sapne me chipkali दिखाई देना मतलब क्या कहता है
sapne me chipkali dekhna meaning in Hindi
जैसा कि हम अपने पहले ही बता चुके हैं कि सपने का कोई ना कोई अर्थ तो होता ही है| अलग-अलग देशों में अपनी अपनी मान्यताओं के आधार पर सपने में छिपकली का आना या देखना शुभ या अशुभ के साथ जोड़कर देखा जाता है\ किसी देश में इसे शुभ माना जाता है तो किसी देश में इसे अशुभ जैसे भारत में छिपकली गिरने किस फल को अलग-अलग मीनिंग द्वारा जोड़कर देखा जाता है | एस्ट्रोलॉजी के अनुसार सपने में छिपकली को देखना के अर्थ या मतलब कई हो सकते हैं| सपने में छिपकली का दिखाई देना काटना, छिपकली को खाना, पीछा करना, बहुत सारी छिपकलियां देखना, छिपकली को मारना आदि के अलग-अलग अर्थ हो सकते हैं जो कि आपको आपके भविष्य में होने वाली घटनाओं के बारे में सचेत करने के लिए मिलते हैं|
हम यह नहीं चाहते कि आप सपने में छिपकली देखना को रियल लाइफ से जोड़कर देखें | हम तो केवल वही बताने जा रहे हैं जो पुराने लोग और एस्ट्रोलॉजी के गुरु स्वप्न फल भविष्य में होने वाली घटनाओं से जोड़कर देखते हैं| तो आइए जानते हैं क्या वास्तव में छिपकली का गिरना शुभ होता है या अशुभ होता है| यदि आप सपने में किसी छिपकली को देखें और किस प्रकार सपना आपको आता है और उनके प्रभाव आपके भविष्य या जीवन में कैसे पड़ते हैं के बारे में जानकारी|
सपने में छिपकली देखने का मतलब, अर्थ, फल क्या होते हैं | lizard dream meaning in Hindi
sapne me ek chipkali dekhna – केवल एक छिपकली सपने में आना
यदि आपके सपने में केवल एक छिपकली आती है या फिर आपको छिपकली की फोटो या तस्वीर दिखाई देती है तो इसका अर्थ एस्ट्रोलॉजी के हिसाब से यह होता है कि आने वाले भविष्य में आपको किसी शत्रु से खतरा हो सकता है| इसका यह भी अर्थ होता है कि आपको कार्य या व्यवसाय में अपने प्रतिस्पर्धियों से कोई भय है या हो सकता है सपने में एक छिपकली का आना आपको यह संकेत देता है कि आपके आने वाले भविष्य में सावधानी से कदम उठाएं खासकर यदि आप जॉब व्यवसाय यह जमीन जायदाद का कोई कार्य करते हैं और यदि आपका कोई शत्रु है तो उससे सचेत रहें|
सपने में छिपकली को मारना – chipkali marne ka sapna dekhna | dead chipkali meaning
यदि आप छिपकली को सपने में मारते हैं तो इसके दो अर्थ हो सकते हैं या तो आप छिपकली को मरते हुए देखते हैं जैसे कि दुसरे उसे मार रहे हैं तो इसका अर्थ होगा कि आप अपने से ज्यादा दूसरों पर भरोसा करते हैं| यानी आप अपनी समस्या के हल के लिए दूसरों पर विश्वास रखते हैं और यदि आप खुद छिपकली को सपने में मारते हैं तो इसका अर्थ होगा कि आप भविष्य में आने वाली समस्याओं के लिए एकदम तैयार है और अपनी पूरी क्षमता और जोश है आने वाली समस्याओं से निपटने के लिए| यदि आप छिपकली मरने का सपना देखते हैं तो इसका अर्थ होगा कि आप जीवन में आने वाले संकटों का आसानी से मुकाबला कर लेंगे हो सकता है कि आपको कुछ चुनौतियां आए लेकिन अंत में जीत आपकी ही होगी|
chipkali को रेंगते या चलते हुए देखना – lizard dream meaning in Hindi
इसका सीधा सा अर्थ यह है की आप पर या आपके कार्य पर कोई नजर रखे हुए है| आपको जीवन में हर तरह से सावधानी रखनी चाहिए और सूझ भूझ से काम लेना चाहिए|
सपने में छिपकली का शरीर पर गिरना | lizard falling on body dream meaning
यदि सपने मे chipkali आपके शरीर पर गिरती है तो इसका अर्थ होगा की आप जीवन में कैसा महसूस कर रहे हैं या आप जीवन में किसी बात को लेकर चिंतित है| यदि आपके जीवन में कोई कठिनाई आए तो आपको अपनी विवेक शक्ति से कार्य करना है|
sapne me sunder (beautiful)chipkali dikhai dekhna | सुंदर छिपकली दिखने का अर्थ क्या होता है
यदि आपको अपने सपने में बहुत ही सुंदर चिकनी दिखाई देती है तो इसका अर्थ यह हुआ कि आप अपने जीवन मैं या भविष्य में आने वाले शत्रुओं से पुरे विश्वास के साथ जीत हासिल कर लेंगे| इसका दूसरा मतलब यह होता है कि आप अपने भविष्य में आने बनी सभी कठिनाइयों मैं खुशी-खुशी पार पा सकेंगे|
दो chipkali का जोड़ा देखना | pair me chipkali dekhna
यदि अपने सपने में छिपकली का जोड़ा या एक से अधिक छिपकलियों को देखते हैं तो ऐसे सपने का एक अर्थ यह होता है कि लोग आपका फायदा उठाना चाहते हैं और दूसरा मतलब यह होता है कि आपके आने वाले जीवन में बहुत बड़ा बदलाव आने वाला है जो कि आपके हित में होगा|
सपने में छिपकली को पकड़ना| Catching lizard Dream Meaning
वास्तुशास्त्र में ऐसा माना जाता है कि यदि आपको छिपकली पकड़ने का सपना आता है तो ऐसा सपना आपकी प्यार वाली जिंदगी से जुड़ा होता है| यदि आप सपने में छिपकली को पकड़ने में कामयाब हो जाते हैं तो इसका अर्थ यह होगा कि आपको आपका मन चाहा प्यार मिल जाएगा और आपका शादीशुदा जीवन बेहतर रहेगा|
इसके विपरीत यदि छिपकली आपके हाथ से टूट जाती है तो अब तुम्हें मनचाहा प्यार मिलने में कठनाई आसकती है और यदि आप शादीशुदा जीवन जी रहे हैं तो आपको जीवन में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है|
सपने में छिपकली का आप पर हमला होना| dream me chikali ka hala hona meaning in hindi| chipkali ka katna
यदि सपने में आप पर कोई छिपकली आप पर हमला करती है तो इसका अर्थ होता है कि आपको जीवन में शत्रुओं से कोई नुकसान होने वाला दूसरे शब्दों में इस तरह भी होता है की कोई आप पर नजर रखे हुए है और सही वक्त आने पर वह आपको नुकसान पहुंचा सकता है इसलिए आपको अपने जीवन में सावधानी से कार्य करना चाहिए|
सपने में छिपकली देखने का अर्थ मतलब, फल या मीनिंग आपने समझ ही लिया होगा इनके अलावा सपने में छिपकली के अलग-अलग रंगों को भी देखा जाता है जैसे हरी छिपकली देखना सफेद छिपकली या फिर काली छिपकली को देखने का अर्थ भी अलग अलग हो सकता है जैसे
chipkali के रंग के फल और परिणाम | colored lizard dream
सपने में नीली छिपकली को देखना | sapne me nili chipkali ka aana meaning in Hindi
सपने मे नीली छिपकली दिखाई दे तो इसका अर्थ होगा कि आपके जीवन में सुख आने वाला है|
सपने में लाल छिपकली दिखाई देना
यदि आपके सपने में लाल छिपकली दिखाई दे तो यह आपका कार्य के प्रति समर्पण को दर्शाती है|
सपने में नारंगी रंग की छिपकली दिखाई देना | orange lizard aana
यदि आप को सपने में ऑरेंज कलर की की chipkali दिखाई देती है तो यह इस बात का प्रमाण होता है की आप अपने जीवन में आने वाले सभी मुश्किलों को आसानी से झेल लेंगे|
सपने में काली छिपकली आना | black chipkali dream
सपने में काली छिपकली का आना संकेत देता है कि आपको वर्तमान में भविष्य में मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है|
सपने में हरी छिपकली आना | green lizard dream meaning
सपने में यदि स्वप्न में हरी या green chipkali आती है तो यह आपको भविष्य में आने वाली सच्ची घटना का संकेत देती है|
सपने में रंग बिरंगी कितनी आना
यदि आपको सपने में रंग बिरंगी छिपकली दिखाई देती है तो यह आपके भविष्य में आने वाले अच्छे अनुभवों का प्रतीक होगा|
सपने में छिपकली को देखकर भागना | chipkali se bachkar bhaagna dream
यदि आप सपने में छिपकली को देख कर भाग रहे हैं तो इसका साधारण अर्थ यह होता है कि आप जीवन में किसी व्यक्ति वस्तु या कार्य से डर रहे हैं और आप अपनी आंतरिक शक्ति को नहीं पहचान पा रहे हैं| आपको अपने जीवन में आत्मविश्वास की कमी का सामना करना पड़ रहा है\
सपने मैं खुद को छिपकली के रुप में पाना | khud ko chipkali bante dekhna
यदि आप खुद को छिपकली के रूप में बदलते हुए देखते हैं इसका अर्थ होगा आप में गजब का आध्यात्मिक ज्ञान मौजूद है यदि आपके आध्यात्मिक ज्ञान में कुछ कमी है तो आपको शीघ्र ही उसके बारे में पता चलने वाला है|
सपने में छिपकली खाना का अर्थ | chipkali khane ka dream in Hindi
यदि आप सपने में छिपकली को खाते हैं तो इसका अर्थ यह होता है आप अपने जीवन में वर्चस्व और धन प्राप्ति होने वाली है जिससे आपका जीवन बदलने वाला है तथा समाज में आपका मान सम्मान बढ़ाने वाला है|
सपने में छिपकली को पकड़ना | chipkali pakadna
यदि आप सपने में छिपकली को पकड़ते हैं इसका अर्थ यह माना जाएगा कि आप अपने आंतरिक डर से छुटकारा पाने की कोशिश कर रहे हैं|
अधिक जानकारी के लिए आप अपने एस्ट्रोलॉजर यह किसी ज्ञानी व्यक्ति से मिल सकते हैं और सही जानकारी या sapne me chipkali आने का स्वप्न फल पा सकते हैं|