सांडे का तेल कैसे बनता है – कैसे निकलता है सांडे से तेल (sanda oil)

0

सांडे से तेल कैसे बनाते हैं या कैसे निकालते हैं जानने से पहले यह जान लीजिए कि सांडे का तेल लड़कों से लेकर बूढ़े बुजुर्ग शौकीन लोग करते हैं| सांडे के तेल का इस्तेमाल लिंग का टेड़ापन पतलापन छोटापन आदि दूर करने के लिए किया जाता है| सांडा एक प्रकार की छिपकली होती है जो कि गर्म रेगिस्तान और शुष्क वातावरण में पाई जाती है| इसकी लंबाई 2 फुट तक हो सकती है और यह छिपकली 20 तक अंडे दे सकती है जिनमें से कुछ ही सही बच पाते हैं|

sanda oil kaise nikalte hai

सांडे का तेल पुरुषों द्वारा यौन रोगों के उपचार में इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि छिपकली की तासीर यानी प्रकृति गर्म होती है इसलिए इसको लिंग वर्धक तेल के रूप में काफी अधिक इस्तेमाल किया जाता है|

किसे पकड़ना एक बहुत ही मुश्किल काम है जिसे की बहुत एक्सपीरियंस वाले लोग ही कर पाते हैं तो चलिए जानते हैं सांडे का तेल कैसे निकाला जाता है य संडा ऑयल कैसे बनता है

कैसे बनता है सांडे का तेल

देखिए दोस्तों संडे का तेल निकालने के लिए सांडे के पुंछ के नीचे ग्रंथि पाई जाती है जिस को गर्म करके थोड़ा सा तेल निकाल लिया जाता है इस तेल को दूसरे तेलों के साथ मिलाकर दवाइयां और तेल बनाए जाते हैं| सांडे का तेल का इस्तेमाल जोड़ों और मांसपेशियों के दर्द को ठीक करने के लिए भी किया जाता है|

See also  Himalaya Himcolin Gel Benefits side effects review in Hindi – himcolin gel kaise use kare jaaniye hindi me

नीम हकीमो के पास मिलता है सांडे का तेल

यदि अब आपको असली सांडे का तेल चाहिए तो वह पुराने नीम हकीम के पास ही मिलेगा बाजार में पाए जाने वाले सांडे के तेल को कलौंजी सरसों के तेल के अंदर कुछ जड़ी बूटियां मिलाकर तैयार किया जाता है ताकि उसकी प्रकृति गर्म रह सके और लगाने वाले  लिंग में खून का दौरा बढ़ सके और उससे स्तंभन दोष की समस्या ना हो

आजकल आयुर्वेदिक सांडा तेल अधिक मिलता है

आजकल लोग दूसरे फार्मूले का ही इस्तेमाल कर रहे हैं क्योंकि वन्यजीवों को मारना गैरकानूनी है और संडे की प्रजाति को विलुप्त जाति माना जाता है| इसलिए दोस्तों यदि आपको असली सांडे का तेल चाहिए तो पुरानी नीम हकीम ओं से मिलिए और जितना हो सके छिपकली के मारने का विरोध कीजिए ताकि कोई विलुप्तप्राय जीव बिना बात के मारा ना जाए|

लोगों की इतनी help की लेकिन हमारी नयी वेबसाइट like नहीं की अभी तक 😥

loading...