Penis या लिंग पर शुद्ध देसी घी लगाने के फायदे

Ling par desi ghee lagane ke labh | clarified butter on penis benefits in Hindi

दोस्तों आज हमें बहुत इंटरेस्टिंग टॉपिक पर चर्चा करने वाले हैं लिंग पर देसी घी लगाने के फायदे या लाभ क्या होते हैं| जैसा कि आप सभी जानते हैं कि गाय और भैंस का शुद्ध देसी घी अच्छी सेहत ताकत और स्टेमिना पाने के लिए अक्सर हम इस्तेमाल करते हैं| हमारे पूर्वजों के अनुसार भी देसी घी से कमजोर पुरुष भी कुछ दिनों में ताकतवर पहलवान बन सकता है| हमारे बड़े बुजुर्ग और पूर्वजों के अनुसार यदि आप नियमित रूप से अपने लिंग की देसी घी लगाकर मालिश करते हैं तो ऐसे में आपके लिंग को कई प्रकार से फायदे मिलते हैं|   ling par desi ghee lagane ke fayde बहुत सारे होते हैं लेकिन यदि आप सच में देसी घी से अपने लिंग को मजबूत ताकतवर और स्ट्रांग बनाना चाहते हैं तो लिंग पर देसी घी लगाकर रोजाना मालिश करिए और साथ ही अपने भोजन में देसी घी का इस्तेमाल करें|

देसी घी लिंग पर लगाने से आपका लिंग पहले से अधिक मोटा और मजबूत बन जाता है लिंग की कठोरता बढ़ती है और आपका लिंग पहले से कई गुना सेहतमंद बन जाता है और जब ऐसा होता है तब सेक्स के दौरान आपका मजबूत और कठोर रहता है जिसके कारण आप आसानी से किसी को भी सेक्स में संतुष्ट कर सकते हैं|

लिंग पर देसी घी लगाकर मालिश करने के कई फायदे होते हैं जैसे लिंग पर देसी घी की मालिश करने से लिंग की नसों का ढीलापन, लिंग में तनाव की कमी, शीघ्रपतन, धात रोग, स्वपनदोष आदि में काफी फायदा मिलता है तो यदि आप अपने लिंग को सेहतमंद बनाना चाहते हैं तो आज से ही लिंग पर देसी घी लगाना शुरू कर दीजिए और फिर देखिए कमाल|

तो दोस्तों यदि आप वास्तव में देसी घी से अपने लिंग को सेहतमंद को और मजबूत बनाना चाहते हैं तो आज से ही desi ghee se ling par malish karne ke fayde देसी घी को रोजाना 1 महीने तक अपने लिंग पर लगाना शुरू कर दीजिए और यदि आप ऐसा करते हैं तो 1 महीने बाद आपको लिंग की कमजोरी या इरेक्टाइल डिस्फंक्शन के कारण नपुंसकता या नामर्दी से छुटकारा मिलेगा साथ ही आपका लिंग पहले से कहीं अधिक लंबा मोटा कठोर और मजबूत बन जाएगा यानी आपका लिंग या औजार पहले से कई गुना ताकतवर बन जाएगा|

लिंग पर देसी घी कब और कैसे लगाएं – ling par desi ghee kab lagana chahiye

लिंग पर देसी घी लगाने का कोई विशेष समय नहीं होता जब आपको समय मिले जैसे कि रात को सोने से पहले आपको लिंग पर अच्छे से देसी घी लगाकर थोड़ा जवाब देते हुए पीछे से आगे की तरफ मालिश करनी है लेकिन आपको यह ध्यान रखना है कि जब आप देसी घी से लिंग की मालिश कर रहे हो तब आपको भूल कर भी हस्तमैथुन नहीं करना है और यदि आप ऐसा करते हैं तो आपको लिंग पर देसी घी लगाने से कोई फायदा नहीं मिलेगा| यदि आप बहुत अधिक के तनाव कम होने से परेशान है तो ऐसे में आप दिन में 2 बार 10 – 10 मिनट के लिए देसी घी से अपने लिंग की मालिश या मसाज कर सकते हैं|

लिंग पर देसी घी लगाने के फायदे | penis par desi ghee lagane ke labh

पर देसी घी लगाने से लिंग की सेहत अच्छी बनती है और किसी भी कारण से आएगी लिंग में तनाव की कमी या इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की समस्या दूर होती है इसके अलावा भी आपको कई प्रकार के फायदे मिलते हैं जोकि निम्नलिखित हैं|

लिंग पर देसी घी लगाने से दूर होता है संक्रमण का खतरा

लिंग पर रोजाना देसी घी लगाकर आप सो जाते हैं और ऐसा यदि आप रोजाना करते हैं तो ऐसा करने से लिंग की त्वचा में खुश्की की समस्या दूर हो जाती है और यदि किसी कारण से लिंग में खुजली की समस्या है तो वह भी दूर हो जाती है| इसके अलावा लिंग पर देसी घी लगाने से कई प्रकार की त्वचा संबंधी समस्याएं जैसे जैसे – एकजीमा, सूजन या छाल रोग आदि खतरा होने का खतरा भी नहीं रहता|

 लिंग पर देसी घी लगाने के फायदे – लिंग की सूखी त्वचा मैं राहत

रोजाना लिंग पर देसी घी लगाने से आपका लिंग स्वस्थ रहता है साथ ही लिंग की त्वचा सही तरह से हाइड्रेट रहती है जिसके कारण लिंग पर रूखी सूखी की समस्या से आपको छुटकारा मिलता है यही कारण है कि बड़े बुजुर्ग छोटे बच्चों के लिंग पर देसी घी लगा दिया करते थे ताकि उनको किसी प्रकार की इंफेक्शन ना हो सके|

लिंग पर देसी घी लगाने से लिंग स्वास्थ बनता है

लिंग पर देसी घी लगाने के फायदे बहुत है लेकिन नियमित रूप से देसी घी की लिंग पर मालिश करने से आपका लिंग स्वस्थ बनता है ठीक उसी प्रकार से जैसे पहलवान लोग अपने शरीर पर तेलिया भी लगाते हैं ताकि उनका शरीर पुष्ट बन सके ठीक उसी तरह से पेनिस पर देसी घी लगाने से पेनिस को पोषण मिलता है जिसके कारण आपका लिंग बुढ़ापे में भी कमजोर नहीं पड़ता|

 लिंग पर देसी घी लगाने के फायदे – लिंग की चोट के लिए

लिंग पर देसी घी लगाने का लाभ उन लोगों को भी मिलता है जिनके पेनिस पर चोट लग गई हो या किसी कारण से उनका पेनिस चोटिल हो गया हो तो ऐसे में यदि लिंग में दर्द और सूजन की समस्या आ गई है तो लिंग पर देसी घी लगाने से काफी राहत मिल सकती है| इसी प्रकार यदि लिंग की त्वचा पर रगड़ लग जाए तो उस जगह पर देसी घी लगाने से आराम मिलता है|

पेनिस पर देसी घी लगाने का फायदा है लिंग की बदबू दूर करें

लिंग हमारी प्राइवेट जगह होती है और एसएमएल लिंग से बदबू आना स्वाभाविक सी बात है खासकर उन लोगों के लिए जो लिंग की साफ सफाई का ख्याल नहीं रखते तो ऐसे में यदि आप लिंग को धोने के बाद देसी भी लगा लेते हैं तो आपके लिंग से बदबू आने की समस्या दूर हो जाती है|

लिंग पर देसी घी लगाने के फायदे लिंग से जुडी समस्या का पक्का इलाज

लिंग पर जब आप देसी घी लगाते हैं और मालिश करते हैं तो ऐसे में लिंग की वर्जिश होती है जिसके कारण लिंग से जुड़े हर प्रकार के रोग दूर हो जाते हैं जैसे कि लिंग में कमजोरी होना लिंग की नसों में ढीलापन की समस्या होना कुल मिलाकर जब आप नियमित रूप से अपने लिंग की देसी घी लगाकर मालिश करते हैं तो ऐसे में आपको कभी भी इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की समस्या नहीं आती और स्वस्थ लिंग हो जाने के कारण आपका सेक्स टाइम और स्टेमिना में भी बढ़ोतरी आती है| इसके अलावा लिंग पर देसी घी लगाने से आपके लिंग की पूरी सेहत अच्छी रहती है|

लिंग पर देसी घी लगाने के नुकसान – penis par desi ghee lagane ke side effects

जैसा कि आपने देखा भी लिंग पर देसी घी लगाने से आपको कई प्रकार के फायदे या लाभ मिलते हैं लेकिन कभी-कभी देसी घी का अधिक प्रयोग करने से आपको नुकसान भी हो सकता है खासकर उन लोगों को जिन्हें देसी घी से एलर्जी की समस्या हो इसके अलावा यदि आप देसी घी लगाने के बाद हस्तमैथुन करते हैं तो ऐसे में आपके लिंग का स्वास्थ्य और कमजोर होने लगता है इसलिए जब भी आप देसी घी लगाकर लिंग की मसाज करें तो भूलकर भी हस्तमैथुन करने की गलती ना करें| देसी घी से लिंग की मालिश करते समय कभी भी पेनिस पर जरूरत से ज्यादा जोर ना लगाएं इससे पेनिस को नुकसान पहुंच सकता है|

लिंग पर देसी घी लगाकर सेक्स करने के फायदे – Penis par desi ghee lagakar sex karne ke fayde in Hindi

यदि आप सेक्स करना चाहते हैं और आपके पास सही लुब्रिकेंट नहीं है तो ऐसे में आप देसी घी का इस्तेमाल सेक्स करने से पहले अपने लिंग पर कर सकते हैं ऐसा करने से आपके लिंग में कर्मी आती है और आपका लिंग अधिक लंबे समय तक खड़ा रहता है जिसके कारण आप सेक्स का भरपूर आनंद उठा पाते हैं| इसलिए यदि आपका सेक्स टाइम बहुत कम है तो ऐसे में आप सेक्स करने से कुछ देर पहले दिन थी देसी घी से मालिश कर सकते हैं ऐसा करने से आपको शीघ्रपतन की समस्या से काफी राहत मिलेगी और आप आसानी से किसी भी महिला को संतुष्ट कर पाएंगे|

लोगों की इतनी help की लेकिन हमारी नयी वेबसाइट like नहीं की अभी तक 😥

Leave a Comment

Don`t copy text!