सपने में अपनी खुद की शादी देखना का मतलब शुभ होता है या अशुभ?

सपने में शादी होते हुए देखना का मतलब | शादी के सपने का अर्थ

नमस्कार दोस्तों, जैसा कि हम हर बात बताते हैं की सपनों का कोई ना कोई अर्थ क्या मतलब जरूर होता है बस आपको वह मतलब समझ ना और पहचान आना चाहिए ताकि सपनों के से मिले संकेत के आधार पर आप अपने आने वाले भविष्य में जरूर परिवर्तन करके अपने भविष्य को सुधार सकें| सपने में यदि आप अपनी खुद की शादी होते हुए देखते हैं सपने में आप अपना रिश्ता टूटते हुए देखते हैं सपने में आप किसी दूसरे की शादी होते हुए देखते हैं सपने में आप अपनी शादी को दोबारा होते हुए देखते हैं ऐसे ही सपने के खेती के अनुसार आपको फल शुभ या अशुभ यानी अच्छे और बुरे मिल सकते हैं|

marriage dream meaning in hindi

दोस्तों सबसे पहले हम आपको यह बताते कि हमने कई यूट्यूब वीडियो देखें और कई वेबसाइट को देखा लेकिन कुछ लोग सपने में शादी देखना मतलब को अशुभ बता रहे हैं लेकिन हम आपको सबसे पहले बता दे की शादी यदि आप सपने में होते हुए देखते हैं तो इसका अर्थ बुरा किसी प्रकार से नहीं होता| तो चलिए जानते हैं कि अलग-अलग स्थितियों में जब आप सपने में खुद की या अपनी शादी होते हुए देखते हैं तो इसका अर्थ या मतलब आपको कैसा मिलता है कब सपने में शादी देखने का मतलब अच्छा होता है और कब बुरा|

सपने में शादी होते हुए देखने का अर्थ या मतलब | marriage dream meaning in Hindi

सपने में खुद अपनी शादी होते हुए देखने का अर्थ क्या मतलब

यदि आप सपने में अपनी शादी होते हुए देखते हैं यह शादी की प्लानिंग होते हुए देखते हैं या सपने में आप अपना रिश्ता जुड़ते हुए देखते हैं इस्क्के अलावा यदि आप सपने में शादी का कार्ड देखते हैं यह सपने में आप अपनी शादी की तैयारियां होते हुए देखते हैंतो ऐसे सपने का अर्थ होता है कि आने वाले समय में आपको मनचाही जीवन साथी के साथ शादी होने का योग बन सकता है| सपने में खुद की शादी होते हुए देखना कामकाजी लोगों के लिए तीन प्रकार के अर्थ हो सकते हैं जैसे कि आप यदि स्टूडेंट हैं या फिर कंपटीशन के लिए तैयारी कर रहे हैं तो ऐसे में आने वाले समय में आपको शुभ परिणाम मिलते हैं| सपने में खुद की शादी होते हुए यदि आप देखते हैं तो ऐसे सपने का दूसरा व्यक्ति अभी होता है कि आने वाले समय में जो भी आप की इच्छा या कामना है या मनोकामना है वह पूरी हो जाएगी| कुल मिलाकर सपने में यदि आप अपनी शादी होते हुए देखते हैं तो उसके परिणाम शुभ मिलते हैं|

सपने में शादी दोबारा होते हुए देखने का अर्थ | सपने में दोबारा अपनी शादी देखना का मतलब

यदि आप शादीशुदा हैं लेकिन सपने में यदि आप अपनी शादी दोबारा होते हुए देखते हैं तो ऐसे सपने का यह अर्थ होता है कि जो भी गिर आपकी पहले से कोई इच्छा अधूरी है तो उसके पूरा होने का समय आ गया है यानी आने वाले समय में आपकी इच्छा पूर्ण होने का योग बन रहा है| यदि आप सपने में खुद की दोबारा शादी होते हुए देखते हैं तो ऐसे में यदि आप किसी कामकाज क्या बिजनेस है जुड़े हुए हैं और नई प्लानिंग कर रहे हैं तो ऐसे में आपको मैं काम शुरू करने की प्लानिंग ध्यान से करनी चाहिए और यदि आप ऐसा करते हैं तो आपको सफलता निश्चित रूप से मिलेगी|

सपने में खुद की दोबारा शादी होते हुए देखने का मनोवैज्ञानिक कारण कैसे होता है कि कभी कभी ऐसा हो जाता है चलो बीतने के साथ-साथ प्रेमी जोड़ों के बीच में प्यार का अभाव होने लगता है समय बीतने के साथ-साथ शादीशुदा जोड़ों के बीच में प्यार की कमी होने लग जाती है जिसके कारण सपने में दोबारा शादी होना सभी लोग देखते है|

सपने में खुद की शादी का कार्ड देखना का मतलब

सपने में यदि आप अपनी शादी का कार्ड देते हैं ऐसे सपने का अर्थ होता है कि आपको आने वाले समय में शुभ समाचार मिलने वाले हैं| सपने में अपनी शादी का कार्ड देखने का मतलब यह भी होता है कि आने वाले समय में आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी और आपकी जो अटके हुए काम से वह बनने लगेंगे|

सपने में खुद की शादी टूटते हुए देखना का अर्थ

यदि आप सपने में अपनी शादी टूटते हुए देखते हैं तो ऐसे सपने का मतलब होता है कि शादी के लिए आपके मन में जो भी सपने हैं उनके पूरे होने का अभी सही समय नहीं है लेकिन जल्दी ही समय आपके पक्ष का बन जाएगा| यदि आप सपने में अपना रिश्ता टूटते हुए देखते हैं यह शादी में रुकावट आते हुए देखते हैं तो ऐसे सपने से चिंतित होने की बात नहीं है|

सपने में अपनी बारात देखने का मतलब क्या होता है

सपने में यदि आप खुद की बारात देखते हैं तो ज्यादातर एस्ट्रोलॉजर मानते हैं कि ऐसे सपने का अर्थ बुरा होता है लेकिन हमारी अनुसार यदि आप सपने में अपनी बारात देखते हैं तो इसका अर्थ होता है कि आने वाले समय में समाज में आप की मान मर्यादा में वृद्धि होगी|

सपने में किसी दूसरे की शादी होते हुए देखना

सपने में यदि आप किसी दूसरे की शादी होते हुए देखते हैं तो ऐसे सपने का सही अर्थ या मतलब होता है कि आपको अपने जीवन की नए सिरे से शुरुआत करनी चाहिए और जो भी गलतियां आपसे पहले हो गई उनके बारे में ना सोचते हुए अपने जीवन की नए सिरे से शुरुआत कीजिए और यदि आप ऐसा करते हैं तो आपको आने वाले समय में सुख समृद्धि मिलेगी और आपका कल्याण होगा|

सपने में अरेंज मैरिज होते हुए देखना का मतलब

यदि आप प्रेमी जोड़े हैं लेकिन सपने में आप अपनी arrange marriage होते हुए देखते हैं यानी यदि आप किसी से प्यार करते हैं लेकिन उसके बावजूद भी आपको अरेंज मैरिज होने का सपना आता है रो ऐसे सपने का अर्थ होता है की आने वाले समय में आपको मनचाही जीवनसाथी से शादी करने में थोड़ी बहुत समस्याएं आ सकती हैं|

सपने में अपने जीवन साथी के साथ दोबारा शादी होते हुए देखना

यदि आपकी शादी हो चुकी है लेकिन आप सपने में अपनी शादी अपने जीवन साथी के साथ दोबारा होते हुए देखते हैं तो ऐसे सपने का अर्थ होता है रियल लाइफ में आप अपने साथी के साथ बहुत अधिक प्यार करते हैं और ऐसा सपना आना आपकी शादीशुदा जीवन में आपके अटूट विश्वास और समर्पण को दर्शाता है|

सपने में खुद की सगाई होते हुए देखने का मतलब

यदि सपने में आप अपनी सगाई होते हुए देखते हैं तो ऐसे सपने का अर्थ होता है कि आगे आने वाले जीवन में आपके परिवार में शुभ कार्य किए जाएंगे जिससे कि आपके परिवार में सुख समृद्धि और खुशियां आएँगी|

सपने में सगाई टूटते हुए दिखाई देने का अर्थ

यदि आप सपने में खुद की सगाई टूटते हुए देखते हैं तो ऐसे सपने का मतलब होता हैकी आपको इस समय सही प्रकार से हर निर्णय लेना चाहिए खाकर यदि आप किसी नए कार्य की शुरुआत कर रहे हैं या किसी कार्य को करने के बारे में प्लानिंग कर रहे हैं|

तो भाइयों और बहनों यह कि आपके लिए जानकारी दी सपने में खुद की या किसी दूसरे की शादी होते हुए देखना या शादी टूटते हुए देखना या दोबारा होते हुए देखने का अर्थ या मतलब कब शुभ होता है और कब अशुभ फल आपको मिलता है| यदि अभी भी आपके मन में कोई प्रशन है तो हमसे जरूर पूछें|

लोगों की इतनी help की लेकिन हमारी नयी वेबसाइट like नहीं की अभी तक 😥

Leave a Comment

Don`t copy text!