अदरक से अपने लिंग को लम्बा, मोटा और ताकतवर कैसे बनाएं

अदरक एक प्रकार् की जड़ हैं जो की अपने औषधीय गुणों के कारण पूरी दुनिया और आयुर्वेदिक विज्ञानं में बहुत अधिक महत्व रखती है| यह आसानी से पूरी दुनिया में मिल जाती है| आयुर्वेदिक दवाइयों में इस हर्ब का काफी इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि अदरक में हजारों बिमारियों को ठीक करने की क्षमता होती है| ऐसी ही कुछ बिमारियों में से एक है लिंग का ढीलापन और इस ढीलेपन के कारण लिंग का छोटा और पतला होना और लिंग के तनाव में कमी आना| इस लेख में हम जानेंगे की किस तरह आप अदरक से अपने लिंग को लम्बा और मोटा बना सकते हैं और उसकी ताकात को बढ़ा सकते हैं| लेकिन याद रहे की ये लिंग को पूरी उम्र के लिए लम्बा और मोटा नहीं करेगी बल्कि आपके लिंग में खून का दौरा सही कर उससे उतनी लम्बाई और मोटाई देने में मदद करेगी जितनी आपके लिंग की क्षमता है|

ginger lamba mota ling

अदरक सम्भोग से पहले लेने से आपके लिंग का ढीलापन दूर होगा और आप लम्बे समय तक bed पर सम्भोग कर पायेंगे और यह आपकी काम इच्छा को भी बढ़ने में मदद करेगी जिससे आपकी सम्भोग में अरुचि की समस्या भी दूर हो जाएगी| तो आइये जानते हैं की अदरक से लिंग को लम्बा और मोटा कैसे कर सकते हैं|

अदरक के पुरुष के लिए फायदे | कैसे अदरक से लिंग बड़ा होने में मदद मिलती है

अदरक का काम शास्त्र में बहुत अधिक महत्व है और इसी लिए इसे “herb of passion” भी कहा जाता है| अद्रक की तासीर यानि प्रकर्ति गर्म होती है| अद्रक को यह गर्मी उसमें पाए जाने वाले एक केमिकल Gingerol से मिलती है| पुरुष जब अदरक का सेवन करता है तब उसके शरीर में वैसी ही गर्मी बढती है जो की सम्भोग से पहले किसी स्वस्थ पुरुष के शरीर में होनी चाहिए| शरीर की बढ़ी हुई यह गर्मी आपके दिमाग को सम्भोग के लिए तैयार होने के सिग्नल बेझती हैं जिसके फलसवरूप आपकी कामुकता कई गुना अधिक हो जाती है| अदरक के सेवन से आपकी रूचि सम्भोग में एकदम से जागती है और आपकी मर्दाना कमजोरी की समस्या दवा के बिना ही दूर हो जाती है|

अदरक से लिंग लम्बा मोटा कैसे होता है?

अदरक के औषधीय और कमोतेजक गुणों के कारण इस हर्ब में ऐसी शक्ति ही जो लिंग की समस्या या लिंग को नुक्सान पहुचने वाली बिमारियों को दूर करने में काम करती है जिससे आपके लिंग का स्वास्थ्य पहले से बेहतर बनता है|

लिंग का साइज़ कम होना कई कारणों से हो सकता है जैसे हिभ blood pressure, शरीर में कोलेस्ट्रॉल का होना, लिंग की और खून का बहाव कम होना, मधुमेह, लिंग की नसों में रूकावट होना|

जैसा की आपने पहले जाना की अदरक से आपके शरीर में गर्मी बढती है जिससे आपकी कामोत्तेजना बढती है| लेकिन यदि आपका लिंग सही से कार्य नहीं करगे तो फिर ऐसी काम शक्ति का क्या अर्थ रह जायेगा|

रिसर्च में पाया गया है की अदरक के नियमित सेवन से आपके लिंग की और जाने वाली नसों की रूकावट खुलती है जिससे आपके लिंग में खून अच्छी तरह से भर पाता है और आपको बदले में मिलता है लम्बा और मोटा लिंग|  इसके अलावा अदरक आपकी दिल की बीमारी, diabetes की समस्या, cholesterol अधिक होना, high blood pressure आदि समस्याओं को दूर कर आपके लिंग की सेहत पहले से बेहतर बनाती है जिससे आपके लिंग को पूरा तनाव मिल पाता है और वो पहले से अधिक लम्बा, मोटा और ताकतवर बन जाता है| इसके अलावा अदरक आपके शरीर में कोर्टिसोल के निर्माण को रूक कर आपके लिंग का ढीलापन और कमजोरी को भी दूर करने में मदद करती ह|

सबसे ऊपर – अदरक के सेवन से पुरुष के शरीर में उम्र बढ़ने के साथ आई टेस्टोस्टेरोन की कमी भी दूर होती है फलसवरूप पुरुष की मर्दाना ताकत बढती है|

लिंग मोटा और लम्बा बनाने के लिए अदरक का सेवन कैसे करें | ginger dose

आपको उपरोक्त फायदे पाने के लिए प्रतिदिन 4 ग्राम अदरक का सेवन करना चाहिए| ऐसा आपका अदरक की चाय पीकर या भोजन बनाते समय अदरक का अधिक इस्तेमाल करके कर सकते हैं| इसके अलवा आप अदरक पाउडर की गोली या कैप्सूल भी की हर्बल स्टोर से खरीद कर ले सकते हैं| सही जानकारी के लिए आप किसी वैध की भी मदद ले सकते हैं|

Ginger Side Effects | आपको कब अदरक का सेवन नहीं करना | अदरक के नुक्सान

अदरक एक सेफ हर्ब मानी जाती है जिसका कोई खास नुक्सान या साइड इफ़ेक्ट नहीं होता| अधिक अदरक लेने से आपको एसिडिटी, पेट में दर्द, गैस या पेट ख़राब होने की समस्या हो सकती है| यदि आपकी सर्जरी होने वाली है या आप खून पतला करने वाली दवाई का सेवन कर रहे हैं तो आपको भूलकर भी अदरक का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए| यदि आपको किसी प्रकार की कोई और बीमारी है तो हमारी आपको यही सलाह है की आप अदरक का सेवन बिना डॉक्टर की सलाह के कभी न करें|

कुल मिलाकर अदरक एक बहुत ही उपयोगी औषधि है जो की आपके शारीरिक स्वास्थ्य और लैंगिक स्वास्थ्य के लिंग बहुत ही उपयोगी सिद्ध हो सकती है| यह केवल आपके लिंग को लम्बा मोटा और बलशाली ही नहीं बनाती बल्कि आपके शरीर में कई छोटी और बड़ी बिमारियों को ठीक करने की क्षमता रखती है| इसलिए आज से ही अदरक का नियमित सेवन शुरू कर दें और बन जाएँ स्वस्थ पुरुष बिना किसी दवाई के|

लोगों की इतनी help की लेकिन हमारी नयी वेबसाइट like नहीं की अभी तक 😥

Leave a Comment

Don`t copy text!