प्रेगनेंसी टेस्ट किस समय करना सबसे सही रिजल्ट देता है

प्रेगनेंसी टेस्ट घर पर किस समय करना होता है सबसे सही |Pregnancy test kab karna chahiye

what is the right time for home pregnancy test in Hindi जब पीरियड मिस होने के बाद शादीशुदा महिलाओं को प्रेगनेंसी टेस्ट किस समय करना चाहिए ताकि उन्हें सबसे सही रिजल्ट मिल सके| आमतौर पर ऐसा पाया जाता है कि जो कपल प्रेगनेंसी के लिए ट्राई कर रहे होते हैं उनको यह पता नहीं होता कि पीरियड के रुकने के बाद प्रेगनेंसी टेस्ट करने का सही समय क्या होता है एक किस समय उन्हें प्रेगनेंसी टेस्ट करना चाहिए ताकि उनको यह पता लग सके कि उन्होंने कंसीव किया है या नहीं| घर पर प्रेगनेंसी टेस्ट कर कर आप आसानी से पता लगा सकती है कि आप गर्भवती है या नहीं लेकिन यह टेस्ट आपको तभी सही रिजल्ट देगा जब घरेलू प्रेगनेंसी टेस्ट आप सही समय पर करेंगी|

pregnancy test karna kab hota hai sabse sahi

right time for pregnancy test in hindi | किस समय Pregnancy Test करना रहता है सबसे सही

अब अगला प्रश्न यह उठता है कि यदि आपने असुरक्षित यौन संबंध बनाए हैं और पीरियड आने में देरी हो गई है या पीरियड मिस हो गया है तो सबसे पहले आपके मन में यही आता है कि आप प्रेग्नेंट हुई है या नहीं तो प्रेगनेंसी का पता लगाने का सबसे आसान तरीका होता है कि आप घर पर प्रेगा न्यूज़ या अन्य प्रेगनेंसी टेस्ट किट का इस्तेमाल करके यह पता लगा सकती है कि आप प्रेग्नेंट है या नहीं|

क्‍या है होम प्रेगनेंसी टेस्‍ट

होम प्रेगनेंसी टेस्ट प्रेगनेंसी टेस्ट किट का इस्तेमाल करके किया जाता है जो कि आपके पेशाब में ह्यूमन कोरिओनिक गोनाडोट्रोपिन (एचसीजी) नामक हार्मोन की मौजूदगी का पता लगाने का कार्य करता है| मैं तब बनता है जब आप प्रेग्नेंट होती है तो यदि प्रेगनेंसी टेस्ट का रिजल्ट आपको पॉजिटिव मिलता है यानी कि प्रेगनेंसी टेस्ट में दो गुलाबी रेखाएं आपको नजर आती है तो इसका यह मतलब होता है कि आप प्रेग्नेंट है और यदि एक गुलाबी रेखा नजर आए तो इसका मतलब होता है कि आप प्रेग्नेंट नहीं है| प्रेगनेंसी टेस्ट का रिजल्ट सही आए तो ऐसे में आपको सही समय पर ही प्रेगनेंसी टेस्ट का इस्तेमाल करना होता है तो चलिए जानते हैं कि किस समय प्रेगनेंसी टेस्ट करने पर आपको सबसे सही रिजल्ट प्राप्त होता है|

​प्रेगनेंसी टेस्ट करने का सही समय क्या है | which time is best for home pregnancy test

जैसा कि हमने पहले बताया कि अक्सर महिलाओं के साथ यह प्रॉब्लम होती है कि उनको यह पता नहीं होता कि प्रेगनेंसी टेस्ट कब करना चाहिए ताकि उनको श्री रिजल्ट मिल सके तो पीरियड मिस होने के बाद जितना जल्दी हो उतना जल्दी प्रेगनेंसी टेस्ट कर लेना चाहिए और यदि आप सही रिजल्ट पाना चाहती है तो पीरियड की डेट के कुछ दिन बाद प्रेगनेंसी टेस्ट करें ताकि आपको सही रिजल्ट प्राप्त हो और सही रिजल्ट तभी प्राप्त होता है जब आपके शरीर में पर्याप्त मात्रा में एचसीजी हार्मोन हो|

तो यदि आपका पीरियड मिस हुआ है और आपने हाल ही में सेक्स किया है तो इसकी पूरी संभावना होती है कि आप प्रेग्नेंट हो तो ऐसे मैं आपको पीरियड मिस होने के बाद प्रेगनेंसी टेस्ट कर लेना चाहिए और यदि प्रेगनेंसी टेस्ट में किसी कारण से एक रेखा हल्की आए तो ऐसे मैं आपको दो-चार दिन रुक कर फिर से प्रेगनेंसी टेस्ट करके यह पता लगाना चाहिए कि यह वास्तव में प्रेग्नेंट है या नहीं और यदि आपको प्रेगनेंसी टेस्ट समझना है या आपको प्रेगनेंसी टेस्ट के बारे में सही जानकारी ना मिले तो ऐसे में अपने डॉक्टर की सहायता आप ले सकती हैं|

प्रेगनेंसी टेस्ट के बिना प्रेगनेंसी का पता लगाने का तरीका

यदि आप ऐसी जगह पर रहती है जहां पर आप प्रेगनेंसी टेस्ट किट खरीद नहीं सकती तो ऐसे में कुछ लक्षण होते हैं जिनसे आप यह पता लगा सकती हैं कि आप प्रेग्नेंट है या नहीं तो यदि आप ने हाल ही में सेक्स संबंध बनाए हैं और आपका पीरियड रुक गया है क्या पीरियड मिस हो गया है तो ऐसे में प्रेगनेंसी होने पर आपको कुछ लक्षण दिखाई देते हैं जैसे कि पीरियड मिस होने के कुछ दिन बाद हल्की ब्लीडिंग होना, पेट में हल्का दर्द एंथम महसूस होना, स्तन के अंदर सूजन आ जाना और ब्रेस्ट को छूने पर दर्द महसूस होना, बहुत अधिक थकान महसूस होना, सूंघने की शक्ति ज्यादा हो जाना, खाने पीने की आदतों में बदलाव होना तो यदि आपका पीरियड मिस हो गया है और साथ में आपको ऐसे लक्षण नजर आते हैं तो इसकी पूरी संभावना होती है कि आप प्रेग्नेंट है लेकिन प्रेगनेंसी का सही रिजल्ट पाने के लिए आपको प्रेगनेंसी टेस्ट करना ही चाहिए ताकि आपके मन का वहम दूर हो जाए|

कब सबसे सही आता है प्रेगनेंसी टेस्‍ट का रिजल्ट

वैसे आपकी जानकारी के लिए हम बता देते हैं कि घर पर किया जाने वाले प्रेगनेंसी टेस्ट तभी आपको सही रिजल्ट देता है जब आपके पीरियड मिस हो जाएं और इतना भी ध्यान रखिए कि जब आप प्रेगनेंसी टेस्ट करें तो सुबह का पहला पेशाब ही इस्तेमाल महिलाएं क्योंकि सुबह के समय आपके पेशाब में प्रेगनेंसी हार्मोन की अधिकता होती है जिसके कारण आपको प्रेगनेंसी टेस्ट का रिजल्ट सही मिलता है|

कभी-कभी ऐसा होता है कि आप पीरियड रुकने से पहले ही टेस्ट कर लेती है तो ऐसे में आपको नेगेटिव रिजल्ट भी मिल सकता है तू ऐसे में यह सुनिश्चित करें कि जब भी आप टेस्ट करें आपका पीरियड बंद हुआ होना चाहिए|

इसके अलावा प्रेगनेंसी टेस्ट का रिजल्ट कुछ बातों पर भी निर्भर करता है जैसे

आपने सुबह के समय प्रेगनेंसी टेस्ट किया है यह नहीं और आपने प्रेगनेंसी टेस्ट किट के निर्देशों का पालन किया है या नहीं|

प्रेगनेंसी टेस्ट करते समय आपका पीरियड मिस हुआ था या नहीं|

तो बहनों, जैसा कि आपने जाना कि आपको सही रिजल्ट पाने के लिए प्रेगनेंसी टेस्ट किस समय करना चाहिए ताकि यह पता चल सके कि आप प्रेग्नेंट है या नहीं यदि फिर भी आपके मन में किसी प्रकार की कोई शंका हो तो ऐसे मैं आपको किसी अच्छे गायनोकोलॉजिस्ट से मिलकर अपनी जांच करवानी चाहिए क्योंकि डॉक्टर के पास ऐसे उपकरण होते हैं जो कि आपको कुछ मिनट में ही सब की तरह बता देते हैं कि आपके प्रेगनेंसी रुकी है या नहीं|

लोगों की इतनी help की लेकिन हमारी नयी वेबसाइट like नहीं की अभी तक 😥

Leave a Comment

Don`t copy text!