गणेश चतुर्थी (स्थापना) से गणेश विसर्जन तक कभी न करें ये गलतियाँ

दोस्तों, गणेश चतुर्थी का त्यौहार हिंदुओं के लिए बहुत ही अधिक महत्व रखता है क्योंकि भगवान गणेश भगवान शिव और पार्वती के सबसे बड़े बेटे थे इनको सभी भगवानों से ऊपर का दर्जा हासिल है और हम सभी हिंदू लोग जानते हैं गणेश जी की आराधना बिना हम कोई भी शुभ कार्य की शुरुआत नहीं करते| ganesh जी  को कला, वैभव, विज्ञान, बुद्धिमती और संकट हरता के रूप में जाना जाता है इसलिए गणेश चतुर्थी का त्योहार हम हिंदू लोगों के लिए बहुत ही महत्व रखता है| भारतवर्ष में गणेश चतुर्थी का त्योहार बहुत हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाता है| गणेश चतुर्थी या विनायक चतुर्थी का त्यौहार गणेश जी की स्थापना से लेकर गणेश विसर्जन तक मनाया जाता है जो कि 10 दिन तक चलता है| आज हम आपको कुछ बातें बताना चाहते हैं जो कि आपको गणेश चतुर्थी के दिन से लेकर गणेश विसर्जन तक अपने घर में नहीं करनी चाहिए| हम वह बातें बताएंगे जो घर में गणेश जी की स्थापना के बाद आपको कभी नहीं करनी चाहिए अन्यथा उसके फल बुरे होते हैं|

ganesh sthapana kya na kare

इसलिए हम यह चाहते हैं कि आपको वह कौन सी बातों का ध्यान रखना है ताकि आपका कोई भी अहित ना हो और आप का त्यौहार सुखमय और मंगलमय रहे| तो आइए जानते हैं कि गणेश स्थापना के बाद आपको घर में क्या नहीं करना चाहिए यदि आप इन बातों को मानेंगे तो आप पर गणेश जी की असीम कृपा बनी रहेगी|

Ganesh chaturthi में क्या न करें?| ganesh sthapna के बाद घर में क्या नहीं करना चाहिए?

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि सबसे पहले गणेश जी का आगमन होता है उसके बाद गणेश जी की स्थापना घर में होती है और सबसे अंत में गणेश जी का विसर्जन होता है| यह पूरा त्यौहार लगभग 10 दिन तक चलता है और जो इसे सच्चे दिल से निभाता है उस पर गणेश जी की कृपा बनी रहती है और उसकी मनोकामना सदैव पूर्ण होती है| लेकिन आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए जो आपको गणेश जी के आगमन के बाद घर में नहीं करनी चाहिए अन्यथा आप को मनवांछित फल नहीं मिल पाएगा और हो सकता है कि भविष्य में आपको शुभ कार्यों में बाधा या अड़चनें आए|

घर में लहसुन प्याज का इस्तेमाल करें बंद |say no to garlic and onion

जिस दिन से आप गणेशजी की स्थापना करते हैं उस दिन से लेकर अगले 10 दिनों तक यानी गणपति विसर्जन तक आपको घर में कभी भी प्याज यह लहसुन को खाना बनाते समय दवाई के रूप में अन्य रूप में इस्तेमाल करने से परहेज करना चाहिए | यदि आप ऐसा करते हैं तो आप गणपति बप्पा को खुश रख सकते हैं ऐसा हमारा नहीं बड़े-बड़े विद्वान और पंडितों का कहना है|

सबसे पहला भोग गणपति जी को लगाएं|Offer Ganesha first

अब घर में पकवान या भोजन यह मिठाई यह अन्य प्रकार के व्यंजन कुछ भी बनाए तो खुद के खाने से पहले गणेश भगवान जी को भोग लगवाएं उसके बाद ही व्यंजन को ग्रहण करें ऐसा करना गणपति जी को सम्मान देना होगा जिसे गणपति जी आपसे सदैव प्रसन्न रहेंगे|

गणपति जी को घर में कभी ना छोड़े अकेला | Never leave ganesh ji alone after sthapana

चाहे कुछ भी हो गणेश चतुर्थी के 10 दिन यानी गणेश स्थापना से लेकर गणेश विसर्जन तक कभी भी आप गणेशजी को घर में अकेला ना छोड़ें यदि आपको कहीं बाहर जाना हो तो घर में कोई ना कोई सदस्य अवश्य रहे| यदि आप उनका ध्यान ख्याल रखेंगे तभी गणेश जी भविष्य में आपका ख्याल रख पाएंगे |

जुआ और बुरी संगति से रहे दूर |say no to gambling

जुआ, लड़ाई झगड़े, बुरी संगति, गंदी बातें आदि से गणेश चतुर्थी के 10 दिन तक परहेज करें चाहे वह घर में हो या बाहर| जैसे कि दिवाली में जुआ खेलना अच्छा माना जाता है वैसे ही गणेश चतुर्थी के 10 दिन जुआ खेलना अशुभ माना जाता है| इसलिए आपको भूलकर भी गणेश स्थापना के बाद घर में या बाहर जुआ खेलने से परहेज करना चाहिए और जितना हो सके सबका भला करना चाहिए और बुरी संगति से दूरी बनाकर रखनी चाहिए| यदि आप ऐसा करेंगे तो उतना ही आपका मंगल होगा|

झूठ बोलने और चोरी से रहें दूर

यदि आपके घर में गणेश जी की स्थापना हुई है तो आपको घर में या बाहर कभी भी किसी से झूठ नहीं बोलना है और ना ही किसी की चीज चुरानी है| ऐसी बुरी आदतें यदि आपके साथ रहेंगी तो गणेश जी की कृपा आप पर कभी नहीं हो पाएगी और आपके रुके हुए कार्य नहीं बन पाएंगे\ दोस्तों गणेश चतुर्थी हो या कोई अन्य त्यौहार यदि आप चोरी या झूठ बोलते हैं तो अंत में नुकसान आपका ही होगा बाकी आप खुद समझदार हैं|

बुरे ख्याल और बुरी बातों से करें परहेज

गणेश चतुर्थी के दौरान आपको बुरे ख्याल बुरी बातें यह नकारात्मक बातें अपने दिमाग में नहीं लानी चाहिए क्योंकि यह बहुत ही पावन पर्व है जिसमें आपको अपनी सभी बुरी आदतों ख्यालों और बातों से परहेज करना चाहिए| यदि आप ऐसा करते हैं तो गणेश जी की कृपा आप पर बनी रहेगी और यदि आप अपने मन में सकारात्मक बातें लाते हैं तो आपके रुके हुए काम भी बनने लगेंगे|

यौन क्रीडा और पोर्न से करें परहेज

जब आपके घर में एक बार गणेश जी की स्थापना हो जाए तब आपको शारीरिक संबंध, हस्तमैथुन के अलावा अश्लील साहित्य जैसे ब्लू फिल्म आदि देखने से परहेज करना चाहिए पति-पत्नी को हो सके तो इन 10 दिनों तक संयम से काम लेना चाहिए और जितना हो सके अपनी मान मर्यादा में रहिए|

घर में सुख शांति से रखे माहौल

गणेश चतुर्थी के शुरू होने के 10 दिन तक घर में आप अच्छा माहौल बनाने की कोशिश करें आपको घरेलू लड़ाई झगड़े या बाहरी लड़ाई-झगड़ों से परहेज करना चाहिए और इसका फायदा आपको यह मिलेगा जब आप 10 दिन तक यह उपाय अपनाएंगे तब 11वे  दिन से आपके घर में सुख शांति बनना अपने आप ही शुरू हो जाएगा| इसलिए भगवान के लिए 10 दिन तक शांत रहे और मुख पर मुस्कान रखें तभी आपको गणपति बप्पा की विशेष कृपा मिल पाएगी|

मीट और शराब से बनाई दूरी

गणेश चतुर्थी मैं गणेश स्थापना के बाद आपको 10 दिन तक मीट और शराब से परहेज करना पड़ेगा| इसका एक फायदा तो होगा कि आपको गणेश जी की असीम कृपा मिलेगी दूसरा फायदा यह होगा कि आप की बुरी लत भी छूटेगी|

तो दोस्तों, आप यदि गणेश चतुर्थी के शुरू होने से लेकर अंत तक इन बातों का ध्यान रखते हैं तो आपको निश्चित रूप से गणेश जी का आशीर्वाद अगले साल तक मिलता ही रहेगा और वैसे भी जो भी हमने बताया वह सभी अच्छी आदतें हैं| इसलिए आप संकल्प करें कि इस गणेश चतुर्थी को आप इन सभी बातों का पालन करेंगे|

Happy Ganesh Chaturthi to all My Friends 🙂 stay blessed always

लोगों की इतनी help की लेकिन हमारी नयी वेबसाइट like नहीं की अभी तक 😥

Leave a Comment

Don`t copy text!