सपने में काला कुत्ता देखना का मतलब शुभ या अशुभ क्या होता है?

0

सपने में काला कुत्ता देखना का मतलब, अर्थ या फल कैसा होता है?

दोस्तों आज हम बात करेंगे कि सपने में यदि काला कुत्ता दिखाई देता है या सपने में काला कुत्ता देखना शुभ फल देता है या अशुभ इसका मतलब क्या होता है? लेकिन सबसे पहले हम आपको यह बता दे कि हर बार की तरह हम आपसे यही कहेंगे कि सपने अच्छे भी होते हैं और बुरे भी बस आपको उनका मतलब समझ ना आना चाहिए और जिसको सपने का मतलब स्वप्न शास्त्र के अनुसार समझना आता है वह आसानी से अपने आने वाले भविष्य में होने वाली घटनाओं और स्तिथियों के बारे में पता करके उनके अनुकूल अपने कार्यों को अंजाम देता है जिससे कि आने वाले भविष्य में उस व्यक्ति को सपने से मिले संकेतों के आधार पर अपनी स्थिति सुधारने में मदद मिलती है|

sapne me kale kutte ka dikhai dena

loading...

सपने में काला कुत्ता देखना बहुत ही शुभ स्वप्न माना जाता है लेकिन आमतौर पर लोग यह समझते हैं कि सपने में काला कुत्ता आना अशुभ फल देता है और सपने में काला कुत्ता आने का मतलब अमंगल या बीमारी के संकेत के रूप में जोड़कर देखा जाता है| इसके अलावा भी लोग कई प्रकार की भ्रांतियां काले कुत्ते के सपने को लेकर फैलाते हैं लेकिन वास्तव में ज्योतिष स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में काला कुत्ता किस्मत वालों को ही दिखाई देता है और सपने में काले कुत्ते का दिखाई देना का मतलब बहुत ही शुभ फल आपको देता है|

See also  सपने में पीरियड होना देखना का मतलब क्या होता है?

सपने में काला कुत्ता दिखाई देना शनि और केतु को करता है खुश

सपने में काला कुत्ता दिखाई आपको शनिदेव और केतु ग्रह के बुरे प्रभावों से बचाने में मदद करता है इसके अलावा सपने में काला कुत्ता आना शनि ग्रह और केतु दोनों के शांत होने का प्रतीक माना जाता है|

सपने में काला कुत्ता देखने का फल या अर्थ इस बात पर निर्भर करता है कि आप ने सपने में काले कुत्ते को किस स्थिति में देखा है| तो चलिए जानते हैं सपने में काला कुत्ता देखने का मतलब क्या होता है अलग-अलग स्थिति के अनुसार|

सपने में काले कुत्ते के साथ खेलना देखना का मतलब

यदि आप सपने में काले कुत्ते के साथ अपने आप को खेलते हुए देखते हैं इसके अलावा यदि आप सपने मैं काले कुत्ते को रोटी या दूध देते हुए अपने आपको देखते हैं तो ऐसे सपने का अर्थ होता है कि आप से शनि और केतु ग्रह प्रसन्न है आपके सभी बिगड़ते हुए काम अब से बनने लगेंगे| जो भी बाधाएं और दिक्कतें आपके जीवन में चल रही है उनका अंत होगा| आपको व आपके परिजनों का फल निश्चित रूप से मिलेगा| आने वाले समय में सफलता मिलने के योग बनते हैं| शनि और केतु ग्रह प्रसन्न होने के कारण यदि आप पर किसी प्रकार का कोई कर्ज चढ़ा हुआ है तो वह है उतर जाएगा| अलग-अलग मार्गों से आपके पास धन की आवक होगी जिसके फलस्वरूप आप की आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी|

शनिदेव और केतु ग्रह प्रसन्न होने के कारण यदि आप पर किसी प्रकार की बुरी शक्तियों का प्रभाव चल रहा था तो वह खत्म हो जाएगा| आने वाले समय में आपके घर परिवार से आर्थिक तंगी दूर हो जाएगी और आपको धन की कभी कमी नहीं आएगी| सपने में काला कुत्ता देखना बहुत शुभ होता है और आपको बहुत अच्छे फल देता है इसके अलावा यदि आपको यह आपके परिवार के किसी सदस्य को लंबे समय से बीमारी की समस्या चल रही है तो वह भी दूर हो जाएगी|

See also  सपने में गंगा नदी या घाट देखना का मतलब, अर्थ क्या होता है?

यह सभी फल आपको तब मिलते हैं जब आप सपने में काले कुत्ते के साथ अपने आप को खेलते हुए देखते हैं या सपने में काला कुत्ता खुश दिखाई देता है इतनी लावा यदि आप सपने में काले कुत्ते को कुछ खिला रहे होते हैं तो उससे भी आपको उपरोक्त सभी सकारात्मक फल मिलते हैं| इसलिए काले कुत्ते को बुरा या अशुभ नहीं मानना चाहिए| हो सके तो रोजाना काले कुत्ते को रोटी दूध दीजिए ऐसा करने से भी शनि और केतु देव की कृपा आप पर बनी रहती है|

सपने में काले कुत्ते का रोना देखने का मतलब

सपने में काला कुत्ता यदि रोता हुआ आपको दिखाई देता है या सपने में आप दुखी काले कुत्ते को देखते हैं तो ऐसे में आपको आने वाले समय में थोड़ी बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है| इसलिए यदि आप सपने में रोता हुआ काला कुत्ता देखते हैं तो रोजाना सुबह-शाम काले कुत्ते को भोजन दीजिए ताकि शनिदेव और केतु ग्रह के जो नकारात्मक प्रभाव हैं उन से आपको छुटकारा मिल सके| इसके अलावा आपको सच्चे मन से शनि देव की उपासना रोजाना करनी चाहिए|

सपने में मरा हुआ काला कुत्ता देखने का मतलब

सपने में यदि आप मरा हुआ काला कुत्ता देखते हैं तो ऐसा सपना देखना अपशकुन माना जाता है| ऐसा सपना देखने के बाद जैसा कि हमने आपको पहले बताया कि रोजाना काले कुत्ते को दूध दीजिए रोटी दीजिए ताकि आप आने वाले समय में शनिदेव और केतु ग्रह के बुरे प्रभावों से बच सके|

सपने में काले कुत्ते का पीछे पड़ना या काटना का मतलब

सपने में यदि आपके पीछे काला कुत्ता पड़ गया है या सपने में आपको काला कुत्ता काट लेता है तो ऐसे सपने का अर्थ क्या मतलब होता है कि आपको आने वाले जीवन में अपने सगे संबंधियों से ही धोखा मिल सकता है ऐसे मैं आपको किसी के ऊपर जल्दी से भरोसा या विश्वास नहीं दिखाना चाहिए| जीवन के फैसले लेने के लिए आपको अपने ऊपर ही विश्वास करना चाहिए|

See also  सपने में मंदिर या पंडित से हलवा, नारियल, बूंदी या लड्डू का प्रसाद मिलना मतलब

सपने में काले कुत्ते के अशुभ प्रभावों से कैसे बचें?

यदि आप सपने में काले कुत्ते को अशुभ स्थिति में देखते हैं जैसा कि हमने आपको बताया तो ऐसे में आपको शनि मंदिर जाकर पूजा अर्चना करनी चाहिए और अपने मंगल की कामना करनी चाहिए| रोजाना काले कुत्ते को रोटी दूध देना चाहिए जिससे कि आपका शनि ग्रह मजबूत बन सके| काले कुत्ते को रोटी दूध देने से शनिदेव प्रसन्न रहते हैं जिससे कि आपको शनिदेव के बुरे प्रभावों से बचने में मदद मिलती है|शनि मंदिर में जाकर तेल और काले तिल चढ़ाने से भी शनिदेव प्रसन्न होते हैं|

तो कुल मिलाकर, सपने में काले कुत्ते का देखना का मतलब अशुभ फल नहीं देता और यदि काला कुत्ता सपने में यदि खुश आप देखते हैं तो ऐसे मैं आपको आने वाले समय में बहुत शुभ फल मिलते हैं| सपने में काले कुत्ते को देखना आपको शनि देव केतु ग्रह प्रसन्न होने का प्रतीक माना जाता है इसके अलावा सपने में काला कुत्ता देखना काल भैरव की कृपा मिलने का भी प्रतीक होता है जिसके कारण आपको जीवन में संकटों से मुक्ति मिलती है और आपकी आयु लंबी हो जाती है|

लोगों की इतनी help की लेकिन हमारी नयी वेबसाइट like नहीं की अभी तक 😥

loading...