जैतून के तेल से लिंग मालिश के फायदे | olive oi for penis massage benefits in Hindi
जैसा की आप सभी को पता है जैतून का तेल बहुत ही स्वस्थ तेल की श्रेणी में आता है और इसे खाने से हमें कई स्वास्थ्यवर्धक फायदे मिलती है| olive oil यानी जैतून के तेल को लिंग पर लगाने के कई प्रकार के लाभ मिलते हैं इसीलिए पुरुष पेनिस की मसाज करने के लिए जैतून के तेल इस्तेमाल करते हैं| जैतून के तेल में गर्मी पैदा करने वाले गुण पाए जाते हैं और जब जैतून के तेल से लिंग की मालिश की जाती है तू ऐसे में लिंग में खून का दौरा वेतन बनता है जिसके कारण लिंग को अपनी पूरी लंबाई और मोटाई पानी में मदद मिलती है इसके अलावा लिंग में तनाव की कमी, लिंग की नसों की कमजोरी, लिंग का ढीलापन और सेक्स के समय लिंग का खड़ा ना होना आदि सभी समस्याओं से आपको छुटकारा मिलता है|
जैतून का तेल लिंग पर लगाने के लाभ बहुत से होते हैं
शायद आपको पता ही होगा कि जैतून का तेल या ऑलिव ऑयल गर्म तासीर का होता है जो कि शरीर में गर्मी पैदा करता है किसलिए यदि आप जैतून के तेल का इस्तेमाल लिंग की शक्ति, कठोरता, और ताकत बढ़ाने के लिए करते हैं तो आपको इससे बहुत फायदा मिलता है जिससे आपकी सेक्स लाइफ पहले से कई गुना बेहतर बन जाती है|
यदि आप लिंग की कमजोरी के कारण नामर्दी या नपुंसकता की समस्या से परेशान है तू ऐसे मैं आपको लिंग की मालिश करने के लिए जैतून के तेल का इस्तेमाल करना चाहिए ऐसा करने से लिंग की कमजोरी की समस्या दूर हो जाएगी और लिंग पहले से अधिक ताकतवर और स्वास्थ्य बन जाएगा|
जैतून के तेल से लिंग की मालिश करने के फायदे बहुत सारे होते हैं जैसे कि यदि किसी को लिंग के तनाव की कमी के कारण लिंग में शिथिलता या ढीलेपन की समस्या है तो वह नियमित रूप से जैतून के तेल से अपने पेनिस की मसाज करके अपने लिंग को पहले से अधिक बड़ा मोटा और कड़क बना सकता है|
जैतून का तेल अपने पेनिस पर लगाने से और भी फायदे मिलते हैं जैसे जो लोग शीघ्रपतन की समस्या से परेशान होते हैं उनकी सेक्स टाइमिंग बढ़ाने में मदद करता है ऑलिव ऑयल| और ऐसा जब होता है तब आप लंबे समय तक सेक्स का आनंद प्राप्त कर सकते हैं और सेक्स में अपने साथी को संतुष्ट कर सकते है|
जरूरत से ज्यादा हस्तमैथुन या नशे की आदत के कारण लिंग में कमजोरी की समस्या आ गई है तो आप नियमित रूप से जैतून के तेल से अपने पेनिस की मसाज करके अपने लिंग को पहले की तरह स्वस्थ बना सकते हैं और ऐसा जवाब नियमित रूप से करते हैं तो लिंग की लंबाई मोटाई में भी बढ़ोतरी होती है और किसी भी कारण से आई नपुंसकता या नामर्दी की समस्या दूर होती है|
जैतून का तेल खाने से पुरषों को फायदे – jaitun ka tel ling par lagane ke fayde
जैतून का तेल एक बहुत ही स्वास्थ्य वर्धक तेल माना जाता है जो कि आपको को ओमेगा 3 फैटी एसिड देता है और ऐसे पोषक तत्व देता है जो आपके शरीर में खून की नसों से कोलेस्ट्रोल को कम करके आपके शरीर में खून का दौरा बेहतर बनाते हैं जिसके कारण आपके लिंग की तरफ जाने वाला खून सही मात्रा में लिंग को मिलता है जिसके कारण आपको लिंग में तनाव पाने में मदद मिलती है और लिंग के ढीलेपन की समस्या दूर हो जाती है|
इस प्रकार जब लिंग पर आप जैतून का तेल लगाते हैं तो लिंग में गर्मी बढ़ जाती है जिसके कारण लिंग की नसीब खुल जाती हैं और उनमें जब खून पड़ता है तब आपका लिंग पूरी लंबाई और चौड़ाई में खड़ा हो जाता है जिसके कारण आपके लिंग को मजबूती और ताकत मिलती है|
जैतून का तेल खाने के लिए आप जैतून के तेल को सलाद के ऊपर डालकर खा सकते हैं या फिर सब्जी बनाते समय जैतून के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं|
जैतून के तेल को लिंग पर लगाकर सेक्स करने से आपकी सेक्स करने की क्षमता और सेक्स टाइमिंग में बढ़ोतरी होती है जिसके कारण आप अपने जीवनसाथी या पार्टनर को सेक्स में आसानी से संतुष्ट कर सकते हैं|
इसलिए यदि आप जैतून के तेल से अपने लिंग में आई कमजोरी या ढीलेपन की समस्या को दूर करना चाहते हैं तो जैतून के तेल को पेनिस पर लगाने के साथ-साथ अपने भोजन में भी शामिल करें|
जैतून का तेल ( ऑलिव ऑइल ) को लिंग पर लगाने के फायदे – olive oil se ling malish ke fayde
जैतून का तेल पुरुषों की कई प्रकार की गुप्त समस्याओं को दूर करने मैं मदद कर सकता है जैतून के तेल को लिंग पर लगाने के कई फायदे होते हैं इसी प्रकार जैतून के तेल से जब आप अपने पेनिस की मसाज करते हैं तो ऐसी मालिश करने से आपको कई प्रकार से फायदे मिलते हैं|
जैतून के तेल से दूर होती है नपुंसकता
जैतून के तेल से लिंग की मालिश करने से लिंग में खून का दौरा पहले से कई गुना बेहतर बन जाता है जिसके कारण लिंग को अच्छा जनाब पाने में मदद मिलती है और आपका पेनिस पहले की अपेक्षा ज्यादा दमदार और ताकतवर बन जाता है यही कारण है कि लिंग की कमजोरी या ढीलेपन के कारण यदि आप नपुंसकता या नामर्दी से परेशान है तो जैतून के तेल से अपने लिंग की रोजाना मालिश करें|
olive oil से दूर होती है हस्तमैथुन के कारण आई लिंग की कमजोरी
जरूरत से ज्यादा हस्तमैथुन करने से लिंग की नसें ढीली और कमजोर हो जाती हैं और ऐसे में समय बीतने के साथ-साथ जरूरत से ज्यादा मुठ मारने की आदत लिंग को एकदम बेजान और शिथिल कर देती है जिसके कारण लिंग सही तरह से खड़ा नहीं हो पाता और ऐसा जब होता है तब आप सेक्स में अपने साथी को संतुष्ट नहीं कर पाते| इसलिए यदि आप रोजाना जैतून के तेल से अपने लिंग की मालिश करते हैं तो आपको हस्तमैथुन के कारण आई लिंग तनाव की कमी की समस्या से छुटकारा मिलता है|
जैतून के तेल से होती है शुक्राणु की संख्या में वृद्धि
रिसर्च में ऐसा भी पाया गया है कि जो लोग जैतून के तेल का नियमित रूप से सेवन करते हैं उनको जरूरी पोषक तत्व मिलते हैं जिसके कारण उनके वीर्य में शुक्राणुओं की संख्या में वृद्धि होती है इसलिए यदि आप शुक्राणु की कमी के कारण नामर्दी से परेशान है तो ऐसे में जैतून के तेल का नियमित सेवन करें और नियमित रूप से जैतून के तेल के साथ अपने लिंग की मालिश करें|
इसके इलावा भी जैतून का तेल खाने के और लिंग पर लगाने से आपको कई प्रकार के लाभ मिलते हैं| यदि आपको शारीरिक रोग है या किसी प्रकार की बीमारी से आप परेशान है या आप किसी प्रकार की दवारका सेवन कर रहे हैं तो हमेशा डॉक्टर से पूछ कर ही जैतून के तेल का सेवन करें इसी प्रकार यदि आपको लिंक से संबंधित कोई रोग है तो जैतून का तेल की मालिश करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य ले लें|
जैतून का तेल लिंग पर लगाने के नुकसान – olive oil ling par lagane ke nuksan
जैतून के तेल को लिंग पर लगाकर मालिश करने से होने वाले नुकसान या साइड इफेक्ट की बात करें तो वैसे तो जैतून का तेल बहुत ही सुरक्षित तेल माना जाता है जिससे आपको नुकसान होने की संभावना ना के बराबर होती है लेकिन फिर भी आपको जरूरी सावधानियां बरतनी चाहिए|
जैतून के तेल का कभी भी जरूरत से ज्यादा मात्रा में सेवन नहीं करना चाहिए ऐसा करने से आपको नुकसान यह साइड इफेक्ट हो सकता है
यदि आपको जैतून के तेल से एलर्जी है तो कभी भी इसका इस्तेमाल त्वचा पर या भोजन के रूप में ना करें|
जैतून के तेल का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से सलाह ले लेना ही समझदारी होती है|
जैतून का तेल को लिंग पर लगाने की विधि – olive oil se ling malish karne ka tarika
यह बात समझ में सबसे जरूरी होती है कि जैतून के तेल से पेनिस की मसाज यानी लिंग की मालिश करने की सही विधि या तरीका क्या होता है| जैतून के तेल को अपने हाथों पर लेकर लिंक पर लगाना होता है लेकिन टोपी वाले भाग को छोड़कर| इसके बाद 10 मिनट तक लिंग की पीछे से आगे की तरफ हल्का जवाब देते हुए मालिश करनी होती है ऐसा करने से लिंग में खून का दौरा अच्छा होने लगता है| लेकिन यहां सबसे जरूरी बात यह होती है जब आप जैतून के तेल से लिंग की मालिश कर रहे हो तब कभी भी आपको हस्तमैथुन नहीं करना है क्योंकि यदि आप ऐसा करेंगे तो आपको किसी प्रकार का फायदा नहीं मिलेगा कोटा नुकसान भुगतने पड़ेंगे|
दोस्तों जैसा कि आपने देखा, जैतून का तेल लिंग पर लगाने के या olive oil se अपने लिंग या पेनिस की मालिश करने से आपको कितने प्रकार के फायदे मिलते हैं| अंत में हम यही कहेंगे कि जब भी आप लिंग की सेहत सुधारने के लिए जैतून के तेल का इस्तेमाल करें तो एक बार अपने डॉक्टर से सलाह अवश्य ले ले|