सपने में भागना या दौड़ना का मतलब अर्थ क्या होता है – running in dream meaning in Hindi

Dreams about running  in Hindi – sapne me bhagna ya daudna ka matlab meaning arth Hindi me

जैसा कि आप सब जानते हैं तिहर सपने का कोई ना कोई अर्थ होता है उसी प्रकार सपने में भागने का दौड़ना का भी अर्थ या मतलब होता है| ऐसा कहा जाता है कि यदि आप खेल कूद से जुड़े हुए है या एक्सरसाइज करते हैं तो सपने में रनिंग करते हुए अपने आप को देखना एक सामान्य बात होती है|  लेकिन यदि आप अपने वास्तविक जीवन में एक्सरसाइज, दौड़ने या रनिंग से परहेज रखते हैं लेकिन फिर भी आपको दौड़ने और भागने का सपना आता है तो ऐसे में इस सपने का कोई ना कोई अर्थ जरूर होता है| यदि आप जानना चाहते हैं कि आपके दौड़ने भागने के सपने का अर्थ का मतलब क्या होगा तो इस लेख को पूरा पढ़िए|

sapne me daudna ,meaning

ऐसा अक्सर होते कि आप अपने आप को या किसी दूसरे को सपने में दौड़ता है या भागता हुआ देखते हैं ऐसे सपने का अर्थ समझने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ता है जैसे कि आप सपने में अकेले दौड़ रहे हैं या आपके साथ कोई और भी है|

सपने में खुद को दौड़ने में असमर्थ पाना या यूँ कहें है कि आप सपने में भागना चाहते हैं लेकिन भाग नहीं पाते ऐसे सपने कभी एक अर्थ होता है| आपको किसी जानवर, भूत प्रेत से भागने का भी सपना आ सकता है| कुछ लोगों को ऐसा सपना आता है कि उन्हें कोई मारने के लिए उनके पीछे भाग रहा है या फिर आपको ऐसा सपना भी आ सकते हैं कि आप अपनी परछाई से भाग रहे हो या फिर जेल से छूट कर या पुलिस से डर कर भाग रहे हों|  सपने में खुद को दौड़ते या भागते हुए देखना की कई स्थितियां हो सकती है| हम आपको स्थिति के अनुसार ही मतलब बताने की कोशिश करेंगे तो चलिए जानते हैं सपने में खुद को रनिंग करते हुए देखना का मतलब हिंदी में क्या होता है और सपने में डर कर भागना या dream में तेज भागना का अर्थ के साथ साथ आइये जानते हैं की नींद में भागने का सपने देखना का एस्ट्रोलॉजी के अनुसार क्या meaning  या मतलब हो सकते हैं |

सपने में अकेले भागने का मतलब | dream of running in Hindi

यदि आपको ऐसा सपना आता है की आप खुशी से अकेले भाग रहे हैं तो ऐसा सपना आपकी मजबूत इच्छाशक्ति होने का संकेत देता है| यह सपना यह भी बताता है कि आप अपनी जिंदगी में क्या पाना चाहते हैं और आप जो भी पाना चाहते हैं वह आसानी से पा सकते हैं| सपने में अकेले दौड़ना यह भी बताता है कि आपको अपने ऊपर दूसरों से अधिक विश्वास है और आप कुछ भी पा सकते हैं जो कि आप ने सोचा हुआ है| ऐसा सपना आना आपके भविष्य में सफलता पाने की ओर इशारा करता है तथा यह भी संकेत देता है कि आने वाले भविष्य में आप की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और आपका सामाजिक वर्चस्व बढ़ेगा|

यदि आपको कोई शारीरिक समस्या है या रोग है तो वह दूर हो जाएगा और आने वाले भविष्य में आपका स्वास्थ अच्छा बना रहेगा| आपको अपने आसपास के लोगों से अधिक सफलता मिलेगी|

सपने में अकेला खुशी से दौड़ने का मतलब यह भी होते हैं कि आप सही दिशा में जा रहे हैं और थोड़ी सी मेहनत करने के बाद आपको जल्दी ही सफलता मिल जाएगी|

सपने में किसी के साथ दौड़ने का अर्थ

यदि आप तो ऐसे सपना आता है जिसमें आप किसी के साथ भाग रहे हैं या दौड़ रहे हैं का मतलब होता है कि आपको भविष्य में किसी सामाजिक कार्य में या फंक्शन में जाना पड़ सकता है| किसी के साथ दौड़ने का सपना यह संकेत देता है कि आपका आने वाला समय दोस्तों रिश्तेदारों के साथ गुजरेगा व सामाजिक दृष्टि से आपको सकारात्मक फल मिलेंगे|

सपने में बिना जोर लगये भागना

सपने में यदि आप बिना किसी परिश्रम के भागते चले जा रहे हैं तो ऐसे सपने का अर्थ यह होता है कि भविष्य में आप अपने लक्ष्य को आसानी से और जल्दी से पा लेंगे कुल मिला के आने वाला समय आपके लिए फलदाई सिद्ध होगा|

सपने में किसी चीज की तरफ भागना

यदि आप कैसे सपने आते हैं कि आप किसी चीज की तरफ यह किसी परिचित की तरफ भाग रहे हैं तो इसका यह अर्थ होता है कि आप उस चीज को पाने के लिए उत्सुक हैं या फिर आप अपने परिचित के पास जाने की कामना रखते हैं|

यदि आपको ऐसा सपना आता है कि आप किसी चीज या किसी परिचित की तरफ दौड़ रहे है लेकिन आप उस तक पहुंच नहीं पा रहे तो इसका अर्थ यह होता है कि आपको अपनी जिंदगी में किसी चीज या किसी को खोने का डर रहता है|

किसी को खोने का सपना आना अधिकतर छोटे बच्चों में देखा जाता है क्योंकि वह अपनी मां बाप पर निर्भर होते है और उन्हें हमेशा यह डर लगा रहता है की मां बाप उनसे दूर ना जाए| इसीलिए बच्चों को ऐसे सपने अधिक आते हैं|

सपने में किसी चीज से डर कर भागने का मतलब

यदि आपको यह सपना है कि आप किसी चीज से डर कर भाग रहे हैं तो इसका अर्थ होता है कि आपके जीवन में आपको कई प्रकार की मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है और अभी आप उन परिस्थितियों को झेलने के लिए तैयार नहीं है या जीवन में किसी बड़ी मुसीबत आने से या उसके अंदेशे से आप परेशान हो रहे हैं|

इस सपने का यह भी अर्थ हो सकता हैं कि आप अपने शादीशुदा जीवन या काम काज से खुश नहीं है| किसी चीज से डर कर भागने का सपना आपको यह चेतावनी देता है कि आपको जीवन में आ रही मुश्किलों का डट कर मुकाबला करना चाहिए और अपने मन से हर प्रकार के डर को दूर करने की कोशिश करनी चाहिए|

सपने में किसी जानवर से डर कर भागना का मतलब क्या है

यदि आपको यह सपना आता है  कि आप किसी जानवर जैसे शेर, कुत्ता, हाथी, मगरमच्छ आदि से डर कर भाग रहे हैं और यदि आप भागने में सफल हो जाते हैं तो यह इस बात का संकेत देता है कि आप अपने जीवन में आने वाली मुश्किलों का सामना करने के लिए तैयार है और आप मुश्किलों तो दूर करने में समर्थ है|

आपके जीवन में कई मुश्किलें आ सकती हैं पर आप आसानी से उनसे मुक्ति पा लेंगे लेकिन यदि आप उस जानवर से भागने में असमर्थ रहते हैं तो यह इस बात का संकेत होता है कि आपको मुश्किलों में जीत हासिल करने में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा|

आप दौड़ना  चाहते हैं लेकिन भाग नहीं पा रहे ऐसे सपने का क्या अर्थ होगा

यदि आपको ऐसा सपना आता है कि आप भागना  चाहते हैं लेकिन दौड़ नहीं पा रहे तो ऐसा सपना यह संकेत देता है कि आप मैं आत्मबल की कमी है और आप अपने ऊपर कम भरोसा करते हैं| यदि आपको ऐसा सपना आये तो आपको यह कोशिश करनी चाहिए कि आप अपने आत्मबल को मजबूत कर सके ताकि आप अपने जीवन में सभी मुसीबतों का सामना कर सके|

सपने में भूत प्रेत से डर कर भागना या भगाना 

यदि आप ऐसे सपना देख रहे हैं कि आप किसी भूत से डर कर भाग रहे है तो इसका मतलब होगा याद जिंदगी में आने वाली कोई परेशानी से चिंतित हे और उसके सामने करने से डर रहे है| यदि आप सपने में देखते हैं कि भूत आप से डर कर भाग रहा है तो इसका अर्थ होता है कि आपको भविष्य में अपनी जिंदगी में सभी प्रकार की परेशानियों से मुक्ति मिलेगी और आपकी जिंदगी में सकारात्मक घटनाएं घटित होंगी|

सपने में अपनी परछाई से भागना

यदि सपने में आप अपनी परछाई से डर कर भाग रहे हैं तो यह अच्छा संकेत नहीं माना जाता इसका अर्थ होता है कि आपको जीवन में बाधाएं आएंगी जिनको दूर करने के लिए आपको कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी और ऐसे सपने से आपको यह संकेत मिलता है कि आगे आने वाली मुश्किलों का पूरे आत्मबल से सामना करें ताकि वे आगे चलकर बड़ी ना बन सके|

सपने में कोई आपको मारने आ रहा हो

यदि आप सपना देखते हैं कि आपको कोई मारना चाहता है और आप उससे डर कर भाग रहे हैं तो इससे यह संकेत मिलता है कि आप अपने जीवन में आने वाली मुश्किलों को आसानी से हल कर लेंगे|

सपने में अपने बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड से दूर भागना

यदि आपको सपना है कि आप अपने प्यार से दूर भाग रहे हैं तो यह आपके प्यार की जिंदगी के लिए अच्छा संकेत नहीं माना जाता| ऐसा सपना आपको संकेत देता है कि धीरे-धीरे आपका प्यार कम होता जाएगा या यूं कहें कि आपके प्यार में दूरी बढ़ने लगेगी और प्यार समय के साथ कम होता जाएगा|

तो दोस्तों आज अपने जाना कि सपने में दौड़ना क्या भागना का अर्थ या मतलब क्या होता है| यह  बातें ज्ञानी लोगों की देन है इसलिए यदि आप स्वप्न फल पर विश्वास करते हैं तो अपने जीवन में जरूरी बदलाव कीजिए| अधिक जानकारी के लिए किसी ज्ञानी पंडित जी एस्ट्रोलॉजर की मदद कीजिए|

लोगों की इतनी help की लेकिन हमारी नयी वेबसाइट like नहीं की अभी तक 😥

Leave a Comment

Don`t copy text!