क्या बियर पीने से पथरी जल्दी निकल जाती है – Beer for Kidney Stones benefits in Hindi

आज का हमारा विषय है यह पता लगाना की वाकई में बियर पीने से पथरी का इलाज हो सकता है? कुछ लोग कहते हैं की बियर पीने से गुर्दे की पथरी जल्दी घुल कर पेशाब के द्वारा शरीर से बहार निकल जाती है| लुच लोगों का यह भी दावा होता है की डॉक्टर ने उन्हें बियर पीने की सलाह दी है| कुछ बियर को पथरी के इलाज के लिए अच्छा मानते हैं तो कुछ बुरा| आज हम यहाँ जानेंगे की क्या बियर पीने से पथरी यानि किडनी stone का इलाज हो सकता है|

beer se pathri nikalna

क्या बियर से पथरी का इलाज संभव है? क्या बियर पीने से किडनी की पथरी जल्दी ठीक होती है ?

गुर्दे यानि किडनी में पथरी की समस्या किसी को भी किसी भी उम्र में हो सकती है| कुछ लोगों को गुर्दे की पथरी का एहसास तक नहीं होता जब तक वो बड़ी न हो जाए तो कुछ लोग पथरी से होने वाले दर्द से बेहाल रहते हैं| बियर से पथरी का इलाज कैसे होता है जानने से पहले यह जान लीजिये की बियर भी एक शराब है और यदि आप शराब का अधिक सेवन करते हैं तो वो आपके किसी भी अंग को नुकसान पंहुचा सकती है और यह बात किडनी पर भी लागु होती है| अधिक मात्रा  में शराब पीने से किडनी फ़ैल तक हो जाती है इसके साथ ही बियर अधिक पीने से आपके लीवर को नुकसान पहुँच सकता है जिसका नाकारात्मक असर आपके गुर्दे की सेहत पर भी पड़ता है \

क्या बियर से पथरी हो सकती है?

बियर से पथरी नहीं हो सकती लेकिन जो लोग अधिक बियर पीते हैं उनके शरीर में पानी की कमी रहती है और ऐसा बियर में पाए जाने वाले अल्कोहल के कारण होता है| पानी की कमी होना पथरी होने का सबसे बड़ा कारण माना जाता है|

इसके अलावा बियर अधिक पीने से आपको बहुत अधिक मात्रा में कैलोरी मिलती हैं जिससे आपके शरीर में मोटापा आ जाता है और मोटापे के कारण किडनी की बीमारी जैसे किडनी stone या गुर्दे में पथरी होने की सम्भावना कई गुणा बढ़ सकती है|

बियर में purines की मात्रा बहुत अधिक होती है जो की आपको आसानी से किडनी में पथरी या किडनी की बिमारी का रोगी बना सकती है|

क्या बियर पीने से पथरी का इलाज हो सकता है?

कुछ लोग कहते हैं की बियर से पथरी दूर होती है तो कुछ कहते की इससे पथरी और बड़ी होती है तो आखिर सच क्या है|

लोग मानते हैं की बियर पीने से पथरी दूर होती है क्योंकि उनके अनुसार बियर पीने से आपको पेशाब अधिक आता है और पेशाब अधिक बनने से आपकी पथरी को घुलने में और शरीर से बाहर निकलने में मदद मिलती है|

लेकिन आपकी यह सोच गलत है क्योंकि आप जब limit से अधिक बियर पीते हैं तो पानी की कमी शरीर में होना चालू हो जाती है जो की पथरी के रोगियों के लिए सही नहीं होती|

आपको ढेर सारा पानी पीना चाहिए और उसके अलावा आप जूस भी पी सकते है जिसके बारे में आप पूरी जानकारी अपने डॉक्टर से प्राप्त कर सकते हैं| निम्बू पानी और नारियल पानी यदि बियर की जगह पीया जाए तो पथरी जल्दी दूर होती है|

तो डॉक्टर क्यों कहता है की बियर पियो?

डॉक्टर कभी नहीं कहता की पथरी दूर करने या निकलने के लिए बियर पियो| डॉक्टर उन लोगों को बियर पीने की सलाह दे सकता है जो लोग hard अल्कोहल जैसे व्हिस्की, रम अधिक मात्रा में पीते हैं और अपनी शराब की लत को छोड़ नहीं सकते| डॉक्टर का मकसद ये होता है की आप कम से कम लाइट अल्कोहल पीयें जैसे वाइन और बियर ताकि आपके शरीर और किडनी को और अधिक नुक्सान न पहुंचे|

तो कितनी बियर पीनी चाहिए और कब पीनी चाहिए?

यदि आपको बियर की लत लगी है तो आपको एक या दो गिलास बियर से अधिक कभी नहीं पीने चाहिए और कब पीनी चाहिए का जवाब है की जब आपकी तलब आपके कण्ट्रोल से बहार हो वर्ना यही कोशिश करनी चाहिए की आप बियर से परहेज करें और अपनी पथरी का डॉक्टर से इलाज करवाएं|

बियर है किडनी की पथरी दूर रखने के लिए अच्छी लेकिन कब?

जहाँ अधिक बियर पीने से आपकी किडनी को नुकसान पहुँच सकता है वही रिसर्च का कहना है की बहुत कम मात्रा में बियर पीने से आप किडनी की पथरी के बार बार होने की समस्या को रोक सकते हो| लेकिन बियर पीकर किडनी का इलाज करने के बारे में आपको नहीं सोचना और अपने रोग का इलाज डॉक्टर से ही करवाना चाहिए| इसलिए यदि आप बहुत अधिक बियर पीते हैं तो अपनी बियर पीने की मात्रा को घटा दीजिये|

लोगों की इतनी help की लेकिन हमारी नयी वेबसाइट like नहीं की अभी तक 😥

Leave a Comment

Don`t copy text!