Gulab jal se face gora karne ke liye rose water kaise lagaye use karne ke tarike – how to use rose water (gulab jal) for face fairness in Hindi

kya hai gulab jal in hindi  | गुलाब जल क्या होता है?

गुलाब जल क्या होता है यह प्रश्न सभी जानना चाहते हैं जैसा कि नाम से ही प्रतीत होता है कि गुलाब जल गुलाब से बना हुआ पानी होता है| बड़ी कंपनियां इसे गुलाब का तेल बनाने के प्रोसेस के दौरान इसे अलग करती है और इसका इस्तेमाल ब्यूटी प्रोडक्ट, स्किन केयर प्रोडक्ट जैसे क्लींजर, टोनर, परफ्यूम आदि बनाने में करती है| घर पर गुलाब जल बनाने की विधि बहुत सरल है वह हम आपको बाद में बताएंगे लेकिन हम इतना जरूर कहेंगे कि गुलाब जल में आपकी ब्यूटी, त्वचा और बालों को सेहतमंद बनाने वाले गुण और पोषक तत्व पाए जाते हैं इसीलिए लोग गुलाब जल का इस्तेमाल फेस पैक और ब्यूटी ट्रीटमेंट्स में करते हैं पहले गुलाब जल के फायदे आपकी स्किन के लिए क्या है के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं|

gulab jal kaise use kare

गुलाब जल के त्वचा के लिए फायदे, lलाभ क्या हैं | gulab jal (rose water) benefits for skin in Hindi

गुलाब जल के skin यानी त्वचा के लिए फायदे अनगिनत है| इनमें से कुछ benefits of gulab jal for skin care के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं |

गुलाब जल में त्वचा को सेहतमंद रखने के लिए पोषक तत्व और औषधीय गुण पाए जाते हैं जो कि आपकी स्किन का पोषण करते हैं, उसे हेल्दी ग्लो देते हैं इसके साथ ही त्वचा को कई प्रकार के रोगों से मुक्त रखने में मदद करते हैं|

गुलाब जल के गुण त्वचा के pH लेवल को संतुलन में रखने में मदद करते हैं और इसी कारण गुलाब जल का इस्तेमाल फेशियल क्लींजर और टोनर के रूप में करने की सलाह दी जाती है|

गुलाब जल आपकी त्वचा के लिए बहुत ही सौम्य घटक है इससे त्वचा पर एलर्जी यह दूसरे प्रकार के साइड इफेक्ट या नुकसान नहीं होते|

गुलाब जल में ऐसे गुण पाए जाते हैं जो कि आपकी त्वचा के नीचे जाने वाली खून की नलिकाओं में खून का दौरा बढ़ाकर आप को प्राकृतिक रूप से गोरापन glowing skin और आप का रूप रंग निखारने में मदद करते हैं|

गुलाब जल को त्वचा पर फेस पैक के रूप में लगाने से गुलाब जल के तनाव घटाने वाले गुण आपको मिलते हैं जिससे मानसिक तनाव होने के कारण होने वाली समस्याएं जैसे कील मुंहासे, फोड़े फुंसी और दूसरी त्वचा संबंधी रोग नहीं हो पाते|

गुलाबजल के औषधीय गुण आपकी स्किन को acne, dermatitis और eczema जैसे चर्म रोगों से बचने में मदद करते हैं और यदि आप को इस प्रकार के रोग हैं तो उनका इलाज करते हैं|

गुलाब जल के स्किन लाइटनिंग यह व्हाइटनिंग गुण आपको रूप से गोरापन देने में मदद करते हैं साथ ही इस रोज वाटर के skin friendly गुण आपकी त्वचा को कोमल नम और सुंदर बनाने में मदद करते हैं|

गुलाब जल यानी रोज वाटर हर प्रकार की त्वचा के लिए अच्छा है यह ड्राई स्किन को मॉश्चराइजर करने में मदद करता है वहीं ऑयली स्किन से अधिक ऑयली पन को हटाकर आपकी त्वचा को साफ सुथरा रोग मुक्त रखने में मदद करता है|

इसके टोनिंग गुण आपकी स्किन के pores के साइज को घटाने में मदद करते हैं वहीं इसके एंटीबैक्टीरियल गुण आपकी त्वचा को त्वचा संबंधी इंफेक्शन को दूर रखने में मदद करते हैं|

इसके इलावा गुलाब जल में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट और एंटी एजिंग गुण आपके चेहरे पर झुर्रियां पढ़ने की समस्या को लंबे समय तक नहीं होने देते फलसवरूप आपकी त्वचा लम्बे समय तक जवान (younger looking)बनी रहती है|

Rose water में ठंडा करने वाले गुण पाए जाते हैं जो कि आपकी त्वचा पर जलन इरिटेशन और  sunburn की समस्या को दूर करने में मदद करते हैं|

गुलाब जल में ऐसे गुण भी पाए जाते हैं जो आपकी त्वचा की मेलेनिन को घटाने में मदद करते हैं यानी गुलाब जल लगाने से आप अपनी त्वचा को गोरा बना सकते हैं| गुलाब जल से स्किन का गोरापन बढ़ाने के लिए आप इसे फेशियल ट्रीटमेंट या फेस पैक बनाने में इस्तेमाल कर सकते हैं त्वचा को गोरा करने वाले गुण आपकी स्किन से हर प्रकार का कालापन हटाने में सक्षम होते हैं जैसे

कील मुंहासे पिंपल के निशान

चेहरे पर होने वाले दाग धब्बों के निशान

आंखों के डार्क सर्कल

एक्ने पिंपल से होने वाले धब्बे की समस्या

धूप से त्वचा का कालापन होना

जलने चोट आदि के कारण त्वचा पर पड़ने वाले निशान

इन तमाम समस्याओं को आप गुलाब जल के इस्तेमाल से हटा सकते हैं और अपनी त्वचा को पहले से भी गोरा सुंदर और बेदाग बना सकते हैं और वह भी बिना साइड इफेक्ट या नुकसान के|

gulab jal ko face par kaise lagaye | rose water lagane ka tarika use karne ki vidhi | face ko gora karne ke liye gulab jal ka use kaise kare

यहां हम आपको चेहरे के लिए स्किन केयर के लिए गुलाबजल को कैसे इस्तेमाल करें के बारे में तरीके और लगाने की विधि की जानकारी देने जा रहे हैं| आप गुलाब जल को निम्न तरीके से इस्तेमाल करके अपने चेहरे की सुंदरता बढ़ा सकते हैं और अपने चेहरे की त्वचा को गोरा बेदाग कुछ ही दिनों में आसानी से बना सकते हैं तो चलिए जाने हैं की गुलाब जल से चेहरे का गोरापन या face को gora करने के तरीके और उपाय के बारे में rose वाटर face packs इन हिंदी द्वारा| gulab se face ko fair banane ke tarike aur upay hindi me

गुलाब जल से चेहरे को साफ़ करने की विधि | 2 minutes me face ko saaf(clear and clean) karna

फेस को फेयर करने के लिए यानी गुलाब जल से चेहरे को गोरा बनाने के लिए आपके चेहरे का साफ होना आवश्यक है| आप चेहरे से धूल मिट्टी, पॉल्यूशन और फेस पर जमे ऑयल से मुक्ति पाने के लिए गुलाब जल टोनर का इस्तेमाल कर सकते हैं|

इसके लिए आपको चेहरा धोने के बाद रुई पर गुलाब जल लगा कर अपने चेहरे की 2 मिनट तक सफाई करनी है| ऐसा यदि आप रोजाना दिन में दो बार करते हैं तो आपका चेहरा गोरा होने के साथ-साथ आपको कील मुंहासे और चेहरे के कालेपन से हमेशा के लिए छुटकारा मिल जाएगा आपका चेहरा साफ और सुंदर रहेगा|

यदि आपके चेहरे की त्वचा ड्राई रहती है तो आप गुलाब जल में ग्लिसरीन मिलाकर इस्तेमाल कर सकते हैं|

यदि आपकी स्किन कंबीनेशन टाइप की है तो आप गुलाब जल में बराबर मात्रा में एप्पल साइडर विनेगर (ACV) यानी सेब का सिरका मिलाकर इस्तेमाल कर सकते हैं|

टोनिंग या क्लींजिंग के लिए गुलाब जल बहुत ही फायदा करता है इसलिए आज से चेहरे को साफ़ रखना के लिए और अपने skin pores को साफ़ और छोटा रखने के लिए rose water toner और cleanser के रूप में अपने चेहरे पर दिन में दो बार लगायें| रात में सोने से पहले आप गुलाब जल से make up उतार कर सूयें जिससे आपको skin सम्बन्धी problems जैसे एक्ने, pimples, black heads, white heads, फोड़े फुंसी आदि नहीं होंगी|

gulab jal se lips ko pink kaise kare | गुलाब जल से होंठ गुलाबी करना और लिप्स का कालापन दूर करना

गुलाबी होंठ होने से आपके चेहरे की सुंदरता में चार चांद लग जाते हैं| आप चेहरे की तो देखभाल करते हैं लेकिन होठों को भूल जाते हैं| कुछ लोग स्मोकिंग यानि सिगरेट पीने के कारण होठों का कालापन होने से परेशान रहते हैं इसके इलावा तेज धूप, गरम पदार्थों का सेवन आदि कारणों से आपके होंठ काले हो जाते हैं| आप गुलाब जल से अपने काले होठों को गुलाबी बना सकते हैं और हमेशा के लिए अपने लिप्स को पिंक बनाकर कालेपन से मुक्ति पा सकते हैं|

गुलाब जल से होंठ को पिंक बनाने के कई उपाय हैं जिस्म से सबसे असरदार उपाय है कि

beet यानी चुकंदर के पाउडर को गुलाब जल में मिलाकर पेस्ट तैयार करें इस पेस्ट को 15 मिनट तक अपने होठों पर लगा रहने दें और फिर धो लें कुछ दिन ऐसा करने पर आपके होठों का कालापन दूर होगा और आपके लिप्स फिर से गुलाबी कोमल और सुंदर बन जाएंगे|

शरीर या तवचा के धुप से जलने पर गुलाब जल लगाने का तरीका| gulab jal for sunburn treatment in Hindi

तुलसी और गुलाब जल

धूप में अधिक देर रहने से त्वचा रूखी सूखी और काली पड़ जाती है साथ ही आप को जलन और इरिटेशन केला व त्वचा पर लाली रहना कि समस्या भी हो सकती है|

अपने फेस की स्किन को sunburn से छुटकारा दिलवाने के लिए आप तुलसी के पत्तों की बेस्ट बनाइए इसके लिए 15 से 20 पत्ते काफी होंगे| इन तुलसी के पत्तों को 200 m गुलाबजल में कुछ घंटों के लिए रख दीजिए और इस पूरे मिश्रण को कुछ देर के लिए फ्रिज में रख दीजिए|  जब आप तेज धूप से यानी घर से बाहर से आए तो इस पानी को अपने साफ चेहरे पर लगाएं इससे चेहरा तो gora होगा ही क्योंकि तुलसी और गुलाब जल से धूप के कारण हुआ कालापन जल्दी दूर होता है इससे आप को ठंडक मिलती है और त्वचा नम और कोमल बनती है|

गुलाब जल और ग्लिसरीन के फायदे face के लिए | चेहरे (face) को gora करने के लिए rose water और glycerin

ग्लिसरीन और गुलाब जल देता है moisture, कोमल त्वचा और गोरापन

गुलाब जल ग्लिसरीन का इस्तेमाल करके आप अपने फेस का कालापन दूर कर सकते हैं चेहरे का गोरापन कुछ ही दिनों में बढ़ा सकते हैं| यदि आपकी किन शुष्क या ड्राई है तब आप ग्लिसरीन और गुलाब जल को बराबर मात्रा में मिलाकर अपने चेहरे पर लगा सकते हैं कुछ देर इस मिश्रण को चेहरे पर रखने के बाद अपने चेहरे को धो सकते हैं ऐसा यदि आप सोते वक्त रात को करें तो आपकी स्किन सॉफ्ट, गौरी और बेदाग़ होने लगेगी

गुलाब जल ग्लिसरीन और नींबू का जूस

गुलाब जल और ग्लिसरीन मैं नींबू का जूस मिला दिया जाए तो यह बहुत कमाल का गोरा करने वाला नुस्खा बन जाता है| इसका इस्तेमाल आप एक्ने के दाग, चेहरे के दाग धब्बे, त्वचा पर चोट या जलने के कारण पड़े निशान त्वचा की झाइयां, और त्वचा को समान रुप से गोरा करने के लिए यानी even skin tone पाने के लिए आप कर सकते हैं| आप रोजाना रात को सोने से पहले कुछ दिनों तक ग्लिसरीन नींबू और गुलाब जल का मिश्रण अपने चेहरे, कोहनी, हाथों, गर्दन, आदि शरीर के उन हिस्सों पर लगाना है जिसे आप साफ बेदाग और गोरा करना चाहते हैं|

गुलाब जल से एक्ने, pimples के दाग धब्बे, pimples marks और black spots दूर करना | pimples free flawless fair skin with lemon and rose water

यदि आपकी स्किन ऑयली है और आप बार-बार होने वाले एक्ने पिंपल्स चेहरे पर होने वाली कील मुंहासे और अधिक तैलीय त्वचा से परेशान है तो आपको गुलाब जल और लेमन का जूस बराबर मात्रा में मिलाकर अपने चेहरे पर दिन में दो या तीन बार लगाना है| इससे acne पिंपल ऑयली स्किन तो दूर होगी साथ ही इतनी और कील मुहांसों से पढ़ने वाले काले दाग धब्बे और निशान भी fade यह ब्लीच हो जाएंगे और कुछ हफ्तों तक ऐसा करने से आपको मिलेगा गोरापन और बेदाग त्वचा या यूं कह सकते हैं कि pimple free fair skin|

इस नुस्खे में जहां नींबू के एंटीबैक्टीरियल गुण पिंपल कील मुहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया को खत्म करेंगे वहीं दूसरी ओर गुलाब जल के सौम्या गुण आपकी त्वचा को जल्दी heal होने में मदद करेंगे| साथ ही नींबू के दाग धब्बे मिटाने वाले स्किन ब्लीचिंग गुण आपकी त्वचा से डार्क स्पॉट और काले निशान हटाने में मदद करेंगे बदले में आपको मिलेगी साफ-सुथरी और निखरी त्वचा|

मुल्तानी मिटटी और गुलाब जल से face skin gora करने का तरीका उपाय |Multani Mitti and Rose Water For fair skin

मुल्तानी मिट्टी को तो आप सभी जानते हो इसको अंग्रेजी में fuller’s earth कहा जाता है| ब्यूटी ट्रीटमेंट में इसका इस्तेमाल त्वचा को साफ सुथरा बेदाग और गोरा करने के साथ-साथ चेहरे की त्वचा में कसावट (skin tightening) लाने के लिए किया जाता है| गुलाब जल और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक आपको बहुत जल्दी गोरी और ग्लोइंग त्वचा दे सकता है|

यदि आपकी त्वचा तैलीय है और अधिक ऑइली होने के कारण वह काली और कांतिहीन नजर आती है तो आप नॉर्मल मुल्तानी मिट्टी पाउडर में गुलाब जल मिलाकर एक चुटकी हल्दी की डालकर पेस्ट तैयार कीजिए इसको सूखने तक अपने चेहरे पर लगा रहने दीजिए और फिर धो ले ऐसा एक दिन छोड़कर करें कुछ दिनों में आपको ऑइल फ्री पिंपल फ्री और बेदाग गोरी त्वचा मिल जाएगी|

यदि इस मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल के फेस पैक में टमाटर का रस और नींबू का रस मिला दिया जाए तो यह रंग गोरा करने वाली क्रीम से भी कई गुना ताकतवर बन जाएगी यानी इस मिश्रण का इस्तेमाल करके आप 1 हफ्ते में गोरी और बेदाग त्वचा पा सकते हैं और यदि आप पानी और फ्रूट जूस अधिक पीते हैं तो आपके चेहरे की चमक ही कुछ और हो जाएगी|

मुल्तानी मिट्टी से आपकी त्वचा को भरपूर पोषण मिलेगा वही गुलाब जल आपकी त्वचा को कोमल और बेबी सॉफ्ट बनाने में मदद करेगा|

केसर और गुलाब जल से fair glowing skin पाने का तरीका | Saffron And Rose Water  for glowing face

कुछ लोगों को शादी पार्टी से पहले गोरी और ग्लोइंग त्वचा चाहिए होती है या फिर उनके चेहरे पर काली त्वचा होने के कारण वह हीन भावना के शिकार होते हैं| ऐसे में आप केसर के रंग गोरा करने वाले गुणों से मदद ले सकते हैं इसमें आपको केसर की कुछ पालियों को गुलाब जल की शीशी में डालकर तब तक रखना है जब तक पानी का रंग गुलाबी लाल ना हो जाए|

इस पानी को आपने फ्रिज में रख देना है और दिन में दो-तीन बार कुछ दिनों तक अपने साफ चेहरे पर इस पानी का इस्तेमाल करना है अब दिन में दो-तीन बार भी इस पानी को अपने शरीर के उन भागों पर लगा सकते हैं जिनसे आप कालापन दूर करना चाहते हैं जैसे गर्दन, गाल, elbow, forehead आदि|

केसर और गुलाबजल का यह स्किन व्हाइटनिंग सोल्यूशन आपको गोरी हो ग्लोइंग त्वचा 1 हफ्ते के अंदर-अंदर दे देगा|  इससे आप के काले निशान, चोट के निशान झाइयां और दाग धब्बे भी दूर हो जाएंगे|

शहद और गुलाब जल को रुखी सुखी काली त्वचा को gora करने के कैसे use करे | Honey And Rose Water For fairness and bright skin complexion

यदि आप को बेदाग गोरी त्वचा चाहिए तो हनी और गुलाब जल से अच्छा कालापन दूर करने वाला नुस्खा दूसरा कोई नहीं हो सकता बस आपको हनी और गुलाब जल को बराबर मात्रा में मिलाना है और यदि आप इस मिश्रण थे त्वचा को गोरा करने वाले गुण और बढ़ाना चाहते हैं तो थोड़ा सा नींबू का रस भी इसमें मिला लीजिए|

इस रंग गोरा करने वाली घरेलू सलूशन दिन में दो बार 15 -15 मिनट के लिए अपनी त्वचा पर लगाकर रखें और फिर धो लें| रोजाना ऐसा करने पर कुछ ही दिनों में आपकी त्वचा बेदाग गोरी और सुंदर बन जाएगी यह नुस्खा इस्तेमाल करने के बाद आप अपनी त्वचा में कोमलता का अनुभव करेंगे और यह घरेलू उपाय आपको कुछ मिनट्स में ही ग्लोइंग स्किन दे देगा|

यह उन लोगों के लिए भी अच्छा है जिन की त्वचा ड्राई रहती है क्योंकि इस नुस्खे में शहद का इस्तेमाल हुआ है रूखी त्वचा को नम रखने में सहायता करता है वही गुलाब जल और नींबू आपकी त्वचा को गोरा बनाने में मदद करते हैं| इसलिए यदि आपकी त्वचा ड्राई है और काली है तो आप इस घरेलू रंग गोरा करने वाले solution का इस्तेमाल कर सकते हैं|

फिटकरी और गुलाब जल से त्वचा साफ़ करना | Alum And Rose Water For Hair Removal

चेहरे की त्वचा पर बाल होने से चेहरा साफ नजर नहीं आता और चेहरे पर कालापन सा रहता है चेहरे के बाल का सफाया आप फिटकरी और गुलाब जल के मिश्रण से कर सकते हैं इसके लिए फिटकरी के आधे चम्मच को २ से 3 चम्मच गुलाब जल के साथ मिला लेना है| यदि आपकी त्वचा ड्राई है तो थोड़ा सा जैतून का तेल भी मिला ले|

इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें ऐसा हफ्ते में तीन चार बार करने पर आपको अच्छे रिजल्ट मिलेंगे आपके बाल ब्लीच हो जाएंगे और धीरे-धीरे पतली होकर हट जाएंगे जिससे आपका चेहरा साफ और गोरा नजर आएगा|

बेसन और गुलाब जल से पाएं निखरी त्वचा और गोरापन मिनटों में | Besan And Rose Water Face Mask for fair skin

भारत में बेसन हर घर में पाया जाता है बेसन और गुलाब जल का फेस पैक का उपयोग करके आप चेहरे पर डेड स्किन हटा सकते हैं, त्वचा की झाइयां कालापन दूर करके skin को चमका सकते हैं इससे कुछ ही दिनों में आपके चेहरे की रूप रंगत ही बदल जाएगी और आपको मिलेगा कुदरती गोरापन|

आपको बेसन और गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लेनी है और थोड़ी सी बूंदे नींबू के रस की भी डाल लेनी है यदि आपके घर में नींबू नहीं है तो और टमाटर के रस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं

बेसन और गुलाब जल के फेस पैक को अपने चेहरे पर सूखने तक लगा रहने दें और फिर ठंडे पानी से अपने चेहरे को धो लें धोते समय फेस पैक को अपनी त्वचा पर रगड़ कर उतारें जिससे कि त्वचा की मेल और गंदगी बेसन के साथ चिपक कर दूर हो जाएगी और आपकी त्वचा से डेड स्किन सेल्स हट जाएंगी|

इस रंग चमकाने वाले फेस पैक का इस्तेमाल आप हर दूसरे दिन कर सकते हैं यह कील मुहांसों के कारण पड़े दाग धब्बे और झाइयों को भी fade कर देगा और आपकी त्वचा बेदाग गोरी हो जाएगी वह भी बिना किसी महंगे ब्यूटी ट्रीटमेंट या फेशियल के|

चंदन और गुलाब जल से झाइयां दूर करके रंग निखारने का तरीका | sandalwood and rose water for fairness and beautiful skin

चंदन में रंग निखारने वाले और त्वचा को गोरी करने वाले गुण पाए जाते हैं चंदन के औषधीय गुण आपके कील मुंहासे, पिंपल, झाइयां, दाग धब्बे, त्वचा पर पड़े चोट के निशान आदि स्किन pigmentation संबंधित समस्याओं को दूर करने में आपकी मदद करते हैं|

भले ही आपकी स्किन टाइप कोई भी हो आपको चंदन और गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनानी है इसमें थोड़ी मात्रा में नींबू का रस डालना है| यदि आपकी स्किन पर पिंपल्स, कील मुहासे, फोड़े फुंसी या एक्ने की समस्या अधिक होती है तो एक या दो चुटकी हल्दी की भी डाल लेना है|

हल्दी चंदन और गुलाब जल का यह फेस पैक आप अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने पर इसे ठंडे पानी से धो लें|

ऐसा हफ्ते में दो तीन बार करने से आपकी त्वचा मैं निखार आएगा, चेहरे का कालापन दूर होगा, काले धब्बे और झाइयां दूर हो जाएंगी और आपको मिलेगी गोरी चमकती और दमकती त्वचा बिना किसी साइड इफेक्ट और नुकसान के|

चंदन पाउडर आप किसी अच्छे पंसारी या आयुर्वेदिक दुकान से खरीद सकते हैं

Gullab jal se dark circles ka ilaj | rose water for dark circles in Hindi

चेहरे का कालापन दूर करके गोरा बनाने के हमने गुलाब जल कैसे लगाएं के कई तरीके और उपाय आपको बताएं लेकिन यदि आपका चेहरा गोरा है और आंखों के आसपास काले घेरे हैं तो यह आपकी पूरी चेहरे की ब्यूटी को नष्ट कर सकते हैं|

आप आंखों के चारों ओर के डार्क सर्कल हटाने के लिए गुलाब जल के साथ खीरे का रस यह गुलाब जल में एलोवेरा का रस मिलाकर डार्क सर्कल हटाने का घरेलू सलूशन बना सकते हैं|

इस मिश्रण को कॉटन की मदद से अपनी आंखों पर लगा कर रखिए कुछ दिनों तक ऐसा करने से आपकी आंखों के चारों ओर पड़े काले घेरे दूर होने लगेंगे|

गुलाब जल के साथ आलू के रस का भी इस्तेमाल किया जा सकता है|

इसके इलावा गुलाब जल में विटामिन ई कैप्सूल से प्राप्त किया गया ऑयल यानी विटामिन ई आयल मिलाकर भी आंखों के चारों ओर होने वाले काले घेरों को जड़ से मिटाया जा सकता है|

गुलाब जल घर पर बनाने के सरल विधि | rose wate kaise banta hai ya banaye | How To make Rose Water At Home

घर पर गुलाब जल बनाने की विधि अधिक मुश्किल नहीं है इसमें आपको गुलाब के पत्तों को साफ करके पानी में तब तक उबालना होता है जब तक उनका रंग बदल ना जाए आपको पानी की मात्रा इतनी ही लेनी है कि गुलाब के पत्ते उसमें अच्छी तरह डूब जाए कुल मिलाकर आपको अधिक मात्रा में पानी नहीं लेना|

पानी को उबालने के बाद जब पत्तों का रंग बदल जाए तो इस बने हुए गुलाब जल को छानकर कांच की शीशी में रख लीजिए शीशी को फ्रिज में रख लीजिए और जब जरूरत पड़े आप इसको अपने फेस पैक किया ब्यूटी ट्रीटमेंट में इस्तेमाल कर लीजिए|

ऐसा वो लोग आसानी से कर सकते हैं जिनके घर में गुलाब का पौधा है वरना आप डाबर या पतंजलि गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं|

आज हमने आपको बताया कि गुलाब जल का कैसे इस्तेमाल किया जाए कि आपको गौरी ग्लोइंग त्वचा मिले और गुलाब जल को कैसे फेस पर लगाएं कि आपके चेहरे का कालापन दूर हो और आपका फेस कुदरती रूप से गोरा और चमकदार बन जाए और आपको मिले निखरी हुई बेदाग त्वचा बिना किसी कीमती फेशियल ट्रीटमेंट के| आप गुलाब जल के इन उपायों का उपयोग करके निश्चित रूप से अपने चेहरे में नया निखार अनुभव करेंगे| कोई भी प्रश्न हो तो हमारी ब्यूटी टीम से आप कभी भी पूछिए|

लोगों की इतनी help की लेकिन हमारी नयी वेबसाइट like नहीं की अभी तक 😥

Leave a Comment

Don`t copy text!