बिना दवा medicine के शुक्राणु बढाने के 5 असरदार घरेलु उपाय नुस्खे हिंदी में

बिना दवा टेबलेट आयुर्वेदिक और इंग्लिश medicine के शुक्राणु तेजी से बढाने के natural घरेलु नुस्खे उपाय और तरीके हिंदी में

जैसा की आप सभी जानते हैं की पुरुषों में बाँझपन को आम भाषा में नामर्दी या नपुंसकता बोला जाता है और ऐसे पुरुष में शुक्राणु की संख्या कम होती है या फिर शुक्राणु नार्मल होते हैं लेकिन उनमें गतिशीलता की कमी होती है| शुक्राणु की संख्या कम होना और शुक्राणु कम गतिशील होना – ये दोनों बातें नपुंसकता के लिए जिम्मेदार होती है और इस स्थिति में पुरुष बाप बनने में असमर्थ सा हो जाता है यानि संतान प्राप्ति नहीं कर पाता और अकसर ऐसे पुरुष इन्टरनेट पर शुक्राणु बढाने की आयुर्वेदिक, अंग्रेजी दवा और कैप्सूल के बारे में सर्च करते रहते हैं और कई प्रकार के शुक्राणु और वीर्य वर्धक दवाइयां इस्तेमाल करके भी उन्हें फायदा नहीं होता| आज हम आपको केवल 5 शुक्राणु बढ़ने के घरेलु उपाय और नुस्खे बताएँगे जिन्हें इस्तेमाल करके आपको तेजी से रिजल्ट्स मिल्नेगे| शुक्राणु बढाने के ये तरीके इन हिंदी पूर्णतया प्राकर्तिक हैं इसलिए एक बार इन्हें करके जरुर देखें| लेकिन शुक्राणु वर्धक नुस्खे और उपाय जानने से पहले कुछ जरुरी जानकारी ले लें|

shukranu badhane ke liye kya kare

नपुंसकता क्या है और इसके कारण क्या होते हैं?

आज से 200 साल पहले आदमी का नपुंसक होना एक बड़ा अभिशाप माना जाता था लेकिन आजकल नशा, ख़राब खान पान, ख़राब लाइफस्टाइल और chemicals के कारण शुक्राणु की कमी होना यानि नपुंसकता की समस्या बढती ही जा रही है| low sperm count होने के कई कारण हो सकते हैं जैसे खान पान में पोषण न होना, आलस भरा जीवन जीना, मेडिकल condition या रोग, नशा करना, उम्र का अधिक होना के अलावा और बहुत सारे कारण| लेकिन कारण कोई भी हो हमारे पास ऐसे घरेलु नुस्खे हैं जो बिना किसी दवा के आपके शुक्राणु को बढाने में कारगर साबित हो सकते हैं| इसलिए हमारी आपसे ये गुजारिश है की इंग्लिश दवाई लेने से पहले आप कुछ दिन इन्हें करके देखें ताकि आपको खुद पता चल जाए की आप बिना दवा के भी घर पर अपने sperm count को बढ़ा सकते हैं|

शुक्राणु बढाने के तरीके इन हिंदी | शुक्राणु बढाने के घरेलु उपाय और नुस्खे कौनसे हैं?

अनार से बढ़ते हैं शुक्राणु जल्दी

फ्री रेडिकल के हानिकारण प्रभाव से आपके शुक्राणु तेजी से कम होते हैं और शुक्राणु की संरचना भी ख़राब होती है जिससे वीर्य में शुक्राणु की कमी होती है और आप स्वस्थ होते हुए भी नपुंसकता की शिकार हो जाते हैं| अनार में ऐसे एंटीऑक्सीडेंट और पोषक तत्व पाए जाते हैं जो की फ्री रेडिकल्स को दूर करते हैं और नए शुक्राणु के तेजी से निर्माण के लिए जरुरी पोषण उपलब्ध करते हैं|

अनार का तजा जूस सोने से 3 घंटे पीना शुकाणु जल्दी बढाने का एक रामबाण घरेलु तरीका इन हिंदी माना जाता है| ऐसा आपको रोजाना करना है और इस घरेलु उपाय से शुक्राणु की सख्या और गतिशीलता दोनों ही बढती हैं और आपकी नपुंसकता दूर होती है|

अरंडी के पत्ते और शहद – शुक्राणु बढाने का अचूक घरेलु उपाय

आयुर्वेदिक विज्ञानं के अनुसार अरंडी का पत्ता और शहद खाना शुक्राणु बढाने का एक असरदार घरेलु नुस्खा होता है| इसके लिए आपको अरंडी के पत्तों को साफ़ करके धूप में सुखाना होता है| उसके बाद इन पत्तों का पाउडर बनाकर रख लेना है| अरंडी के पत्ते का चूर्ण और शुद्ध शहद खाना तेजी से शुक्राणु बढाने की आयुर्वेदिक दवा मानी जाती है और कहते हैं की इस नुस्खे को यदि आप कुछ हफ्ते इस्तेमाल कर लें तो इतने शुक्राणु बन जाते हैं की संभाले नहीं जाते और वीर्य गाढ़ा और पुष्ट हो जाता है|

बस आपको रोजाना दिन में दो बार खली पेट अरंडी के पत्ते के पाउडर का आधा चम्मच २ चम्मच शहद के साथ मिलकर लेना है| ऐसा आप १० दिन करते हैं तो आपके शुक्राणु तेजी से बढ़ जायेंगे| 15 दिन ऐसा करके आप शुक्राणु की जांच कर सकते हैं| यदि आप सामान्य पुरुष है जिसे किसी प्रकार का रोग नहीं है तो आप इस शुक्राणु बढाने के घरेलु उपाय के रिजल्ट्स से दंग रह जायेंगे ऐसा इसे इस्तेमाल कर चुके लोगों का कहना है|

भैंस का दूध और अंगूर का रस – शुक्राणु बढ़ने का प्रभावी घरेलु नुस्खा

अयुर्वेइद्क दवा से भी असरकारी यह शुक्राणु बढाने का घरेलु उपाय ना केवल आपका शुक्राणुओं से भरपूर बना देगा बल्कि पुरुषों की कमजोरी, मर्दाना ताकत में कमी, कम स्टैमिना आदि को दूर कर मर्दों को बलशाली भी बनाने में मदद करेगा|

आपको भैंस का दूध उबाल लेना है एक ग्लास और उसमें २००ml ताजे काले अंगूर का रस मिलकर दिन में दो बार पीना है|

ऐसा आपको रोजाना सुबह खली पेट और रात में सोने से पहले करना है| 15 दिन ऐसा करने से आपके शुक्राणु तेजी से बढ़ जायेंगे और आपकी मर्दाना कमजोरी और नपुंसकता या निल शुक्राणु की समय दूर हो जाएगी वो भी शुक्राणु वर्धक दवा, टेबलेट या medicine के बिना| एक बात और इससे आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ेगी और आपको जल्दी से सर्दी जुखाम या मौसमी बिमारी नहीं हो पाएगी|

शुक्राणु जल्दी बढाने की आयुर्वेदिक दवा से भी असरदार है गाय का घी और छुआरा (सूखे खजूर)

छुआरा पुरुषों की लैंगिक समस्याएं दूर करने की एक रामबाण दवा मानी जाती है और यही कारण है की इसे दूध के साथ पुरुषों को खाने की सलाह दी जाती है ताकि उनमें वीर्य की मात्रा बढे और मर्दाना ताकत में भी बढ़ोतरी हो| छुआरा और गाय का घी इस्तेमाल करके आप शुक्राणु बढाने का एक असरदार फार्मूला बना सकते हो|

बस आपको खजूर का बीज अलग करना है और सूखी खजूर को २-२ टुकड़ों में काट लेना है| अब मिटटी के छोटे से मटके में गाय का घी लेना है और इन सुखी खजूर के टुकड़ों को उस घी में डाल देना है| इस मटके को ढक कर 21 दिनों के लिए किसी साफ़ जगह पर रख देना है|

21 दिनों बाद आपको इस खजूर के २ दुकड़े सुबह और दो टुकड़े शाम को खली पेट खाने हैं| ऐसा रोजाना २-3 हफ्ते करने से आपके शुक्राणु की संख्या आश्चर्यजनक रूप से बहुत बढ़ जाएगी| लेकिन आप सोच रहे होंगे की 21 दिन इंतज़ार करना होगा? जी हाँ, और तब तक आप ऊपर दिए गए शुक्राणु बढाने के तरीके और घरेलु उपाय इस्तेमाल कर सकते हैं और जब ये दवा आपकी बन जाए तब इसका सेवन करके आप कई गुना तेज अपने वीर्य की मात्रा और शुक्राणुओं की संख्या बढ़ा सकते हैं|

शुक्राणु बढाने का यह नुस्खा निल शुक्राणु समस्या और नपुंसकता तो दूर करेगा ही साथ ही आपको दुसरे कई और फायदे भी मिलेंगे जैसे आपको कमर या पीठ का दर्द की समस्या कभी नहीं होगी, सर दर्द नहीं होगा, आपके शरीर को बल मिलेगा, स्टैमिना बढ़ जाएगा, आपके रंग रूप में चमक आएगी आदि|

लौकी के बीज शुक्राणु बढाने का अचूक नुस्खा होता है

आयुर्वेदिक science यह मानती है की आपके शरीर में जब गर्मी अधिक होती है तब आपके शरीर से धातु गिरना, स्वप्नदोष होना, और अधिक hand practice करना जैसी समस्याएं आती हैं जिनसे शुक्राणु की संख्या कम हो जाती है और वीर्य का पतलापन होना की स्तिथि के साथ नपुंसकता की समस्या पैदा हो जाती है|

लौकी शरीर की गर्मी कम करने के लिए एक असरदार उपाय मानी जाती है और लौकी का ताजा रस पीना स्वप्नदोष और धात रोग रोकने की अचूक प्राकर्तिक दवा माना जाता है| शरीर की गर्मी कम होने से वीर्य में शुक्राणु का निर्माण भी तेजी से होता है|

इसके अलावा लौकी के बीजों में ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो की शुक्राणु को बढाने वाले दवाई से भी कई गुना जल्दी और अधिक मात्रा में शुक्राणु बनाने में मदद करते हैं| साथ ही इनको खाने से आपकी शीघ्रपतन की शिकायत का इलाज भी हो जाता है|

लौकी के बीज का एक चम्मच पाउडर दूध, दही, या शहद के साथ आप खा सकते हैं| ऐसा दिन में दो बार १० दिनों तक करके आप अपने शुक्राणु कई गुणा बढ़ा लेंगे| एक बार में एक चम्मच लौकी के बीज का पाउडर ही लेना है|इस शुक्राणु बढाने आयुर्वेदिक के तरीके से आपकी नपुंसकता और गुप्त रोग जैसे स्वप्नदोष, शीघ्रपतन, धात रोग, वीर्य का पतलापन और हस्तमैथुन के कारण आई दुर्बलता की समस्या दूर हो जाएँगी|

शुक्राणु बढ़ने के घरेलु उपाय और तरीके हिंदी में – अपनाकर आप बिना डॉक्टर या दवा या टेबलेट के आसानी से और तेजी से शुक्राणु की संख्या को बढाकर अपनी नपुंसकता की समस्या दूर कर सकते हैं|

शुक्राणु वर्धक होती है एक्सरसाइज

शुक्राणु बढाने के लिए आपको रोजाना एक्सरसाइज करनी चाहिए क्योंकि शुक्राणु बढाने की एक्सरसाइज करने से आपके शुक्राणुओं के बनने की गति 73 प्रतिशत अधिक हो जाती है| लेकिन एक्सरसाइज बहुत अधिक भी न करें क्योंकि एक्सरसाइज न करना और बहुत अधिक करना दोनों ही शुक्राणुओं की संख्या में गिरावट पैदा कर सकते हैं| रोजाना एक घंटा एक्सरसाइज करके और दिनभर एक्टिव रहकर आप शारीरिक, मानसिक और लैंगिक रूप से स्वस्थ रह सकते हैं|

शुक्राणु बढाने की योगा करिए

शुक्राणु बढाने के उपरोक्त शुक्राणु वर्धक उपाय और नुस्खे अपनाने के साथ साथ शुक्राणु बढाने के लिए योगा भी रोजाना करिए| कुछ योगासन आपकी लैंगिक सेहत के लिए अच्छे होते हैं इसके साथ ध्यान यानि मैडिटेशन करके आप मानसिक तनाव को दूर रख सकते हैं| इसके साथ अपनी hand practice की आदत को थोडा कण्ट्रोल में रखने की कोशिश करिए ताकि शुक्राणु निर्माण के दौरान कोई बाधा न आये|

आज आपने बिना दवा medicine टेबलेट यानि आयुर्वेदिक और अंग्रेजी दवा के शुक्राणु बढाने के घरेलु नुस्खे उपाय और तरीके इन हिंदी के बारे में जानकारी ली| क्या आप किसी गाँव में से हैं जहाँ पर शुक्राणु बढाने के लिए कोई असरदार शुक्राणु वर्धक घरेलु दवाई बनाई जाती है तो हमें उसके बारे में जरूर बताएं| यदि आपको कोई पुराना घरेलु नुस्खा मालूम है जिससे शुक्राणु बढ़ सकते हैं और निल शुक्राणु का इलाज होता है तो हमसे जरुर शेयर करें|

लोगों की इतनी help की लेकिन हमारी नयी वेबसाइट like नहीं की अभी तक 😥

Leave a Comment

Don`t copy text!