Himalaya Himcolin Gel Benefits side effects review in Hindi – himcolin gel kaise use kare jaaniye hindi me

Himcolin Gel Benefits side effects  details in Hindi – हिमकोलिन जो की आयुर्वेदिक दवा बनाने वाली कंपनी himalaya का एक उम्दा उत्पाद है इसीलिए लोग इस जेल को himalaya himcolin gel के नाम से जानते हैं| आप सभी जो यहाँ हिम्कोलिन क्रीम के बारे में पढने आये हैं उन सबको भली भांति से यह पता है की आज लाखों पुरुष अपनी यौन कमजोरी के कारण न तो खुद संतुष्ट हो पाते हैं न ही अपनी पत्नी या गर्लफ्रेंड को संतुष्ट कर पाते हैं| ऐसा मुख्यतया दो कारणों से होता है या तो पुरुष का लिंग कमजोर हो यानि लिंग के तनाव में कमी हो या तनाव बिलकुल ही ना आता हो जिसे स्तम्भन दोष  कहा जाता है| दूसरा कारण ये है की पुरुष सभोग के समय बहुत जल्दी सखलित हो जाता है यानि पुरुष का वीर्य कुछ ही सेकंड्स या मिनट्स में गिर जाता है जिसे आम भाषा में शीघ्रपतन कहा जाता है| हिमालय हिम्कोलिन gel या क्रीम आपके लिंग की इन दोनों समस्याओं को ख़तम करने में आपकी मदद कर सकती है और यही कारण है की आज हिमालय हिम्कोलिन पुरुषों में इतनी प्रचलित हो गयी है|

ed shighrapatan dawa

आज इस लेख में हम हिमालय हिमकोलिन जेल के फायदे और नुकसान के बारे में जानेंगे साथ ही जानेगे की इस gel का कम्पोजीशन क्या है मतलब इस gel में कौनसे घटक यानि ingredients पाए जाते हैं जिनसे हिम्कोलिन पुरुषों के लिंग का ढीलापन, वीर्य झड़ने के समय का कम होना और दूसरी कई यौन समस्याओं को दूर करने में इतनी असरदार मानी जाती है| तो जानते हैं हिमकोलिन के benefits और side effects और how to use himcolin in Hindi के बारे में विस्तार में|

हिमकोलिन जेल के फायदे | Himalaya Himcolin gel Benefits in Hindi | लाभ और अच्छे परिणाम

himalaya हिमकोलिन के फायदे लिंग की सेहत के लिए बहुत से होते हैं और हिमकोलिन के ये फायदे उसमें पाए जाने वाले घटकों या ingredients से मिलते हैं| पहले हम इस gel के फायदे जानेंगे फिर एक एक करके इसमें पाए जाने  वाले himcolin ingredients और उनके फायदे जानेंगे|

हिमकोलिन gel का पहले फायदा ये है की इस gel को लगाने के बाद आपके लिंग में और उसकी नसों में उत्तेजना आती है और आपका लिंग आपके दिमाग को कामोत्तेजन के सिग्नल आपके दिमाग को बेझता है जिससे आपकी सम्भोग के प्रति रूचि बढ़ जाती है और आप bed पर लम्बे समय तक बने रहते हैं|

हिमकोलिन benefits एक यह भी है की कई पुरुषों की वीर्य जल्दी गिरना या झड़ना यानी शीघ्रपतन की शिकायत होती है हिमकोलिन gel आपके सम्भोग के समय को बढाने में मदद करती है और आपकी शीघ्रपतन की समस्या ख़तम हो जाती है जिससे आप लम्बे समय सम्भोग सुख प्राप्त कर सकते हैं और अपने साथी को अच्छे से संतुष्ट कर सकते हैं|

हिमकोलिन में पायी जाने वाली जड़ी बूटियों के कामोतेजक, मर्दाना शक्ति और काम शक्ति बढाने वाले गुण आपके लिंग में खून के बहाव को तेज करके आपके लिंग को जल्दी खड़ा करते हैं और उससे सम्भोग करने के लिए प्रयाप्त मजबूती, ताकत और शक्ति प्रदान करने में मदद करते हैं| इससे आपकी स्तम्भन दोष यानि ED की समस्या दूर हो जाती है|

हिमकोलिन gel का सबसे बड़ा फायदा ये है की यह एक आयुर्वेदिक लिंग वर्धक दवा है जिसका को नुकसान नहीं होता|

हिमकोलिन gel के प्रयोग से आप में सकारात्मक फीलिंग आएगी जिससे मानसिक तनाव कम होगा खास कर उन लोगों का जो लोग लिंग की ताकत में कमी या लिंग खड़ा न होने के कारण सम्भोग करने से डरते हैं|

आइये अब जानते हैं की himalaya himcolin gel के घटकों यानि उसमें पाए जाने वाले प्राकर्तिक पदार्थों जैसे जड़ी बूटी और तेल के फायदे क्या हैं|

Himalaya himcolin Gel Ingredients (Composition) in Hindi

himalaya हिमकोलिन में पाए जाने वाले घटक और उनके फायदे निम्न हैं|

jyotishmati और लताकस्तूरी

ज्योतिष्मती के गुण लिंग की नसों को शिथिल करने में मदद करती हैं जिससे खून का प्रवाह भीना किसी बाधा के लिंग में प्रवेश करके आपको लिंग को सख्त और कठोर बना देता है|

इसीप्रकार लताकस्तुरी आपके लिंग की कई सारी समस्येओं को दूर करने में प्रभावी हर्ब मानी जाती है जो की आपके लिंग की शिथिलता को दूर कर उसे बलशाली बनाने में मदद करती है| इसके अलावा इसके कामोदिप्क गुण आपकी सम्भोग में आई अरुचि को कम करके आपके शरीर में काम शक्ति की बढ़ोतरी करने में मदद करते हैं|

बादाम

बादाम मर्दाना शक्ति बढ़ने की एक रामबाण दवाई होती है ऐसा यह आपके शेरीर में टेस्टोस्टेरोन हॉर्मोन के लेवल को बढाकर करती है जिसके फलसवरूप आपका लिंग लम्बा और सख्त बनता है, आपका सम्भोग में स्टैमिना और शारीरिक ताकत में बढ़ोतरी होती है| बादाम धत रोग की समस्या और शीघ्रपतन को भी कम करता है| बादाम से शरीर में अच्छा कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है और बुरा कम होता है जो की लिंग को स्वस्थ रखने में बहुत ही जरुरी होता है|

जयफल औ जावित्री

जयफल और जावित्री दोनों ही उच्च कोटि के वाजीकारक यानि aphrodisiac पदार्थ माने जाते हैं जो की पुरुष की काम शक्ति, मर्दाना ताकत, स्टैमिना, नपुंसकता, नामर्दी, वीर्य का समय से पहले निकलना अर्थात शीघ्रपतन, संतान प्राप्ति में दिक्कत और शुक्राणुओं की कमी को दूर करने में मदद करते हैं|

निर्गुन्डी

निर्गुणी पुरुष के लिए कई प्रकार से उपयोगी होती है पहले तो यह पुरुष के हॉर्मोन को लेवल में लाकर उनकी खोई हुई मर्दाना शक्ति वापस लाने में मदद करती है| दूसरा यह पुरुष के प्रजनन तंत्र के लिए एक टॉनिक का काम करती है जिससे पुरुष कई प्रकार के यौन रोगों से बचा रहता है यदि कोई यौन रोग पहले से है तो उसकी recovery तेजी से होती है| यह आपके बुरे कोलेस्ट्रॉल को घटाकर आपके शरीर और लिंग में खून के प्रवाह को बेहतर बनाने में मदद करती है जिससे आप दिल और लिंग सम्बन्धी बीमारी से बचे रहते हैं|

लौंग

लौंग में वाजीकारक, टेस्टोस्टेरोन हॉर्मोन बढ़ने वाले, काम शक्ति बढ़ने वाले और एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं जो पुरुष को शारीरिक और यौन रूप से लम्बे समय तक स्वस्थ रखने में मदद करते हैं|

इसके अलावा हिमालय हिमकोलिन gel में अश्वगंधा, शतावरी, पीपल, तेजपत्ता और अकरकरा जैसी पुरुष के लैंगिक स्वास्थ्य के लिए उपयोगी जड़ी बूटियाँ भी पायी जाती हैं| जो की आपके लिंग को दमदार बनानें में, आपका मर्दाना स्टैमिना बढ़ने में, शारीरिक कमजोरी दूर करने में, वीर्य और शुक्राणुओं की मात्रा को बढाने में विशेष भूमिकर निभाती हैं|

हिमालया हिमकोलिन जेल को लगाने की विधि | How to use apply Himcolin Gel in Hindi | हिमकोलिन को लिंग पर कैसे इस्तेमाल करें

कब इस्तेमाल करनी है हिम्कोलिंग gel? का उत्तर एक दम सरल है – सम्भोग से आधा घंटा पहले हिमकोलिन का use करना उत्तम माना जाता है|

हिमकोलिन जेल को use करने का तरीका या विधि सरल है| बस आपको पर्याप्त मात्र में हिमकोलिन की मात्रा अपने हाथ पर लगानी है (जिस हाथ से आप जयादातर काम करते हैं)| फिर जेल को हलके हाथों से लिंग पर लगाकर कुछ मिनट्स तक मालिश करनी है| मालिश से खून का संचरण बेहतर बनेगा और हिमकोलिन gel में पायी जाने वाली जड़ी बूटियों के असर से आपका लिंग तनाव की स्थिथि में आने लगेगा जिससे आपको सख्त और मजबूत लिंग कुछ ही मिनट्स में मिल जायेगा| ध्यान रखें की मालिश इतनी भी न करें की वीर्य झड जाए| और हिमकोलिन का इस्तेमाल करते समय अपने आप को समस्या बनाये रखें यानि यह न सोच्यें की हिमकोलिन असर करेगी या नहीं| ऐसा सोचने से आप stress में आयेंगे और आपको हिमकोलिन से पूरा फायदा नहीं मिल पायेगा| इसलिए बेहतर यही होगा की कुछ देर ध्यान करके पॉजिटिव mind के साथ इस gel का इस्तेमाल करें तभी आपको इसके सभी फायदे मिल पाएंगे|

कितने समय या दिनों में himalaya हिमकोलिन जेल से फायदा हो जाता है?| how long does himcolin takes to work or starts showing its results

वैसे कंपनी का दावा है की हिमकोलिन जेल को पहली बार लगाने से ही आपको अपने लिंग के तनाव में फर्क महसूस होगा लेकिन जिन लोगों की स्तम्भन दोष यानि लिंग का ढीलापन और कमजोरी की समस्या बहुत पुरानी हैं उन्हें यह कुछ दिन निअमित प्रयोग में लानी चाहिए| इसके अलावा अपने खान पान और जीवन शैली का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए| इसके अलावा इस gel का इस्तेमाल कम उम्र के लोगों को जल्दी फायदा देती है और बड़ी उम्र के लोगों को थोड़ी देर लगती है| लेकिन जब बात हिमकोलिन के कितने समय में रिजल्ट्स दिखाने की आये तो ये मानकर चलिए की यह gel आपकी स्तिथि के अनुसार रिजल्ट्स दिखने में एक दिन से लेकर २ हफ़्तों का समय ले सकती है|

himalaya हिमकोलिन gel का मूल्य | Himcolin gel price India

हिमकोलिन gel का मूल्य अलग अलग स्थानों पर अलग अलग हो सकता है जैसे कुछ ऑनलाइन बड़ी कंपनियां आपको कुछ डिस्काउंट पर gel दे सकती हैं| यदि मेडिकल स्टोर की बात की जाए तो 30 ग्राम हिमकोलिन gel का price लगभग 140 रूपए के आस पास होगा| कई मेडिकल स्टोर सस्ता या महँगा से सकते हैं इसलिए आप gel की डिब्बी पर मूल्य देखकर ही प्रोडक्ट खरीदें|

हिमकोलिन कब काम नहीं करता

हिमालय हिमकोलिन उन पुरुषों के लिए काम नहीं करता जिनकी हार्मोनल थेरेपी चल रही हो, जिन्हें high blood pressure की समस्या हो, high शुगर की शिकायत हो, depression के शिकार हों, लिंग से सम्बंधित को विकृति हो (जैसे लिंग का टेढ़ापन) आदि के अलावा और बहुत सी शरीर सबंधित रोग हो सकते हैं जिनके कारण हिम्वोलिन का असर पुरुष पर न होने की समस्या हो सकती है|

Himcoling gel से अधिकतम यानि maximum फायदा कब मिलता है ?

लोग एक्सन पूछे हैं की हिम्कोलिन gel से अधिक फायदा न होने पर कोई और सुझाव है| जी हाँ, यदि आपको हिमालय हिमकोलिन जेल का पूरा फायदा लेना है तो इससे लिंग पर लगाने से आधा या एक घंटा पहले आप हिमालय का ही दूसरा उत्पाद हिमालय tentex forte का एक कैप्सूल ले लें| इससे आपके लिंग में गजब का कठोरपन और मजबूत आईगी जिससे आपको सम्भोग में बहुत फायदा होगा|

हिमकोलिन जेल के नुक्सान | Himalaya Himcolin gel side effects in Hindi | हानि और दुष्परिणाम क्या हैं 

हिमालय हिमकोलिन gel के साइड effects की बात करें तो कंपनी यही बोलती है की यह हर्बल प्रोडक्ट है जिसके नुकसान कोई भी नहीं हैं| साथ ही यह प्रोडक्ट शरीर के बाहर इस्तेमाल होता है इसलिए इसके नुक्सान नगण्य हैं| लेकिन कई लोगों को हिमकोलिन से नुक्सान निम्न कारणों से हो सकता है:

यदि पुरुष को हिमकोलिन क्रीम में पाए जाने वाले किसी घटक से एलर्जी हो या फिर पुरुष के लिंग की त्वचा जरुरत से जयादा sensitive हो|

लिंग पर घाव, खुश्की, एलर्जी या त्वचा सम्बन्धी कोई अन्य समस्या हो तो आपको हिमकोलिन gel से नुकसान हो सकता है ऐसे में आपको इस क्रीम का प्रयोग नहीं करना|

आपको अधिक मात्र में हिमकोलिन को अपने लिंग पर नहीं लगाना इससे जलन या की दोसरे लक्षण हो सकते हैं|

तो ये थे , हिमालय हिमकोलिन gel के फायदे नुकसान और how to use in Hindi के बारे में जानकारी| आपको लिंग सबंधित कोई समस्या या कोई और बीमारी या फिर आपकी किसी रोग के लिए दावा चल रही हो तो डॉक्टर की बिना राय के इस क्रीम का इस्तेमाल आपको नहीं करना है| यदि आप सामान्य और शारीरिक रूप से स्वस्थ हैं तो आप इस gel को लगाकर bed पर धमाल आसानी से मचा सकते हैं|

लोगों की इतनी help की लेकिन हमारी नयी वेबसाइट like नहीं की अभी तक 😥

Leave a Comment

Don`t copy text!