राईट शुगर टेबलेट इन हिंदी– शुगर कम करने की आयुर्वेदिक दवा

आजकल आप टीवी और अखबार में right sugar tablet के बारे में काफी विज्ञापन देख रहे हैं| right sugar टेबलेट कई आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों का मिश्रण है जिन्हें चतुर्भुज फार्मा कंपनी ने Central Council for Research in Ayurvedic Sciences (C.C.R.A.S.) की देख रेख में तैयार किया है| right sugar tablet मधुमेह यानि diabetes यानि खून में शर्करा यानि sugar के बढे हुए स्तर को normal लेवल में रखने में मदद करती है| इस टेबलेट में पाई जाने वाली एंटी डायबिटिक जड़ी बूटियाँ आपके sugar को control और कम करने में मदद करती हैं जिसके फलसवरूप आप diabetes के लक्षणों जैसे अधिक पेशाब आना, बार बार प्यार लगाना, नजर कमजोर होना, कमजोरी रहना, थकावट होना आदि समस्याओं से निजात पा सकते हैं|

sugar ki dawa

इस लेख में हम राईट शुगर टेबलेट के फायदे यानि benefits और नुकसान यानि side effects के बारे में अपनी जानकारी बढ़ाएंगे| साथ ही हम इस टेबलेट की dose और सेवन की विधि के बारे में भी जानेंगे| तो चलिए सबसे पहले जानते हैं right sugar tablet के composition यानि घटक यानि ingredients के बारे में|

Right sugar tablet composition | ingredients  

जैसा की आप जानते हैं की यह दवा या गोली कुछ चुनिन्दा जड़ी बूटियों से मिलकर बनी है जो की sugar को कम करने में सक्षम होती है और इन्ही जड़ी बूटियों के कारण right sugar टेबलेट में मधुमेह को control करने वाले गुण या फायदे छिपे होते हैं|

आम यानि amra

आम की पत्तियों का glycemic index बहुत ही कम होता है और यह इन्सुलिन के निर्माण को तेज करके blood sugar लेवल को normal रेंज में रखने में मदद करती हैं| आम की पत्तीओं का नियमित सेवन करके आप टाइप 2 diabetes में बढ़ने वाले ग्लूकोस की मात्र को कम कर सकते हैं|

करेला

करेला एक कडवी सब्जी है जिसके फ्रूट और बीजों में hypoglycemic इफेक्ट्स पाए जाते हैं और इस कारण इस मधुमेह के इलाज के लिए काफी इस्तेमाल किया जाता है| इसमें कुछ ऐसे यौगिक पाए जाते हैं जो की प्राकर्तिक इन्सुलिन की तरह कार्य करते हैं जिसके फलसवरूप आपकी sugar में गिरावट आती है|

Gudmar

gudmar एक बहुत ही कमाल की हर्ब है जो की आपके वजन को control करती है, diabetes में sugar के लेवल को कम करने में मदद करती है, यह ज्यादा खाने या मीठा खाने का मन करने वालों के लिए उत्तम है ज्योंकि यह आपके appetite यानि भूख को घटने में मदद करती है| यह शरीर में इन्सुलिन के स्तर को बढाकर आपको diabetes के management में मदद करती है| यह शरीर में ग्लूकोस की खपत बढ़ाती है साथ ही आंत से ग्लूकोस के अवशोषण को कम करने में सहायक होती है|

जामुन

जामुन के diabetes control करने की क्षमता को कौन नहीं जानता| जामुन और उसकी गुठली में ऐसे यौगिक पाए जाते हैं जो की खून में sugar के लेवल को कम करते हैं| यही कारण है की आयुर्वेदिक डॉक्टर टाइप 2 diabetes यानि diabetes mellitus  होने पर हमें जामुन की गुठली का चूर्ण खाने की सलाह देते हैं|

शिलाजीत

शिलाजीत में एंटी डायबिटिक गुण पाए जाते हैं जो की diabetes के रोगियों के लिए बहुत असरदार होते हैं| शिलाजीत में fulvic और ह्यूमिक एसिड्स पाए जाते हैं| फुल्विक एसिड islet कोशिकाओं को free radicals से होने वाले नुकसान से बचाकर diabetes होने की सम्भावना को कम करता है और यदि आपको मधुमेह है तो उसे control में रखता है| शिलाजीत के diabetes को कम करने के गुण के कारण इसे अकसर हिमालय में वो लोग अपनी sugar control करने के लिए उपयोग करते है जिनके पास diabetes की दवाइयां नहीं होती|

right sugar टेबलेट के औषधीय गुण

sugar को कम करने वाली गोली में एंटीऑक्सीडेंट, एंटी inflammatory, neuro protective और hypoglycemic (sugar कम करने वाले गुण), hepato-protective (लीवर को स्वस्थ रखने वाले गुण)के साथ साथ दुसरे औषधीय गुण पाए जाते हैं जो की प्रतक्ष या परोक्ष रूप में आपके diabetes और शरीर को normal और स्वस्थ रखने के लिए जरुरी होते हैं|

तो क्या हैं sugar रोगियों के लिए right sugar टेबलेट के फायदे?

जैसा की आपने ऊपर पढ़ा की right sugar टेबलेट में वो सभी घटक पाए जाते हैं जो की अपने प्राकर्तिक गुणों, पोषक तत्वों और एंटीऑक्सीडेंट्स के कारण diabetes को सही तरह से control में रख सकते हैं|  ये घटक sugar कम करते हैं, मधुमेह के लक्षणों को होने से पहले रोकते हैं, बीटा cells को इन्सुलिन के स्त्रावण के लिए प्रेरित करते हैं और इन्सुलिन resistance बढ़ाने में मदद करते हैं|

राईट शुगर टेबलेट side effects  | नुकसान क्या हैं और कब यह नहीं लेनी चाहिए?

right sugar टेबलेट वैसे तो नुकसान या side effects रहित मानी जाती है लेकिन pregnancy और बच्चों को यह गोली देने से परहेज करना चाहिए| साथ ही यह आपकी diabetes की दवा के साथ  मिलकर आपके sugar के स्तर को काफी कम कर सकती है जो की इस नुकसानदायक बात है| इसलिए डॉक्टर से अपनी sugar test करवा कर ही कुछ दिन तक अपनी diabetes मेडिसिन के साथ right sugar की सही dose का सेवन करें| हमेशा right sugar को अपने डॉक्टर की देख रेख में ही लें अन्यथा नुकसान भी हो सकता है| right sugar टेबलेट लेते समय अपनी sugar की दवा को कभी भी बंद मत करिए|

right sugar टेबलेट की dose?

जानकार लोग और right sugar कंपनी वाले sugar कम करने वाली इस दवा की 2 गोली दिन में 3 बार भोजन से आधे से एक घंटा पहले पानी के साथ खाने की सलाह देते हैं| आप right sugar की dose की सही जानकारी अपने वैध या डॉक्टर से प्राप्त करें|

right sugar टेबलेट का price?

right sugar टेबलेट की 120 tablets की कीमत लगभग 603 रूपए के आस पास होती है| ऑनलाइन खरीदने पर डिस्काउंट भी मिल सकता है|

यदि आपका sugar लेवल अधिक रहता है तो आपको right sugar टेबलेट का इस्तेमाल करके देखना चाहिए लेकिन आप सभी जानते हैं की sugar को control में रखा जा सकता है और उसके लिए आपको अपने खान पान और जीवन शैली में कुछ अच्छे परिवर्तन करने पड़ते हैं जैसे की कम कार्बोहाइड्रेट्स खाना, शराब और नशे से दूर रहना, रोजाना सुबह और शाम को exercise करना आदि| right sugar टेबलेट तभी सही असर दिखा पाएगी जब आप अपनी जीवन शैली में सुधार करेंगे| अंत में, कृप्या इस sugar कम करने वाली दवा को इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें ताकि आपको फायदा हो नुकसान नहीं|

आपकी right sugar tablet के बारे में क्या राय है हमें जरूर बताएँ ताकि हम इस लेख को अपडेट कर सकें और दुसरे लोग भी आपके reviews पढ़कर सही निर्णय ले सकें|

लोगों की इतनी help की लेकिन हमारी नयी वेबसाइट like नहीं की अभी तक 😥

Hello! I'm Suven, a Computer Engineer, Naturopathic Doctor, Certified Nutritionist, and adept Astrologer. My passion for holistic well-being and celestial insights drives my diverse expertise. I weave together technology and ancient wisdom to explore health, lifestyle, and astrology in my writing. Join me on a journey to balance and fulfillment, where science, nature, and the cosmos harmonize for optimal well-being. Feel free to connect; let's explore this enlightening path together!

Leave a Comment

Don`t copy text!