हैं?

Faint Line on Pregnancy Test तो क्या सोचें?

दोस्तों, हमारे पास कमेंट आते हैं जिसमें प्रेमी जोड़ा टेस्ट देखकर सुसाइड जैसे पाप को करने की बात करते हैं| यदि आपका टेस्ट पॉजिटिव है फिर भी डॉक्टर से जरुरी जांच करवाएं और यदि आपको प्रेगनेंसी नहीं चाहिए तो इसके बार में भी डॉक्टर से जरुरी सलाह लें लेकिन बिना सोचे समझे और पता किये सुसाइड जैसे पाप के बारे में सोचना बहुत गलत बात है|

वैसे घर पर किये गए टेस्ट में २ लाइन्स आ रही हैं तो इसका अर्थ होगा की प्रेगनेंसी के चांसेस काफी जयादा है| पहली line ये बताती है की टेस्ट kit काम कर रही है और दूसरी गुलाबी रेखा प्रेगनेंसी होने का संकेत देती है|

बहुत ही अधिक हलकी line होने पर क्या करें

यदि टेस्ट में एक line बहुत मुश्किल से दिख रही है तो इसका सीधा सा अर्थ है की आपने प्रेगनेंसी जांच समय से बहुत पहले की है और इस समय आपके शरीर में पर्याप्त मात्र में hCG नहीं है जो की जांच में दिखाई दे सके| आपको पीरियड मिस होने के कुछ दिन बाद फिर से टेस्ट करना चाहिए| यदि फिर भी line हलकी है और आपका पीरियड मिस हुआ है तो आपको अपने डॉक्टर की सलाह लेनी होगी ताकि पीरियड मिस होने के सही कारण का पता चल सके|

यदि दो line आती हैं टेस्ट में और एक हलकी है तो इसका अर्थ होगा आप pregnant हैं और यदि अभी भी आपके दिल में कुछ confusion है तो अपने डॉक्टर की सलाह लीये और जरुरी टेस्ट करवाइए|  यदि आपको प्रेगनेंसी चाहिए तो आपको इसके बाद अपने डॉक्टर की सलाह के अनुसार जरुरी विटामिन्स, अच्छी डाइट और हलकी फुलकी एक्सरसाइज शुरू कर देनी चाहिए ताकि आप और आपका बच्चा स्वस्थ रहे|

loading...

12 COMMENTS

  1. Hi sir my name is monali
    Sir mera periods 7feb ko huva tha. Uske baad aabhi take mera period nahi aaya hai ..muje aabhi bacha nahi cahiya ku ki mari 1 small doter hai job aabhi sirf 1 year ki hai to aap bataiye mai kya karu.please help me sir

    • pehle pregnancy test karein aur negative aaye to koi baat nahi aur positive aaye to aap doctor ke paas jaakar Mifepristone aur Misoprostol pill le sakti hain jisse abortion ho jayega lekin sirf ise doctor ki salah aur dekh rekh mein lein