हम आपको इस लेख की शुरुवात मे बता दें की हमारा उदेश्य भारत को अच्छी ओर सही जानकारी देना है| हम कभी नही चाहते की आप अन्धविश्वास मे विश्वास करें| कुछ यूजर्स ने हमारी साइट की क्वालिटी देखकर हमें धन प्राप्ति के उपाय लिखने के लिए अग्रह किया आपको वो सबकुछ बताएंगे जो की हमारे पूर्वजों के समय से चलता आ रहा है | हम अपनी तरफ से कुछ भी नही कहेंगे बल्कि आपको वो सब बताएंगे जो की ज्ञानी लोग लक्ष्मी प्राप्ति के के लिए कह गए हैं|
इन उपायों में ऐसा कुछ नही है जिसके लिए आपको बहुत अधिक पर्यतन या जतन करने पड़े | छोटी छोटी बातें हैं जिनसे आप लक्ष्मी जी को प्रसनन करके धन के द्वार खोल सकते हैं| यदि आप इन सब में विश्वास करते हैं तो अच्छा है लेकिन यदि नही तो एक बार try करने मे भी कोई नुकसान नही है| कौन जाने कब कोई टोटका, मंत्र या उपाय काम कर जाए जिससे लक्ष्मी जी खुश हो जाएं ओर आपके लिए धन प्राप्ति के दरवाजे खुल जाएं|
कहा जाता है की पैसा सब कुछ नही होता लेकिन हम जानते हैं की आजकल पैसे का कितना महतव है| हम में से कई लोग ऐसे होंगे जिनके छोटे बड़े काम पैसे की कमी के कारण अटक गए होंगे| कई बच्चों को एडमिशन नही मिल् पता , कोई अपने business को आर्थिक तंगी के कारण आगे नही बढ़ा पता, तो कोई अपने बच्चों ओर परिवार की छोटी बड़ी इच्छाएं पूरी नही कर पता| हर किसी के जीवन मे अपनी ही समसाएं हैं जो की पैसे के अभाव के कारण हल नही हो पाती|
यहाँ हमने वो सारे उपयोगी धन प्राप्ति के उपाय, मंत्र और टोटके दिए हैं जिन्हे follow करने प्रर आपके घर मे लक्ष्मी जी का आगमन और वास होगा ओर उनकी कृपा हमेशा आप पर और आपके घर प्रर बनी रहेगी|
धन प्राप्ति के उपाय | कैसे करे धन की प्राप्ति | पैसा पाने के टोटके | लक्ष्मी जी को खुश करने के मंत्र और उपाय
हम सबसे सरल उपाय से शुरू करते हैं| आप सभी के घर मे तुलसी जी का पौधा तो होगा ही, क्या आप जानते हैं की हर शाम तुलसी जी पर शुध देसी घी का दिया जलाने से आपके घर मे सुख, शांति और धन का आगमन होगा और लक्ष्मी जी आपके हमेशा खुश रहेंगी|
एक आसान टोटका ये भी है की पांच काली मिर्च के दाने लीजिये और इन दानों को अपने सर पर वार कर एक एक दाना चारों दिशाओं में फैंक दो और पाँचवे दाने को आकाश की और उछाल दो। कहते हैं इस टोटके से धन का आकस्मिक आगमन होता है।
नवरात्रि के नौ दिन आपको हर रोज श्रीसूक्त का पाठ शुद्ध मन से करने पर माता लक्ष्मी की कृपा हमेशा आप पर बनी रहेगी| ये भी एक असरदार धनप्राप्ति का मंत्र और उपाय है।
घर मे पूजा की जो जगह होती है और जहाँ आप अपना धन रखते हैं वहाँ पर एक साफ लाल कपड़ा बिछा कर रखें| पूजा स्थल और तिजोरी की रोज शाम को पूजा की जाए और जितना संभव हो आपके घर की कोई स्त्री ही पूजा करे तो ज़यादा फलदाई होगा |
ऐसा कहा जाता है की जो लोग रोजाना अपने माता पिता या बड़े बुजुर्गों का पावं छूकर आशीर्वाद लेते हैं माँ लक्ष्मी उनसे हमेशा प्रसन्न रहती हैं और उनके घर पर बरकत बनी रहती है| तो मेरे भाइयो और बहनो आज से हर मॉर्निंग स्नान आदि के बाद सबसे पहले गणेश और लक्ष्मी जी की पूजा करें और फिर अपने बड़े लोगों का आशीर्वाद लेना ना भूलें| ये टोटका करने से लक्ष्मी जी आपसे खुश रहेंगी।
यदि आर्थिक हालत कमजोर हो, घर मे बरकत नही रहती, दुखी रहते हो और दूसरी प्रॉब्लम्स से घिरे रहते हो तो शुक्ल पक्ष के हर बुद्धवार को पहला दिन मानते हुए २१दिनों तक भगवान गणेश जी की मूर्ति पेर जावित्री अर्पण करें और २१ रात को सोने से पहले आप भी थोड़ी सी जावित्री का सेवन करें|इस टोटके से आपके घर मे सुख, शांति, और पैसे का वास रहेगा
जिस घर मे सुख शांति होती है साथ ही जब घर के लोगों मे आपसी समझदारी होती है तब उस घर पर लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहती है| कुल मिलाकर आपको अपने घर मे खुशी का माहौल बनाना है और इसका सबसे सरल तरीका है की आप अपने घर मैं बने मंदिर मे भगवान हनुमान जी की मूर्ति या तस्वीर रखिए जिसमे वो हवा मैं उड़ते हुए दिखाई दे रहे हों और रोजाना हनुमान जी की साफ मन से पूजा करें | इस उपाय से आपका भाग्या उदय होगा और घर मे लक्ष्मी जी की हमेशा कृपा बनी रहेगी|
यदि काम मे मंदी ओर व्यापार मे घटा चल रहा है साथ ही सब कुछ करने के बाद भी मंदी बनी रहती है तो आपको मूँग की दाल की पांच मुठ्ठी मात्रा को हरे कपड़े मे लपेट कर दिन की रोशनी मे बहते जल मे प्रवाहित करनी होगी| धन प्राप्ति का ये टोटका आपके व्यापार मे लाभ दिलाएगा और आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होने लगेगा| ये टोटका हर महीने के पहले बुधवार को करने से पैसे का प्रवाह आपकी और बना रहेगा।
आर्थिक परेशानी काफ़ी लंबे समय से चल रही हों और पैसा टिकता ना हो तो आपको बुधवार के दिन पीली वास्तु नही खानी है और हो सके तो हरी वास्तु का सेवन करना शुभ होगा| साथ ही आपकी ब्र्रहस्पति वार को पीली चीज़ खानी होगी लेकिन हरी वास्तु का सेवन नही करना होगा| ये सरल सा उपाय आपकी धन प्राप्ति की राह को आसान बना देगा|
यदि आपके घर मे बरकत नही रहती और आप चाहते हैं की बरकत बनी रहे तो इसका एक सरल उपाय ये है की आप शाम के समय किसी को भी दूध, दही ओर प्याज ना दें| अक्सर शाम को आस पड़ोसवाले दूध, दही और सब्जी माँगने आ जाते हैं ओर ज्ञानी लोगो का मानना है की जो लोग उन्हे संध्या के समय ये चीज़ें देते हैं उनके घर मे बरकत नही रहती| इसलिए बेहतर होगा की आप उन लोगो को साफ माना कर दें|
क्या आप भोजन बेड पर, अपनी टाँगो पर रख कर या लेट कर करते हैं? यदि हाँ, तो ऐसा कभी मत करिए क्योंकि ऐसा करना अन्न का निरादर होता है और लक्ष्मी जी नाराज़ हो जाती हैं| इसलिए जितना हो सके भोजन को पूरी श्रद्धा से नीचे या टेबल पर रख कर ही खाएँ| इस उपाय से कभी भी आर्थिक संकट आप पर हावी नहीं होंगे।
यदि आप चाहते हैं की आपके पास धन टीके और जीवन मे कभी भी उसकी कमी ना आए तो आपको ये याद रखना चाहिए की वही धन आपके पास टिकता है जो आपने सही तरीके से कमाया हो | किसी को परेशन करके, किसी को धोखा देकर या किसी से छीना हुआ पैसा टिकता नही वो या तो आप पेर या फिर आपके घर के किसी स्दस्य पर कर्ज़ के रूप मे चड़ जाता है| इसलिए कभी भी किसी से धोखा और झूठ बोलकर धन मत कमाओ|
आप जानते ही होंगे की कन्या को लक्ष्मी जी का रूप माना जाता है इसलिए कन्या हो या औरत हमेशा उसके प्रति अपनी नज़र साफ और अच्छी रखें साथ ही उन्हे मान सम्मान दें, इससे लक्षमी जी की कृपा हमेशा आपके ऊपर बनी रहेगी| साथ ही अपनी पत्नी का भी सम्मान करें और उसे घर की सभी फैंसले लेने का पूरा अधिकार दें| आप जो कमाते हैं वो अपनी पत्नी और घर के बड़े बुजुर्गों को भी दें इससे धन की कमी कभी नही होगी|
धन प्राप्ति का एक टोटका जिसे हर कोई करने की सलाह देता है और वो ये है की आप अर्क, छाक (छिला), खैर, अपामार्ग, पीपल, गूलर, खेजड़े, दुर्वा और कुशा की जड़ को बराबर मात्रा में चांदी की डिब्बी में रखकर हर रोज पूजें। इससे आपको सफलता मिलेगी और धन और वैभव का संचार होने लगेगा ।
घर मे मकड़ी के जाले रखना, रात को किचन मे गंदे बर्तन रखना, घर मे रखी चीज़ों पर धूल मिट्टी रहने देना, रूम मे हर चीज़ बिखरे रहने देना, घर मे टूटे शीशे, और टूटी फूटी चीज़ें रखने से घर की बरकत कम होती है} इसी प्रकार अपने ऑफीस और दुकान मे साफ सफाई ना रखने से बिज़्नेस पर बुरा असर पड़ता है| घर और दुकान की साफ सफाई का विशेष ध्यान दें|
ऐसा माना जाता है की यदि आप घर के मुखिया हैं और आप अपने घर मे हमेशा धन और सुख की कामना रखते हैं तो आपको रात के समय सफेद वास्तु का सेवन नही करना चाहिए जैसे दूध, दही, चावल आदि|
फ्राइडे के दिन सवा १०० ग्राम मिश्री और सबूत चावल एक सफेद कपड़े मैं बाँध कर अपनी ग़लतियों की माफी माँगते हुए और धन के स्थाई वास की कामना करते हुए बहते हुए जल मे प्रवाहित कर दें| इस धन प्राप्ति के टोटके से आप पर लक्ष्मी जी का आशीर्वाद बना रहेगा और जैसे जैसे दिन बीतेंगे आपका लाभ भी बढ़ता जाएगा, व्यापार अच्छा होगा, आगमन के मार्ग खुलेंगे और आपके जीवन मे सुख आएगा|
शनिवार (Saturday) के दिन पीपल का एक ताजा पत्ता लीजिये और उसे गंगा जल से धोकर शुद्ध कर लीजिये| उस पत्ते के मध्य में अपनी रिंग फिंगर का उपयोग करते हुए हल्दी और दही की पेस्ट से ह्रीं लिखें। इसके बाद उस पत्ते की पूजा कीजिये और फिर अपने बटुए में रख लीजिये। यदि ऐसा हर शनिवार को किया जाये तो कभी भी धन का अभाव नहीं होगा। पुराने पत्ते को किसी शुद्ध जगह जैसे मंदिर या पीपल के पेड़ के नीचे रख दीजिये।
झाड़ू को मुख्य द्वार के सामने रखना, उसे पैर लगाना, उसके ऊपर से गुज़रना और उसे खड़े करके रखने से धन प्राप्ति के मार्ग अवरोधित होते है| झाड़ू हमारे घर की साफ सफाई के लिए भागीदार माना जाता है और साफ जगह पर ही लक्ष्मी जी वास करती हैं| इसलिए हमेशा झाड़ू को किसी सही स्थान पर लेटाकर ही रखें|
कभी भी पैसे को पावं मत लगाओ साथ ही पैसे को ऐसी जगह मत रखो जहाँ गंदगी या साफ सफाई ना हो|
एक और उपाय है जो की आपके घर मैं सुख, शांति और धन का संचार कर सकता है और वो ये है की हर महीने के शुक्ल पक्ष के दिन आप यदि लाल रंग के मटके पर जटा युक्त नारियल रख कर और उस मटके के मुख पर लाल मॉली बाँध कर सूर्या के अस्त होने से पहले बहते हुए जल मे वो मटका प्रवाहित करते हो तो धन का आगमन होने लगता है|
यदि घर की आर्थिक स्तिथि ठीक नहीं है, काम धंधा नहीं चल रहा, बार बार असफलता मिल रही है, या जाम काज की कमी के कारन घर में गरीबी की स्थिति बानी हुई है तो घर से बहार जाने से पहले ॥ यत्र योगेश्वरः श्रीकृष्ण: यत्र पार्थो धनुर्धर: |तत्र श्रीर्विजयो भूतिर्ध्रुवा नीतिर्मतिर्मम || मंत्र का २१ बार जाप करके ही निकलें। इससे सफलता के द्वार खुलेंगे और काम काज में आ रही दिक्कतें दूर होंगी।
माँ लक्ष्मी उन्ही लोगों से प्रसन्न होती हैं जो लोग मेहनती और कर्मशील होते हैं| तो फल की चिंता या लालसा किए बिना ही पूरे दिल से अपने करम करते रहें| इससे आपकी सफलता और धन प्राप्ति के अवसरों मे वृद्धि होगी|
घर में अनाज की बर्बादी कभी मत होने दो यदि कोई भोजन घर में बचता है तो उसे गाये या दुसरे किसी जानवर को खाने के लिए दे दो।
ऐसा कहा जाता है की घर मे ताजमहल, नटराज और बहते पानी का चित्रा कभी नही रखना चाहिए, इससे बरकत नही होती और ये अशुभ माना जाता है| इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो कोई पंडित ही बता सकता है|
हमेशा ये कोशिश करें की आपके द्वारा पहने गए कपडे साफ़ सुथरे हों साथ ही फैट हुए कपडे न पहने तो ही अच्छा होगा।
ऐसा माना जाता है की घर का एक हिस्सा कच्चा (मिटटी का एग घर के बहार गार्डन) छोड़ने से भी लाभ का वातावरण बनता है।
एक बार उपयोग में लाया गया जल संभाल कर न रखें।
हमेशा भगवन के पूजा और भोग लगाने के बाद ही अन्न ग्रहण करें।
वास्तु के हिसाब से यदि तिजोरी को पूर्व दिशा में रखा जाये और यदि उसका मुख उत्तर दिशा में खुले तो धन की कभी कमी नहीं होगी। तिजोरी में लक्ष्मी जी की वो मूर्ति रखें जिसमें हाथी सूँढ उठाये हुए हो को बड़ा ही शुभ माना जाता है।
हर सोमवार को शमशान में बने शिव मंदिर पर शहद मिला हुआ दूध अर्पित करने से आकस्मिक धन की प्राप्ति होती है।
इनसब के अलावा भी बहुत सरे धन प्राप्ति के टोटके हैं जैसे लाल किताब उपाय वो हम अपने अगले लेख में लिखने की कोशिश करेंगे इसके अलावा हम आपकी सहायता के लिए youtube videos भी बनाएंगे ताकि भारत से गराबी मिटे। ऊपर दिए गए उपाय और टोटके अपना कर आप माँ लक्ष्मी की कृपा पा सकते हैं। इनके अलावा आपका मन साफ़ होना, कर्मशील होना और मेहनती होना भी आपके भविष्य को निर्धारित करता है। साथ ही धन पाने के बाद आदमी को सिंपल और ज्यादा down -to -earth रहना चाहिए घमंड होना पतन का कारण बन सकता है।
धेयान रहे की पाठ पूजा के साथ कर्म करना भी जरूरी होता है और माँ लक्ष्मी उनसे प्रसन्न होती हैं जो लोग कर्मशील होते हैं।
हमने ऊपर लिखे हुए धन प्राप्ति के टिप्स में कुछ भी ऐसा नहीं लिखा जिससे किसी को कोई नुक्सान हो। ये सभी टिप्स नेचुरल हैं। जो लोग इनपर विश्वास करते हैं वो इन्हें करके फर्क देख सकते हैं। कुल मिलकर ये वो टिप्स हैं जो आपके जीवन को बेहतर बनाएंगे।