सपने में गंगा नदी को देखने का क्या मतलब या अर्थ होता है
नमस्कार मित्रों, आपका फिर से आपकी अपनी वेबसाइट hindilookup.in पर स्वागत है| आज हम जा नहीं देखी सपने में गंगा माता या गंगा नदी या गंगा घाट का आना आपको कैसा फल देता है और क्या होता है जब आप सपने में गंगा मैया के दर्शन करते हैं| सपने में गंगा नदी देखने का मतलब क्या होता है| दोस्तों सबसे पहले हम आपको बता दें सपने में गंगा जी का आना, गंगा जी में पूजा करना, गंगा नदी में स्नान चढ़ना, गंगा जी का घाट देखना या नदी में पुष्प अर्पण करना का मतलब बहुत ही शुभ होता है| जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हिंदू धर्म में गंगा जी को माता के रूप में देखा जाता है इसलिए माता का सपने में आना आपको कभी भी अशुभ फल नहीं देता|
सपने में गंगा नदी आने का फल कैसा होता है?
सपने में यदि आप गंगा मैया को देखते हैं या गंगा नदी में स्नान करते हैं, पुष्प चढ़ाते हैं, डुबकी लगाते हैं, सपने में आपको गंगा नदी का घाट दिखाई देता है तो ऐसे सपने का सही अर्थ होता है कि जितने भी पुराने जन्म से आपके पाप या बुरे कर्म थे जो अपना प्रभाव इस जन्म में दिखा रहे थे उनसे आपको मुक्ति मिल गई है| सपने में गंगा जी के दर्शन होने से आपको इस जन्म में जो भी कष्ट और बाधाएं आ रही थी उनका प्रभाव खत्म हो गया है और अब आपके जीवन की नई यानी अच्छी शुरुआत होने वाली है| इसलिए आप यदि गंगा जी का सपना देखते हैं तो आपको अच्छे कर्म करके अपने जीवन में आगे बढ़ते रहना चाहिए और यदि आप ऐसा करते हैं तो आपको सुख समृद्धि और धन की कभी भी कमी नहीं आएगी|
सपने में गंगा जी का अना पूर्ण करता है मनोकामना
सपने में गंगा नदी के दर्शन होना यह गंगा नदी में पुष्प अर्पित करना या गंगा नदी में स्नान करना या गंगा नदी का घाट देखना यदि ऐसा सपना आपने देखा है तो ऐसे सपने का मतलब होता है की जो भी आपकी मनोकामना आपने मांगी हुई है उसके पूर्ण होने का समय आ गया है| सपने में यदि आपको गंगा नदी के दर्शन होते हैं तो यदि आपने कोई मनोकामना नहीं मांगी तो आप अपनी मनोकामना मांगी है क्योंकि यदि ऐसा सपना आपको दिखाई देता है तो आपकी मनोकामना जरूर पूरी होगी|
सपने में गंगा नदी में तैरना
यदि आप ऐसा सपना देखते हैं जिसमें आप गंगा नदी में तैर कर गंगा नदी को पार कर लेते हैं तो ऐसे सपने का अर्थ होता है यदि आप स्टूडेंट हैं या फिर कंपटीशन की तैयारी कर रहे हैं तो आपको अपनी मेहनत का फल जरूर मिलेगा| यदि आप किसी व्यापार धंधे या कामकाज से जुड़े इंसान हैं तो ऐसे में जो भी समस्याएं आपको पहले आ रही थी उनका अंत होगा और आपको आर्थिक रूप से लाभ मिलेगा| यदि आप कोई महिला है और आपको ऐसा सपना आता है तो आने वाले समय में आपकी मनोकामना पूर्ण होगी और जो भी कष्ट अभी चल रहे हैं उनकी समाप्ति होगी और आने वाले जीवन में सुख समृद्धि बढ़ेगी|
सपने में गंगा नदी में डूबने का मतलब
यदि आप ऐसा सपना देखते हैं जिसमें आप गंगा नदी में अपने आपको डूबता हुआ देखते हैं तो ऐसे सपने का अर्थ अशुभ नहीं होता क्योंकि स्वपन शास्त्र के अनुसार ऐसा सपना देखना नए जीवन की शुरुआत की ओर इशारा करता है यानी कि जो भी आपने पहले कष्ट देखे हैं उनका निवारण होगा और आपके जीवन में नयापन आएगा जो कि कष्टों से मुक्त होगा| सपने में गंगा नदी में डूबते हुए अपने आप को आप देखते हैं तो ऐसे सपने का अर्थ होता है कि जो भी आपकी कष्ट और बाधाएं थी वह दुखने के साथ समाप्त हो गई है और अब नए जीवन की शुरुआत हो गई है|
सपने में गंगा नदी में तैरते हुए अपने आप को देखने का मतलब
सपने में यदि आप गंगा नदी में तैरते ही जा रहे हैं तो ऐसे सपने का अर्थ होता है कि जो भी आपके जीवन में रुके हुए कार्य थे वह अब बनने लगेंगे और जो भी अड़चन है आपके जीवन में आ रही थी वह दूर होंगी| ऐसे सपने का यह भी अर्थ होता है कि आपके जीवन में आ रही चिंताएं दूर होंगी|
सपने में गंगा नदी में नाव चलाते हुए देखने का अर्थ
यदि आप ऐसा सपना देखते हैं जिसमें आप गंगा नदी में नाव चला रहे हैं तो ऐसे सपने का यह मतलब होता है कि आगे आने वाले जीवन में आपकी प्रगति होगी चाहे आप स्टूडेंट हैं, कामकाजी इंसान है, या व्यापार धंधे से जुड़े कोई व्यक्ति हैं या फिर आप अपना कैरियर बनाना चाहते हैं, किसी भी क्षेत्र से जुड़े हैं आप की प्रकृति होना निश्चित है|
तो दोस्तों, सपने में गंगा नदी का आना आपके लिए शुभ फल ही लेकर आता है | अशुभ फल आपको तब मिल सकता है जब आप गंगा मैया के पानी को सुखा हुआ देखें तो ऐसे में आपके जीवन में थोड़ी बहुत परेशानी आ सकती है, आपके जीवन में धन की कमी आ सकती है, या सुख समृद्धि की कमी आ सकती है| लेकिन इसके अलावा सपने में गंगा मैया को किसी भी रूप में आप देखते हैं तो आपकी सुख समृद्धि मैं बढ़ोतरी होती है और आपके जीवन में खुशियां आती है आप की प्राप्ति होती है और आपको जीवन में आ रहे कष्टों से मुक्ति मिलती है|