गीली और सूखी खांसी के लिए सबसे तेज असर करने वाली best पीने की syrup दवा कौनसी है? | best cough syrup for dry and wet cough in India Hindi Me | खांसी की अचूक दवा
हम जान सकते हैं की सर्दी जुखाम, नजला, ठण्ड लगने के बाद होने वाली खांसी आपको कितना परेशान कर सकती है और ऐसा अक्सर रात को सोते समय अधिक होता है और पीड़ित व्यक्ति पूरी रात खांसता ही रहता है| खांसी के कारण हम रात न तो चैन से सो पाते और न ही दिन में कोई काम सही से कर पाते हैं| खांसी से गला छिलना, गले में सूजन और दर्द भी हो सकता है और गले में फिर से इन्फेक्शन होने की सम्भावना रहती है| खांसी गीली हो या सूखी हर कोई खांसी दूर करने के लिए best syrup की खोज में लग जाता है जो की गीली या सूखी खांसी को तेजी से जल्दी यानि फटाफट ठीक कर सके|
Khansi ke liye best cough syrup dawai in hindi जानने से पहले आपको यह भी पता होना चाहिए की आपकी खांसी का प्रकार कौनसा है यानि आपको गीली खांसी है या सूखी| गीली और सूखी खांसी के लिए cough syrup अलग अलग होते हैं| सूखी खांसी होना आपको किसी एलर्जी या सर्दी के ठीक होने के बाद हो सकती है| जबकि गीली खांसी में छाती में कफ या बलगम जमा होती है| गीली या सूखी खांसी में कौनसी खांसी की दवा चुने की असुविधा से बचने के लिए हमने यहाँ best cough syrup for dry and wet cough के बारे में लिखा है ताकि आप खांसी होने पर खांसी रोकने की इन medicine का इस्तेमाल करके तुरंत cough से रहत पा सकें| यहाँ दी गयी खांसी की medicine दोनों प्रकार की खांसी को दूर करने का काम करती हैं|
गीली सूखी खांसी के लिए best सिरप इन हिंदी |Fast relief Best cough syrup brands in India
Benadryl Cough Syrup – गीली सूखी खांसी रोकने का रामबाण इलाज उपाय
benadryl खांसी रोकने की एक बहुत ही असरदार दवाई और फ़ास्ट एक्शन syrup होती है जो की गीली खांसी और सूखी खांसी दोनों के लिए उपयुक्त होती है| benadryl खांसी के लिए अचूक दावा मानी जाती है जो cough को जल्दी ख़तम करती है तो यदि आपको गीली खांसी है या ड्राई cough आप निश्चित तौर पर benadryl ले कर अपनी खांसी को बंद कर सकते हैं|
खांसी के इस best सिरप में mucolytic गुण codeine और diphenhydramine जैसे घटक पाए जाते हैं जो की बलगम वाली गीली खांसी और सूखी खांसी को तुरंत बंद कर देते हैं| इसके साथ ये सिरप आपके गले में इन्फेक्शन को कम करके और आपके गले साफ़ करके आराम देता है| यह खांसी को जल्दी रोकने की सबसे तेज दवा मानी जाती है जो की आपको 15 मिनट्स में आराम दे सकती है|
Dabur Honitus Cough Syrup – खांसी के लिए best आयुर्वेदिक सिरप दवा
यदि आपको आपकी गीली या सूखी खांसी के लिए best आयुर्वेदिक सिरप की खोज में है जो आपको खांसी से जल्दी मुक्ति या छुटकारा दिलवा सके तो प्राकर्तिक शहद, तुलसी और सोंठ जैसे तत्वों युक्त फ़ास्ट cough रिलीफ syrup डाबर honitus का इस्तेमाल कर सकते हैं| यह खांसी का best syrup तुरंत काम करता है और यह बच्चों की खांसी के लिए भी सुरक्षित cough syrup माना जाता है क्योंकि डाबर कंपनी का दावा है की यह खांसी मिटने वाली दवा साइड इफ़ेक्ट मुक्त होती है| यह syrup गला ख़राब होने की समस्या को ठीक करने में मदद करता है और इस syrup से नशा, आलस या नींद जैसे साइड effects भी नहीं होते|
Ascoril Cough Syrup – सर्दी खांसी के लिए सबसे अच्छा सिरप
अस्कोरिल syrup सर्दी, बंद नाक, गले में खराश, अस्थमा के लक्षण और अस्थमा के कारण आ रही खांसी को दूर करने में मदद करती है| यह खांसी हटाने का best syrup या medicine बच्चों को दी जा सकती है लेकिन सही dose में जो की डॉक्टर की सलाह से ही लेनी चाहिए| इस खांसी की दवा के घटक आपको सर्दी जुखाम के लक्षणों से निजात दिलवाने में मदद करते हैं और आपको खांसी को तुरंत ख़तम कर देते हैं|
Himalaya Koflet – खांसी भगाने की आयुर्वेदिक दवा medicine इन हिंदी
Himalaya Koflet सर्दी खांसी का एक और रामबाण आयुर्वेदिक syrup है जो की गीली और सूखी दोनों प्रकार की खांसी से मुक्ति दिलवाने में मदद करती है| छाती में दर्द हो या बलगम अधिक हो या गले में खुश्की हो – यह cough syrup इन सभी problem को दूर कर सकता है|
Cheston Cough Syrup – छाती गले में बलगम और खांसी से दे तुरंत राहत की सांस
छाती में जकडन, बलगम और खांसी दूर करने का फ़ास्ट एक्शन cough रिलीफ फार्मूला है cheston syrup. इस खांसी की medicine में Ambroxol और Terbutaline पाए जाते हैं जो की आपके lungs में जकडन और बलगम को दूर करके खांसी दूर करने में मदद करते हैं और आपको सर्दी के बाद होने वाली cough की समस्या से भी तुरंत रहत दिलवाने में सहायक होते हैं| balgam wali khansi ki achuk dawa
Charak Kofol – दमे की खांसी का रामबाण इलाज
यह आयुर्वेदिक खांसी रोकने का syrup एलर्जी, दमे और दुसरे कारणों से हुई गीली और सुखी खांसी के लिए best syrup हैं| यह बलगम द्वारा हो रही problem को भी दूर करता है और आपको चैन की सांस दिलाने में मदद करता है|
Ayurvedic best cough syrup – scortis healthcare का Q-fex syrup
क्यू फेक्स syrup भी बलगम वाली खांसी और सूखी खाने को रोकने के लिए एक असरदार medicine मानी जाती है| यह सर्दी, जुखाम के कारण हुई खांसी से जल्दी रहत दिलवाने में मदद करता है|
Divya Pharmacy की Swasari Pravahi – पतंजली खांसी की दवा
बाबा रामदेव की पतंजली की खांसी रोकने की अचूक दवा में खांसी दूर करने के और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ने के गुण पाए जाते हैं| साथ ही यह दिव्य का syrup आपको श्वसन सम्बन्धी इन्फेक्शन, जुखाम और नजला आदि से बचने में भी मदद करता है|
Chericof Syrup – डॉक्टर्स द्वारा दिया जाने वाला best खांसी का syrup
Chericof syrup खांसी रोकने की एक और बहुत असरदार दवा मानी जाती है| इस syrup में Levosalbutamol और Ambroxol पाए जाते हैं जो की गले और खांसी की समस्या को जल्दी ख़तम करते हैं| यह छोटे बच्चों के लिए best cough syrup होता है क्योंकि इसका स्वाद बहुत अच्छा होता है इसलिए बच्चों को भी खांसी की दवाई को लेने में परेशानी नहीं आती|
best cough syrup यानि खांसी रोकने की सबसे अच्छी दवा medicine या syrup कौनसा है?
यदि आपको यह समझने में परेशानी आ रही है की आपको गीली खांसी या सूखी खांसी के लिए best syrup का कैसे चुनाव करना चाहिए तो आप ऊपर दिए गए इन खांसी के लिए best syrup का इस्तेमाल कर सकते हैं| हमेशा खांसी के लिए syrup का चुनाव सोच समझकर करना चाहिए क्योंकि यदि आपने दिमाग से काम नहीं लिया तो हो सकता है की आपकी खांसी न रुके| अधिक जानकारी आप डॉक्टर से ले सकते हैं| आपका डॉक्टर आपके लक्षणों के आधार पर सही syrup लिख देगा|
ये गीली और सूखी खांसी रोकने के लिए best syrup दवा और medicine के बारे में जानकारी आपकी बहुत मदद करेगी| हमने उन best cough syrup इन हिंदी के बारे में बताया है जो की भारत में खांसी के इलाज के लिए सबसे अधिक इस्तेमाल किये जाते हैं और जो दोनों प्रकार की खांसी को रोकने के लिए असरदार माने जाते हैं|