Ghar me kya girna hota hai bura milte hain ashubh fal
अक्सर ऐसा होता है कि हमारे हाथ से या हमारी गलती के कारण कभी-कभार कोई चीज गिर जाती है जिसके लिए ज्योतिष के अनुसार चिंता करने की बात नहीं होती| लेकिन कभी-कभार बार-बार घर में खाने की या कोई दूसरी चीज गिरती है ऐसा होना कई कारणों से हो सकता है जैसे कि ज्योतिष के माने तो ऐसा होने के पीछे आपकी कुंडली में ग्रह के कमजोर होने के कारण भी ऐसा हो सकता है इसके अलावा घर में वास्तु दोष होने के कारण भी घर में चीजें गिर सकती है जो कि भारतीय मान्यताओं के आधार पर अशुभ या अपशगुन माना जाता है| आज हम कुछ ऐसी चीजों के बारे में चर्चा करेंगे जिनका घर में गिरना अच्छा शगुन नहीं समझा जाता|
घर में दूध का हाथ से गिरना या उबल कर गिरना का मतलब
यदि आपके घर में दूध उबल कर गिर जाता है या सिर्फ दूध का गिलास आपके हाथ से छूट कर गिर जाता है और ऐसा बार बार होता है तो ऐसा होने के पीछे ज्योतिष के अनुसार आपकी कुंडली में कमजोर चंद्रमा का होना है| यदि आपका चंद्रमा कमजोर है तो ऐसे मैं कुछ लक्षण आपको दिखाई देते हैं जैसे परिवार में ज्यादा क्लेश या झगड़े होना, बिना बात के खर्चे होना, बहुत अधिक मानसिक तनाव में रहना, धन का टिक ना पाना आदि | यदि आपके साथ ऐसे लक्षण दिखाई देते हैं तो आपको अपने चंद्र ग्रह को मजबूत करने के उपाय करने चाहिए|
घर में नमक का बार-बार गिरना होता है अपशगुन
घर में यदि नमक बार-बार गिरता है तो ऐसा होना भारत के अनुसार एक बुरा शगुन माना जाता है और यदि आपके घर में आपके हाथ से बार-बार नमक गिरता है तो ऐसा होने के पीछे ज्योतिष के अनुसार आपकी कुंडली में शुक्र और चंद्र ग्रह के कमजोर होने के कारण हो सकता है| शुक्र और चंद्र ग्रह के कमजोर होने के कारण आपको कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है जैसे पति पत्नी के बीच में लड़ाई झगड़ा रहना, घरेलू क्लेश रखना, धन की तंगी रहना के अलावा दूसरे कई लक्षण दिखाई दे सकते हैं| इलाहाबाद यदि आपका चंद्र ग्रह कमजोर है तो आपको सांस से जुड़ी कोई बीमारी हो सकती है|
घर में काली मिर्च गिरना
यदि बार-बार आपके घर में काली मिर्च गिरती है तो ज्योतिष के अनुसार ऐसा माना जाता है कि ऐसा होने से आपके और आपके रिश्तेदारों के बीच में संबंध अच्छे नहीं रहेंगे किसी ना किसी कारण को लेकर आपकी और आपके रिश्तेदारों के बीच में मतभेद हो सकते है|
घर में अनाज का गिरना अच्छा या बुरा
यदि आपके घर में बार-बार अनाज जैसे गेहूं चावल आटा गिर रहा है तो ऐसे में आपके घर में धन का अभाव पड़ सकता है| यदि बार-बार आपके घर में अनाज गिर रहा है तो मां अन्नपूर्णा की पूजा करनी चाहिए साक्षी महालक्ष्मी को भी पूछना चाहिए ताकि आपके घर में धन की कमी ना आए|
घर में तेल का गिरना कैसा होता है
यदि आपके घर में तेल गिर रहा है और ऐसा बार-बार हो रहा हो तो ऐसा हो ना आपको आने वाले समय में परेशानी में डाल सकता है | घर में तेल का गिरना आर्थिक नुकसान, कर्ज में आ जाना जैसे परिणाम दे सकता है की जरूरत है कि आप समय रहते अपने घर के ऊपर बंदिश लगाएं और बिना मतलब के धन काव्य ना करें|
पूजा की थाली गिरना या पूजा का दीपक बुझना
यदि पूजा करने के बाद पूजा करने की थाली गिर जाए तो इसका अर्थ होता है कि भगवान आपसे खुश नहीं है| इसलिए आपको कोशिश नहीं चाहिए कि सच्चे मन से अपने ईश्वर की प्रार्थना करें और अपनी भूल चूक के लिए माफी मांगे| इसी प्रसाद पूजा की आरती करते समय दीपक का भुज जाना आपकी ईश्वर के रुष्ट होने का संकेत माना जाता है इसलिए आपको सच्चे मन से अपने इष्ट की उपासना करनी चाहिए|
घर में पानी का बार-बार देखना है बीमारी का लक्षण
यदि पानी बार-बार आपकी ठोकर से गिर रहा है या आपके हाथ से गिलास छूट रहा है और ऐसा बार बार होता है तो ज्योतिष के अनुसार ऐसा होना अशुभ फल देता है और ऐसा होने से आपके परिवार का कोई सदस्य बीमार हो सकता है|
तो दोस्तों यह थी वह चीजें जिनकी गिरने से आपको अशुभ फल भोकने पढ़ सकते हैं| अशुभ फल से बचने के लिए अपने इष्ट से अपना मंगल करने की कामना करें|