Best pimples cream in Hindi यानि pimples ke liye best cream की जानकारी
कील मुहासे, pimples यानि एक्ने यदि आपके face पर होते हैं तो य ये pimples और उनके जाने के बाद face पर पड़ने वाले दाग धब्बे आपके पूरे चेहरे की सुन्दरता ख़तम कर सकते हैं| आपका रंग रूप चाहे जितना मर्जी gora और सुन्दर हो लेकिन यदि आपके गालों पर या चेहरे पर pimples और pimples के कारण हुए काले निशान और गड्ढे आपके चेहरे को अनाकर्षित बना देते हैं और इस कारण कई लड़के और लड़कियां हीन भावना, दूसरों के सामने जाने में झिझक और कम आत्मविश्वास के शिकार हो जाते हैं| ऐसे में लड़के हो या लड़कियां हर को best pimple removal cream का इस्तेमाल करना चाहते हैं जो की जल्दी से जल्दी उनके pimples और कील मुंहासों को हटा सके या दूर कर सके और pimples को जड़ से ख़तम करके उन्हें वापस आने से रोक सके|
Instant pimple removal cream in Hindi | pimples ke liye best cream
कील मुहासे या pimples होने उन लोगों के साथ अधिक होता है जो या तो skin केयर रूटीन का पालन नहीं करते और चेहरे की साफ़ सफाई का ध्यान नहीं रखते या फिर जिन लोगों की त्वचा ऑयली होते हैं जिस कारण उनके चेहरे पर गंदगी अधिक जमती है और face पर इन्फेक्शन होने से उनके चेहरे पर pimples,एक्ने की समस्या, फोड़े फुंसी और कील मुंहासे हो जाते हैं| यदि आप भी बार बार होने वाले pimples की समस्या से परेशान हैं तो भारत में ऐसी कुछ पिम्पल हटाने वाली अच्छी और असरदार क्रीम हैं जिनको लगाकर आप कुछ ही दिनों में अपने चेहरे पर कील मुहासे और pimples की समस्या से छुटकारा या मुक्ति पा सकते हैं|
Best anti pimple creams in Hindi | पिम्पल हटाने के लिए सबसे अच्छी best क्रीम | चेहरे से कील मुहासे दूर करने के लिए असरदार क्रीम और लगाने की दवा कौनसी है
Retino-A Tretinoin Cream – पिम्पल्स दूर करने की असरदार दवा
यदि आपको एक्ने की समस्या है और एक pimple ख़तम होता है तो दूसरा आ जाता है यानी बार बार कील मुहासे होने पर अक्सर skin के डॉक्टर आपको Tretinoin क्रीम लगाने की सलाह दे सकते हैं| आपको कितनी पॉवर की क्रीम लगनी है इसके लिए आपको डॉक्टर से ही सलाह का लेनी चाहिए| इस क्रीम को लगाने से बहुत सारे फायदे आपको मिलते हैं जैसे pimples हटाने की यह क्रीम आपके pimples को जड़ से ख़तम करती है है साथ ही पिम्पल्स ठीक होने के बाद पड़ने वाले निशान को भी होने से रोकती है|
Glyco 6 Glycolic Acid Cream – पिम्पल्स और pimples के निशान मिटाने की अच्छी क्रीम
pimples ke liye best cream इस क्रीम में glycolic एसिड पाया जाता है जो की pimples और एक्ने की बार बार होने की समस्या को रोकता है| साथ ही यदि आपको problem pimples हटने के बाद पड़ने वाले दाग धब्बे और गड्ढे हैं तो यह क्रीम उन्हें भी दूर करती है| glycolic एसिड एक exfoliator की तरह कार्य करता है जो की आपके चेहरे की पुरानी, काली और मृत त्वचा को उतारकर नीचे की कोमल और साफ़ त्वचा को बहार लाने में मदद करता है इससे pimples के कारण पड़ने वाले निशान और चेहरे के गड्ढे दूर हो जाते हैं| यह आपके चेहरे पर पड़े काले निशान को कुछ हफ़्तों में ब्लीच करके आपके चेहरे को क्लियर और fair बना देती है|
Avene Triacneal – कील मुहासे और दाग धब्बे गायब करने की क्रीम
यह क्रीम कील मुहासे हटाने और उनके कारण चेहरे पर पड़े स्कार्स को दूर करने में बहुत ही असरदार मानी जाती है क्योंकि इसमें दोनों retinaldehyde और glycolic acid पाए जाते हैं जो की pimples को ख़तम करते हैं, चेहरे की इन्फेक्शन को दूर करते हैं और pimples के कारण हुए गड्ढे और काले निशान को भी मिटाने में सहायक होते हैं| यह क्रीम आपके चेहरे से डार्क spots को दूर करके आपके face को एक सामान gora और साफ़ बनाने में मदद करती है|
Neutrogena On-The-Spot Acne Treatment – तेजी से pimples का इलाज करने की best क्रीम
pimples दूर करने की यह best क्रीम बहुत तेजी से यानि बहुत जल्दी पिम्पल को ख़तम कर देती है और कुछ लोगों को दो दिनों में ही अच्छे परिणाम मिल जाते हैं| एक्ने हटाने वाली इस क्रीम के फ़ास्ट एक्शन के लिए इसमें पाया जाने वाला benzoyl peroxide जिम्मेदार होता है| इसे ऑयली skin वाले लोग तो इस्तेमाल कर सकते ही हैं साथ ही sensitive skin वाले भी बिना एलर्जी के डर के इसे इस्तेमाल कर सकते हैं| यह बहुत जल्दी pimples की problem को ख़तम कर देती है|
Clearasil Ultra Rapid Action Vanishing Acne Treatment Cream – ऑयली skin और एक्ने से छुटकारा दिलवाने की best क्रीम
यह क्रीम एक्ने और बार बार pimples और चहरे पर ऑयली skin के कारण जमा गंदगी और तेल के कारण हुए संक्रमण की समस्या से मुक्ति दिलवाने में मदद करती है| यह क्रीम तब काम करती है जब pimples हटाने वाले और एक्ने के इलाज के लिए दूसरी creams फ़ैल हो जाएँ क्योंकि इसमें benzoyl peroxide और gluconolactone अधिक सांद्रता में पाया जाता है जो इन्फेक्शन दूर करने में, pimples मिटने में और face के दाग ढाबे दूर करने के लिए तेजी से काम करते हैं और आपको मिलती है pimples फ्री क्लियर skin|
Himalaya Herbals Acne-N-Pimple Cream – कील मुहासे पिम्पल के लिए बेस्ट आयुर्वेदिक क्रीम
यह pimples के इलाज के लिए best आयुर्वेदिक दवा या क्रीम है जो की pimples को जल्दी सुखा कर त्वचा को जल्दी ठीक करने में मदद करती है| यह आपके चेहरे पर pimples के कारण आई लालिमा और सूजन को दूर करने में मदद करती है| एक अच्छी बात ये है की यह कील मुहासे से मुक्ति दिलवाने वाली क्रीम सभी प्रकार की skin टाइप्स के लिए उत्तम होती है| यह क्रीम अधिक तेज नहीं होती इसलिए आप इसका लम्बे समय तक प्रयोग कर सकते हैं| यह एक्ने की समस्या बड़ी होने पर काम नहीं करती लेकिन कील मुहासे, फोड़े फुंसी और pimples का आस्सनी से इलाज कर देती है|
Vicco Turmeric WSO Skin Cream – pimples के लिए best आयुर्वेदिक क्रीम
विक्को turmeric का नाम तो आप सभी ने सुना होगा और कहते हैं जब यह क्रीम किसी को सूट करती है तो उसकी रंग रूप और त्वचा में निखार ला देती है| इस क्रीम के आयुर्वेदिक घटक पुराने से पुराने pimples और एक्ने की समस्या को दूर करते हैं साथ ही एक्ने के बाद चेहरे पर पड़ने वाले स्कार्स का भी सफाया करते हैं जिससे आपको मिलता है clean and क्लियर face.
Nomarks Acne Pimple Cream- कील मुंहासों के लिए best आयुर्वेदिक medicine क्रीम
नो marks क्रीम में पाए जाने वाले कपूर, निम्बू, मुलेठी, लौंग जैसे प्रकात्रिक घटक pimples और कील मुहासों को जल्दी हटाकर आपके चेहरे को अधिक gora और साफ़ करने में मदद करते हैं| यह ऑयली skin वाले लोग आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं जो की बार बार एक्ने और pimples होने से परेशान होते रहते हैं और जिनका face pimples marks के कारण अनाकर्षित हो गया है|
Oriflame Pure Skin Spot SOS Gel – pimples हटाने की सबसे तेज best क्रीम
यह क्रीम pimple को 8 घंटों में ख़तम कर सकती है और आपके कील मुहासों और एक्ने की समस्या को तेजी से ख़तम करके आपके चेहरे को pimple और एक्ने फ्री रखने में मदद करती है| इसका नियमित इस्तेमाल pimples को बार बार होने से रोकता है और इसी लिए यह कील मुहासे ख़तम करने के लिए सबसे best क्रीम मानी जाती है|
Jovees Ayurveda Neem & Long Pepper Anti Acne And Pimple Cream
यह कील मुहासों के लिए एक अच्छी आयुर्वेदिक दवा मानी जाती है जो की पिम्पल बिना किसी नुकसान के चेहरे से हटाकर चेहरे को साफ़ बनांते है| इसके आयुर्वेदिक गुण आपको जल्दी कुछ दिनों में pimple मुक्त त्वचा पाने में मदद करते हैं|
face पर एक्ने, कील मुहासे, फुंसी, pimples होना हम सबको तनाव में डाल सकता है खास कर जब यह समस्याएं बार बार हों| आप ऊपर दी गयी pimples कील मुहासे के लिए best क्रीम का चयन करके अपने समस्या को जल्द से जल्द ख़तम कर सकते हो| ऊपर दी गयी क्रीम pimples के लिए इंडिया में सबसे अधिक इस्तेमाल की जाती है और उसका कारण ये है की ये सभी क्रीम अपना काम बखूबी कर सकती है और आपको pimple और pimple marks से छुटकारा मिल सकता है बदले में मिलेगी आपको साफ़ सुथरी और बेदाग़ त्वचा|
Sir mere chahare par bahut pimples hai inko hatane ke liy koi cream batay or use karne ka tarika batay facewashe kon sa use karna hai please
clyndamicin cream use kariye aap face ko medicated face wash se dhokar sukhne ke baad cream lagaiye