होंठों का काला होना कारण, कालापन रोकने के उपाय जिससे होंठ बने गुलाबी और कोमल

आजकल बदलती जीवनशैली, ख़राब खान पान और त्वचा के रख रखाव में कमी के कारण हर दुसरे लड़के या लड़की को होंठ काले होना की समस्या है| हर कोई अपने लिप्स गुलाब की पंखुड़ियों की तरह गुलाबी और सुन्दर बनाना चाहता है| इसके लिए वो बहुत से लिप केयर प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करते हैं पर नतीजा कुछ भी नहीं मिलता क्योंकि जब तक आपको यह मालूम नहीं होगा की आपके होंठ काले क्यों हो रहे हैं या किस कारण से आपके होंठ पर कालापन आ रहा है तब तक कोई भी प्रोडक्ट या होंठ का कालापन हटाने वाला उपाय आपके लिए काम नहीं करेगा| इसलिए जरुरी है की आप पहले डार्क या ब्लैक लिप्स होने के कारण (black lips reasons) की बारे में जानिये और कैसे बचाएँ अपने होंठों को डार्क होने से के बारे में जरुरी जानकरी पढ़िए| उसके बाद यदि आप यहाँ दिए गए होंठ का कालापन दूर करने के उपाय अपनाते हैं तो कुछ ही दिनों में आपके होंठ का कालापन दूर होगा और आपके लिप्स बन जायेंगे लाल और गुलाबी|

black lips rokne ke upay

होंठ काले क्यों होते हैं कारण और बचाव के तरीके | Causes of dark black lips in Hindi | होंठ का कालापन रोकने के उपाय | how to prevent dark lips

यहाँ आपको होंठ के काले होने के कारण और उनसे बचाव के तरीकों के बारे में जानकारी मिलेगी और अंत में आपको पता चलेगा लिप्स को pink बनाने वाले उपाय के बारे में|

सिगरेट, जर्दा करता है होंठ काले

आजतक हमने जितने भी काले होंठ होने के केस देखें है उनमें से सबसे जयादा लोग बीडी, सिगरेट, जर्दा, खैनी, गुटखा आदि का सेवन करने वाले लोग होते हैं| तम्बाकू में मौजूद निकोटीन होंठों का कालापन की problem पैदा करता है वो भी तेजी से| इसके अलावा आपको कैंसर रोग होने की भी पूरी सम्भावना रहती है| इसलिए आज से ही अपनी इन बुरी लत को छोड़ने की कोशिश करें|

चाय और कॉफ़ी कम से कम पीजिये

चाय कॉफ़ी आपके होंठ को काला करते ही है साथ ही आपके दांतों को भी पीला करते हैं| साथ ही कुछ लोग गर्म चाय या कॉफ़ी पीते हैं ऐसा करने से लिप्स को नुकसान होता है और उसके कारण होंठों की त्वचा में अधिक मेलेनिन एकत्रित हो जाता है जिससे होंठों का कालापन होना लाजमी सी बात है|

सूर्य से लिप्स को बचाइए

सूर्य से आपकी त्वचा और होंठों की त्वचा को नुकसान पहुंचता है साथ ही त्वचा और होंठ अधिक मेलेनिन एकत्रित होने से काले होने लगते हैं|  यदि आप बहार जाते हैं जब धूप हो तब या तो मुंह पर स्कार्फ बांध कर जाएँ या फिर होंठों पर अच्छे SPF यानि sun प्रोटेक्शन्स factor वाली लिप balm का cream लगाना न भूलिए| इसके अलावा जितना हो सके धूप में जाने से परहेज करिए|

लिपस्टिक बना सकती है होंठ को काला  

हलकी क्वालिटी की लिपस्टिक और लिपस्टिक का अधिक इस्तेमाल करना होंठ को काला बना सकता है| इसलिए जितना हो सके उतनी अच्छी क्वालिटी की लिपस्टिक इस्तेमाल करें और वो भी तब जब आपको लिपस्टिक लगाना बहुत ही जरुरी हो| याद रहे होंठों को काला होने से बचाना है तो रात में सोने से पहले लिपस्टिक उतार लें और होंठों को साफ़ करके बादाम का तेल लगाना न भूलें| लिपस्टिक चुनते समय उसमें Shea butter, clarified butter, vitamin E और jojoba oil आदि हों तो बेहतर होगा|

लिप केयर की कमी

होंठ के रख रखाव की कमी यानि देखभाल की कमी होने से भी होंठ काले, रूखे सूखे , कड़क और बेजान से हो सकते हैं| आप मुंह के साथ होंठों को धो लेते हैं साथ ही ये भी माना की आप लिपस्टिक और मेकअप उतार कर सोते हैं लेकिन यदि आपने हफ्ते में अपने होंठों को एक या दो बार स्क्रब या exfoliate नहीं किया तो होंठों पर गंदगी, तेल, पुरानी त्वचा आदि जमने से आपके लिप्स खुरदरे, काले और बेजान से लगने लगेंगे| इसलिए हफ्ते में कम से कम एक या दो बार उन्हें स्क्रब करना न भूलें|

ऑयली लिप्स हैं तो आप बेकिंग सोडा में हल्का सा पानी मिलकर और इस पेस्ट को टूथ ब्रश पर लगाकर अपने होंठों पर २ मिनट्स के लिए रगडें| इससे लिप्स की ऊपरी काली त्वचा दूर हो जाएगी और आपके लिप्स कोमल और गुलाबी होने लगेंगे|

यदि आपके लिप्स ड्राई रहते हैं तो आप स्क्रब करने के लिए ओलिव आयल में शुगर मिलकर स्क्रब कर सकते हैं| इसके अलावा vasline टूथ ब्रश पर लगाकर भी स्क्रब कर सकते हैं|

पानी पीयो और होंठ बनाओ सॉफ्ट और shiny

एक बात हमेशा ध्यान रखिये की यदि आपको अपनी त्वचा में ग्लो चाहिए या फिर आपको त्वचा और होंठ कोमल और lalima युक्त चाहिए तो पानी जितना हो सके उतना पीयें| पानी की शरीर में कमी होने से आपकी होठों की skin ड्राई होती है और ड्राई skin ही सबसे जल्दी काली होती है| ड्राई skin से होंठ कटे फाटे, होंठों में गड्ढे आदि भी पड़ते हैं जिससे लिप्स एक दम भद्दे लगते हैं आपने स्वम् ऐसा देखा होगा| पानी से होंठ नर्म, कोमल और moisture युक्त रहते हैं और कालापन भी नहीं हो पाता | पानी के अलावा भी यदि आप दिन में फ्रूट, सब्जी, तरबूज, नारियल पानी, निम्बू पानी, खीर, ककड़ी आदि का सेवन करके भी पा सकते हैं | यदि आप जूस पीते हैं या नारियल पानी तो आपको जरुरी पोषक तत्व भी मिलते हैं जिससे आपकी पूरी skin होंठों के समेत कोमल, सुन्दर , fair और glowing बनती है|

pani peene ke fayde

लिप्स को छेड़ो मत

कुछ लोग अपने होंठों को अन्दर करते हैं या जीभ लगते रहते हैं या दांतों से काटते रहते हैं या चूसते रहते है| ऐसा करने से आपके लिप्स ड्राई हो जाते हैं  इसके साथ उनकी शेप भी ख़राब होती है और इन्फेक्शन का भी खतरा रहता है| होंठों की खुश्की होने से होंठों पर कालापन आसानी से आ जाता है|

गुलाबी स्वस्थ होंठ चाहिए तो स्वस्थ खाइए

कहते हैं न जैसा आप खाते हैं आपका रंग रूप भी वैसा ही बनता जाता है और यही बात आपके लिप्स के लिए भी लागू होती है| fatty फूड्स, जंक food आदि में विटामिन्स की कमी होती है जिससे आपके शरीर और त्वचा को प्रयाप्त पोषक तत्व नहीं मिल पाते इसलिए आपकी skin बेजान, काली और unhealthy  हो जाती है| भोजन में खूब हरे पत्तेदार सब्जियां , फल फ़्र्रुइत्स, अच्छे तेल जैसे ओलिव आयल, कोनोला आयल आदि खाएं| साथ ही विटामिन C, आयरन, प्रोटीन युक्त भोजन करें| कुल मिलाकर जितना स्वस्थ आप खायेंगे उतना ही स्वस्थ आपका शरीर होगा और त्वचा भी|

पानी में क्लोरीन का होना

पीने के पानी में अक्सर क्लोरीन मिली हुई होती है साथ ही स्विमिंग पूल में भी पानी साफ़ रखने के लिए क्लोरीन का इस्तेमाल होता है| आपको ऐसा पानी नहीं पीने चाहिए साथ ही यदि आप स्विमिंग पूल में हैं तो होंठों पर पहले vasline लागलें ताकि क्लोरीन का असर कम हो सके|

आनुकाशिकी से भी होंठ काले हो सकते हैं

आपके रंग रूप कैसा होगा के निर्धारण में अनुवाशिकी का बहुत बड़ा हाथ होता है| हो सकता है की आपके होंठ जनम से ही काले हों लेकिन यदि ऐसा हो तो आप कॉस्मेटिक सर्जरी द्वारा अपने होंठ पिंक करवा सकते हैं|

घर पर काले होंठ ब्लैक लिप्स गुलाबी बनाने के आसन घरेलु उपाय जो काम करते हैं |  Home remedies Tips To make  Dark or Black Lips Pink Again

कुछ घरेलु नुस्खे और प्राकर्तिक उपाय इस्तेमाल करके आप अपने होंठ के काले रंग को दूर करके उसे गुलाबी बना सकता है| यह उपाय आपको नियमित इस्तेमाल करने होंगे ऐसा न हो की आप एक या दो दिन कर के छोड़ दें| यदि आपको लाल गुलाबी गुलाब जैसे होंठ चाहिए तो फैंसला आपको करना है|

सोने से पहले होंठों पर शुद्ध नारियल और बादाम का तेल लगायें और रोजाना ऐसा करें|

दिन में दो बार अपने होंठों पर ग्लिसरीन + गुलाब जल + निम्बू का रस बराबर मात्रा में मिलाकर लगाने से कुछ ही दिन में आपके होंठ लाल हों जायेंगे और कालापन दूर होने लगेगा|

इसीप्रकार एलो वेरा gel रात में लिप्स पर लगाकर सोने से भी होंठों का कालापन दूर हो जाता है और ऐसा करने से लिप्स की problems जैसे इन्फेक्शन, फुंसी आदि भी दूर हो जाती है|

होठ काले और सूखे हैं तो रोजाना रात को सोने से पहले निम्बू के रस में बादाम का तेल मिलकर लगाने से खुश्की और कालापन दूर हो जायेगा और होंठ फिर से कोमल और गुलाबी होने लगेंगे|

समय समय पर दिन में जब भी आपको समय मिले खीरे का रस अपने होंठों पर लगते रहे ऐसा करने से ब्लैक लिप्स जल्दी गुलाबी बन जायेंगे|

निम्बू के रस में लिक्विड विटामिन E आयल या शहद मिलकर लगाने से भी बहुत जल्दी होंठों का कालापन ख़तम हो जाता है और लिप्स बचपन की तरह कोमल और लाल बन जाते हैं|

होंठों को काले होने से रोकने के लिए आपने जरुरी टिप्स समझे साथ ही आपने यह भी जाना की होंठों का कालापन किन उपयों से दूर कर सकते हैं और होंठों को फिरसे गुलाबी कर सकते हैं| हम आशा करते हैं की आप ये सभी टिप्स – how to prevent dark lips in Hindi और Home remedies for black lips tips in Hindi का इस्तेमाल करके निश्चित रूप से कुछ ही दिनों में लाल गुलाबी और चमकदार कोमल होंठ पा लेंगे|

लोगों की इतनी help की लेकिन हमारी नयी वेबसाइट like नहीं की अभी तक 😥

Hello! I'm Suven, a Computer Engineer, Naturopathic Doctor, Certified Nutritionist, and adept Astrologer. My passion for holistic well-being and celestial insights drives my diverse expertise. I weave together technology and ancient wisdom to explore health, lifestyle, and astrology in my writing. Join me on a journey to balance and fulfillment, where science, nature, and the cosmos harmonize for optimal well-being. Feel free to connect; let's explore this enlightening path together!

Leave a Comment

Don`t copy text!