Gharelu nuskhe se mathe ke baal hatane ke tarike upay kaise istemaal kare | Home Remedies to remove Unwanted Hair on Forehead in Hindi
Mathe ke baal hatana upay tarike वो लड़के या लड़कियां इस्तेमाल करना चाहते हैं जिनके माथे पर बाल होने के कारण उनका माथा काला नजर आता है या माथे के बाल इस प्रकार से होते हैं की या तो वो पूरे माथे को ढक लेते हैं या फिर माथे के उन्चाहे बाल पूरे face यानि चेहरे की सुन्दरता यानि ब्यूटी को चौपट कर देते हैं| माथे पर सही हेयरलाइन में बाल होना जहां एक और आपकी ब्यूटी में चार चांद लगा सकता है वहीं दूसरी और माथे पर ऊपर नीचे बाल या अनचाहे बाल होने से अपने कॉन्फिडेंस की कमी क्या हीन भावना पैदा कर सकता है| इसी कारण लड़के और लड़कियां माथे पर अनचाहे बाल हटाने के तरीके और उपाय खोजते रहते हैं कुछ तो यह भी चाहते हैं कि इन बालों को हमेशा के लिए हटा दिया जाए लेकिन हम आपको यह बता दें कि अनचाहे बालों को हमेशा के लिए यानी परमानेंटली हटाने के लिए आपको डॉक्टर से ट्रीटमेंट लेना होता है| लेकिन कुछ ऐसे उपाय और तरीके हैं जिनसे आप घर में बहुत आसानी और सरलता से माथे के बाल हटा सकते हैं जानिए कैसे|
माथे के बाल हटाने के तरीके (methods)जो आमतौर पर use होते है
माथे पर बाल हटाने के लिए लड़के या लड़कियों को ब्यूटी सैलून का सहारा लेना पड़ता है आमतौर पर बाल हटाने के लिए ब्यूटी ट्रीटमेंट में आपको थ्रेडिंग, वैक्सिंग या tweezing करवानी पड़ती है| इससे आपके चेहरे पर कील मुंहासे, इन्फेक्शन, दाग धब्बे और एलर्जी होने के कारण चेहरे की चमड़ी खराब होने की संभावना बनी रहती है और ऐसे ट्रीटमेंट में जो केमिकल्स यूज़ होते हैं वह केमिकल आपकी स्किन को बहुत नुकसान पहुंचाते हैं और आपको त्वचा संबंधित कई और रोग हो सकते हैं| ऐसे ट्रीटमेंट आपकी त्वचा के रंग को काला भी कर देते हैं इसलिए आपको घरेलू माथे और चेहरे के बाल हटाने के तरीके अपनाने चाहिए जिनसे आपकी त्वचा की रंगत पहले जैसी बनी रहे और आपको बाल हटाने के कारण त्वचा पर कोई नुकसान या साइड इफेक्ट भी ना हो| हम माथे के बाल हटाने के करती घरेलू तरीके और उपाय बताने जा रहे हैं जिनसे आप अपने माथे और चेहरे के बालों से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं|
हमारे बताए गए तरीके और उपाय आपके माथे और चेहरे के unwanted बालों को हटाने में आपकी मदद करेंगे साथ ही उनकी ग्रोथ को भी कम करने में मदद करेंगे| मतलब एक बार जब आपने बाल हटा लिए तो दोबारा जल्दी से नहीं आएंगे और यह तरीके पूरी तरह से safe यानी सुरक्षित होंगे|
माथे पर अनचाहे बाल होने के कारण | Causes of Hair Growth On Forehead
माथे चेहरे के बाल हटाने से पहले यह जान लेते हैं कि आपके माथे पर तेजी से बाल क्यों बढ़ते हैं मतलब वह क्या कारण होते हैं जिनसे आपके माथे पर बाल बार बार जल्दी बढ़ते हैं|
अनचाहे बाल माथे पर कहीं से ना उगना यानी माथे पर साइड में या सामने की ओर अनचाहे बालों का अधिक होना अनुवांशिक कारणों के कारण हो सकता है|
बाल अधिक उगने की समस्या होना आपके शरीर में अधिक टेस्टोस्टेरोन के स्तर के कारण भी हो सकता है|
PCOS (Polycystic Ovarian Syndrome) के कारण लड़कियों में अनचाहे माथे के बाल अधिक होने की समस्या पैदा हो सकती है|
Idiopathic Hirsutism के कारण भी माथे पर अनचाहे बाल आने की समस्या हो सकती है|
एड्रिनल ग्रंथि अंडाशय में ट्यूमर होने पर लड़कियों और महिलाओं में अनचाहे बाल अधिक उगते हैं|
किसी रोग को दूर करने के लिए या बॉडी बिल्डिंग में इस्तेमाल की जाने वाली दवाइयों के कारण भी आपके शरीर चेहरे माथे पर अधिक बाल होने की समस्या हो सकती है|
यह वे कारण है जो कि आपके माथे पर या चेहरे पर बालों को अधिक तेजी से बढ़ाने के लिए जिम्मेदार होते हैं और यदि आपके हेयर नॉर्मल ही बढ़ते हैं तो उन्हें आप घरेलू तरीके और उपाय अपनाकर लंबे समय तक हटा सकते हैं|
mathe ke baal kaise hataye | घरेलू नुस्खे और तरीके | Forehead Hair Removal Home Remedies in Hindi
माथे के बाल कैसे हटाए और कैसे इन चेहरे और माथे के बालों को जड़ से खत्म करें के बारे में कुछ घरेलू नुस्खे और उपाय हमने नीचे दिए हैं जिन्हें अपनाकर आप माथे पर बार-बार बाल आने की समस्या से मुक्ति पा सकते हैं और इन अनचाहे बालों को लंबे समय तक दोबारा उगने से रोक सकते हैं|
ओटमील स्क्रब से माथे के बाल कैसे हटाये| oatmeal for hair removal in Hindi | hamesha ke liye anchahe baal hatane ke gharelu nuskha
आप सभी ने ओटमील का नाम तो सुना ही होगा| ओटमील को आप आसानी से खरीद सकते हैं और आप ओटमील से फेशियल स्क्रब बना सकते हैं| स्क्रब का इस्तेमाल करने से आपके माथे के अनचाहे बाल तो दूर होंगे ही साथ ही आप के माथे की काली त्वचा भी हट जाएगी जिससे आपका माथा गोरा हो जाएगा और बालों और काली त्वचा यानी डेड स्किन के कारण माथे का कालापन दूर हो जाएगा|
ओटमील स्क्रब से आप चेहरे के बाल भी आसानी से हटा सकते हैं और अपने चेहरे का रंग रूप गोरा और निखरा हुआ बना सकते हैं|
ओटमील exfoliating scrub से माथे के और चेहरे के बाल हटाने के कई फायदे आपको मिलते हैं जैसे:
इससे माथे और चेहरे के बाल जल्दी से दोबारा नहीं उगते|
इससे माथे के बाल तो दूर होते हैं साथ ही आपके चेहरे से और माथे से पुरानी मृत कोशिकाएं भी दूर होती है जिससे आपको प्राकृतिक गोरापन और ग्लोइंग त्वचा मिलती है वह भी कुछ ही मिनट में|
यह स्क्रब बहुत ही सुरक्षित माना जाता है इसे सेंसिटिव स्किन वाले लोग भी यूज़ कर सकते हैं|
ओटमील आपकी त्वचा को ठंडक देता है साथ ही पोषण भी प्रदान करता है|
माथे के बाल हटाने के लिए ओटमील स्क्रब बनाना बहुत ही सरल होता है इसमें आपको एक चम्मच ओटमील में एक चम्मच शहद का मिलाना होता है इसके बाद आपको थोड़ा सा नींबू का रस भी मिलाना होता है|
इस मिश्रण को आप अपने माथे और चेहरे पर लगाएं जहां के बाल आपको साफ करने हैं| कुछ मिनट्स रुकने के बाद आपको अपने माथे और चेहरे को हल्के हाथों से स्क्रब करना है| 3 से 5 मिनट तक स्क्रब करने के बाद अपने चेहरे को साफ पानी से धो लेना है|
ऐसा हफ्ते में दो तीन बार करने से आपके माथे के बाल हट जाएंगे और आपका माथा साफ और गोरा दिखने लगेगा|
माथे पर बालों को परमानेंटली हटाने के लिए आपको हफ्ते में एक या दो बार इस तरह का प्रयोग करना है ताकि माथे के बाल दोबारा ना हो पाए और आपका माथा चांद जैसा चमकता रहे|
ओटमील से माथे और चेहरे को स्क्रब करते वक्त यह ध्यान रखिए कि आपको स्क्रबिंग बाल उगने की विपरीत दिशा में करनी है| बाल उगने की दिशा में यदि आप करेंगे तो बाल हटाने में मेहनत लगेगी और समय भी|
Chini nimbu se mathe ke baal remove kaise kare | शुगर और निम्बू से बाल हटाने का तरीका उपाय | Sugar and Lime scrub
यदि आपके घर में ब्राउन शुगर है तो आप उससे भी अपने माथे के अनचाहे बालों को हटा सकते हैं वो भी कुछ मिनट्स में|
इसके लिए आपको यह करना है कि ब्राउन शुगर में नींबू का रस डालकर पेस्ट बनानी है इस पेस्ट को अपने माथे के बालों को दूर करने के लिए आपको अपने माथे पर कुछ देर के लिए स्क्रब करना है|
कुछ मिनट तक स्क्रब करने के बाद अपने माथे को धो लेना है ऐसा आप चेहरे के बाल हटाने के लिए भी कर सकते हैं और आप चाहे तो हाथों और टांगों के उन्चाहे बाल भी इससे हटाए जा सकते हैं|
क्योंकि इसमें नींबू का रस इस्तेमाल हुआ है तो बदले में आपको साफ-सुथरी और गोरी त्वचा भी मिलेगी यदि आपके घर में ब्राउन शुगर नहीं है तो आप चीनी का पाउडर भी इस्तेमाल कर सकते हैं|
हफ्ते में दो तीन बार ऐसा करने से आप के अनचाहे बाल हमेशा के लिए हट जाएंगे और नींबू के स्किन व्हाइटनिंग गुण आपकी त्वचा को गोरा और बेदाग कर देंगे वह भी बिना किसी केमिकल ट्रीटमेंट के|
हल्दी निम्बू से बाल remove करने की विधि | Turmeric and lemon for hair removal
यदि आप चाहते हैं कि माथे के बाल हमेशा के लिए यानी परमानेंटली दूर हो जाएं और वह दोबारा ना होगे तो इसके लिए आप हफ्ते में एक दो बार हल्दी और नींबू से बना फेस मास्क प्लस क्रीम यूज़ कर सकते हैं|
हल्दी जहां आपके कील मुंहासे, पिंपल हटाने और आपकी त्वचा को इन्फेक्शन फ्री रखने में मदद करेगी वहीं नींबू आपकी त्वचा को गोरा और बेदाग बनाने में सहायता करेगा| इन दोनों का इस्तेमाल करके आप अपने माथे और चेहरे के बालों से निजात तो पा ही लेंगे साथ ही अपने रंग रूप को भी निखार लेंगे| इसमें हम गुलाब जल का भी इस्तेमाल करेंगे जिससे आपकी त्वचा को और बहुत सारे ब्यूटी बेनिफिट्स मिलेंगे|
आपके बालों को हल्दी और नींबू से परमानेंटली दूर करने के लिए आप हल्दी पाउडर में नींबू का रस मिलाकर पेस्ट तैयार कर लीजिए थोड़ा सा गुलाब जल मिलाकर पेस्ट को पतला कर लीजिए|
इस फेस मास्क से माथे के बाल हटाने की विधि इस प्रकार है
सबसे पहले अपने चेहरे पर हल्दी नींबू और गुलाब जल की पेस्ट को लगाएं|
कुछ मिनट तक इसको सूखने दें और जब पेस्ट आधी सूख जाए तो हल्के हाथों से कुछ मिनट के लिए बाल उगने की विपरीत दिशा में स्क्रबिंग कीजिए|
स्क्रबिंग करने से बाल उतर जाएंगे और इस फेस मास्क के गुण आपको कुछ ही मिनट में गौरी और ग्लोइंग स्किन पाने में मदद करेंगे|
यदि आप चाहते हैं कि आपके बाल फिर से ना बढ़ सके तो इसके लिए इस फेस मास्क का इस्तेमाल हफ्ते में एक दो बार करते रहे| यकीन मानिए इससे आपकी त्वचा में इतना निखार आएगा कि आपके संभाले नहीं समझेगा और यदि आपको पिंपल, कील मुहासे बार-बार हो रहे हैं या बाल हटाने के तरीकों के कारण आपकी त्वचा काली और दागदार हो गई है तो इस फेस वॉश का इस्तेमाल करके आप दाग-धब्बों से और कालेपन से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते हैं|
हल्दी नमक से से माथे के बाल रिमूव करना | haldi namak se baal hatane ka tarika vidhi
माथे के बाल को हमेशा के लिए हटाने और उगने से रोकने के लिए आप एक और स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं और वह है हल्दी और नमक का स्क्रब| आपको हल्दी और नमक को बराबर मात्रा में मिला लेना है किसने किया दो चुटकी बेकिंग सोडा भी डाल देना है अब इस मिश्रण में आपको थोड़ा सा गुलाबजल डालकर पेस्ट बना लेनी है|
माथे के बाल रिमूव करने के लिए आपको इस पेस्ट को अपने माथे और चेहरे पर लगाना है जहां के बालों को हटाने हैं|
थोड़ी देर इस मास्क को लगाने के बाद हल्के हाथों से बाल उगने की विपरीत दिशा में scrubbing करनी है|
कुछ मिनट के बाद अपने चेहरे को धो लेना है ऐसा हफ्ते में यदि आप एक दो बार करते हैं तो आपके बाल परमानेंटली गायब हो जाएंगे और नियमित इस्तेमाल से आप उन्हें दोबारा उगने से भी रोक सकते हैं|
इससे आपकी त्वचा साफ बनेगी और कोमल भी लेकिन आपको स्क्रब इतना ज्यादा नहीं रखना कि नमक से आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचे और यदि आपकी skin बहुत सेंसिटिव है तब आपको इस फेशियल स्क्रब का इस्तेमाल नहीं करना|
Besan nimbu aur gulab jal se baal hatana | बेसन निम्बू और गुलाब जल से माथे के बाल हटाने के उपाय | gram flour and lemon hair removal method
यदि आप अपनी सुंदरता को लेकर बहुत ही जागरुक है तब आपको बेसन और नींबू के फेस मास्क के बारे में तो पता ही होगा| नींबू बेसन और गुलाब जल फेस मास्क गोरी और चमकदार त्वचा पाने के लिए अक्सर use किया जाता है क्योंकि यह आपकी त्वचा को फटाफट गोरा और ग्लोइंग बना सकता है|
बेसन नींबू और गुलाब जल से अपने माथे और चेहरे के बाल भी हटा सकते हैं और बदले में आपको मिलेगी साफ-सुथरी यानी क्लियर बेदाग और निखरी त्वचा|
इसके लिए आपको बेसन के अंदर गुलाब जल मिलाना है और उसके बाद नींबू का रस मिलाकर पेस्ट तैयार करनी है
बेसन नींबू और गुलाब जल facial मास्क को अपने माथे और चेहरे पर लगा लेना है| जब फेस मास्क आधा सूख जाए तो अपने हाथों से अपने चेहरे और माथे को स्क्रब करना है ऐसा कुछ मिनट करने के बाद अपने चेहरे को साफ पानी से धो लेना है|
यह फेस मास्क या स्क्रब आप यदि हफ्ते में दो बार इस्तेमाल करते हैं तो आपके माथे और चेहरे के बाल फिर से नहीं उग पाएंगे और आपकी चेहरे की त्वचा मुलायम गोरी और ग्लोइंग बनने लगेगी जिससे आपको बेदाग निखरी त्वचा मिलेगी|
अंडे से बाल हटाने के उपाय विधि | how to use egg to remove forehead hair in Hindi | egg se mathe ke baal hatne ka tarika
माथे के बाल जड़ से हटाने या उड़ाने के लिए Peel off फेस मास्क का इस्तेमाल किया जा सकता है जिससे आपके चेहरे और माथे के बाल या यूं कहें कि अनवांटेड बाल मास्क के साथ उखड़ कर बाहर आ जाएंगे और आपको कुछ खास दर्द भी नहीं होगा| सबसे पहले जानते हैं कि क्या होता है पील ऑफ फेस मास्क|
Peel off face mask kya hota hai?
पील ऑफ फेस मास्क फेस मास्क ही होता है बस इसे लगाने के बाद आपको हाथों से उतारना पड़ता है| यह पपड़ी के रूप में उतर जाता है जिसके साथ आपके अनचाहे बाल, अधिक oiliness, डेड स्किन सेल्स आदि उतर कर दूर हो जाती है| जब भी आपके माथे पर या चेहरे पर बाल है आप पील ऑफ फेस मास्क यूज करके उनसे छुटकारा पा सकते हैं|
बस आपको कुछ देर पील ऑफ फेस मास्क लगाकर इंतजार करना होता है और उसके बाद उंगलियों से मास्क को पपड़ी के रूप में उतार लेना होता है| जिससे आपके अनचाहे बाल उस पर चिपक कर आपकी त्वचा से अलग हो जाते हैं|
यदि आप घर में अंडा इस्तेमाल करते हैं तो आप अंडे से माथे के बाल हटाने का एक बहुत ही असरदार फेस मास्क बना सकते हैं| अंडे से बना यह हेयर रिमूवल पील ऑफ फेस मास्क आसानी से आपके चेहरे माथे पर चिपक जाता है और जब आप इसको उतारते हैं तो आपके माथे के बाल और चेहरे के अनचाहे बाल इसके साथ उतर जाते हैं|
यह पील ऑफ फेस मास्क बनाने के लिए आपको एक अंडे की सफेदी में एक चम्मच मक्की का आटा मिलाना है और अंत में एक चम्मच चीनी का पाउडर मिला देना है|
माथे के बाल हटाने वाला यह उपाय बनाने के लिए मिश्रण को तब तक हिलाना है जब तक यह चिपचिपा रूप धारण न कर ले|
इस face मास्क को ब्रश के द्वारा आप अपने चेहरे और माथे पर लगाइए जहां से आपको अनचाहे बालों को हटाना है|
जब यह सूख जाए तो धीरे-धीरे अपनी उंगलियों से peel off फेस मास्क को अपने चेहरे से उतार लेना है| इस मास्क को उतारने के साथ आप के अनचाहे बाल इसके साथ चिपक कर जड़ से दूर हो जाएंगे|
पील ऑफ फेस मास्क का इस्तेमाल कभी भी आप कर सकते हैं और अपने माथे और चेहरे के अनचाहे बालों को हमेशा के लिए या परमानेंट ढंग से हटा सकते हैं|
Gelatin Peel-Off Mask से माथे के अनचाहे बाल साफ़ करने का तरीका | gelatin peel off mask to remove forehead hair
यदि अंडे का फेस मास्क अपने माथे के बाल हटाने के लिए आपको इस्तेमाल करने में परेशानी हो रही है तो उसके स्थान पर आप जिलेटिन peel off face mask इस्तेमाल करके अपने अनवांटेड बालों को आसानी से जड़ से मिटा सकते हैं या साफ कर सकते हैं|
इसके लिए आपको एक चम्मच जिलेटिन पाउडर लेना है, इसमें दो चम्मच कच्चा दूध डालना है और अंत में खुशबू के लिए आप कुछ drops लैवेंडर ऑयल की डाल सकते हैं |
इस मिश्रण को 15 सेकंड के लिए माइक्रोवेव में रखिए ताकि ये पिघल जाए या आप किसी बर्तन में भी गर्म कर सकते हैं बस आपको इस मिश्रण को गर्म करके एक पतली पेस्ट बना लेनी है|
जिलेटिन फेस मास्क को अपने माथे और चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद आराम से इसको अपनी उंगलियों की सहायता से अपने चेहरे से उतार लें|
जैसे ही आप इसे उतारेंगे आप के अनचाहे बाल इस मास्क के साथ उतर कर दूर हो जाएंगे|
हफ्ते में एक बार इसका इस्तेमाल करने पर आपको परमानेंटली अनचाहे बालों से मुक्ति मिल जाएगी|
तो दोस्तों, माथे के बाल हटाने के उपाय और तरीके आपको कैसे लगे? यहां बताए गए हेयर रिमूव करने के तरीके और घरेलू नुस्खे बहुत ही असरदार और सरल है इसलिए आप बिना किसी डर के ही नहीं इस्तेमाल कर सकते हैं और जब आप इनका नियमित इस्तेमाल करेंगे तो आपके माथे और चेहरे की हेयर परमानेंटली रिमूव हो जाएंगे यानी ऊपर दिए गए तरीके और घरेलू उपाय या नुस्खे अपनाकर आप बालों को दोबारा उगाने से हमेशा के लिए रोक सकते हैं यदि आपके पास भी कोई बाल हटाने का तरीका है जो की सटीक काम करता है तो हमसे जरुर शेयर कीजिए|