क्या प्रेगनेंसी और पीरियड एक साथ हो सकते हैं?

क्या प्रेगनेंसी में पीरियड हो सकता है या नहीं? | pregnancy aur period ek saath hona

इस लेख में आपको पता चलेगा क्या प्रेगनेंसी होने पर पीरियड हो सकता है या नहीं यानी की गर्भावस्था के दौरान माहवारी आ सकती है या नहीं| महिलाओं के मन में ऐसे प्रशन चलते रहते हैं जोकि या तो प्रेग्नेंसी पाना चाहती हैं या फिर उन लड़कियों के मन में ऐसे सवाल उठते रहते हैं जो प्रेगनेंसी से बचना चाहती है| प्रेगनेंसी होने पर अक्सर महिलाएं यह सोचती हैं कि क्या प्रेगनेंसी होने के दौरान पीरियड आ सकता है या नहीं? प्रेगनेंसी चाहे पानी हो या प्रेग्नेंसी से बचना हो तो किसी भी प्रकार की ब्लीडिंग को देखता है महिलाओं के मन में कई प्रकार के सवाल उठते हैं तो आज हम जानेंगे कि क्या प्रेगनेंसी के दौरान माहवारी आ सकती है या नहीं और यदि आप प्रेगनेंसी रखना चाहती हैं तो गर्भावस्था के दौरान ब्लीडिंग होने के सही कारण का आपको पता होना चाहिए ताकि आप आगे क्या करना चाहिए का सही निर्णय ले सके|

kya pregnancy aur period ek saath ho sakte hain

गर्भवस्था में पीरियड जैसी ब्लीडिंग आने के कारण

जो महिलाएं प्रेगनेंसी को रखना चाहती हैं वह प्रेगनेंसी में ब्लीडिंग होने को देखकर चिंतित हो जाती है लेकिन हम आपको बता दें कि प्रेगनेंसी की शुरुआत में वोटिंग याद थोड़ी बहुत फील्डिंग होना एक सामान्य बात होती है जिसे देखकर आपको घबराना नहीं चाहिए| प्रेगनेंसी के शुरुआत में ब्लीडिंग होना तब होता है जब भ्रूण आपके गर्भाशय में प्रत्यारोपित होता है और ऐसे में थोड़ी बहुत ब्लीडिंग होना एक सामान्य बात होती है लेकिन प्रेगनेंसी के शुरुआत में यदि आपके ज्यादा ब्लीडिंग हो रही है तो ऐसे मैं आपको डॉक्टर को तुरंत मिलना चाहिए ताकि आपके पेट में पल रहा बच्चा और आप दोनों स्वस्थ रहें|

प्रेगनेंसी में पीरियड जैसे ब्लीडिंग हो सकती है गर्भपात का संकेत

देखिए बहनों, प्रेगनेंसी के दौरान पीरियड की तरह ब्लीडिंग आना और पेट के निचले हिस्से में तेज दर्द होना और मरोड़ आना गर्भ गिरने यानी गर्भपात का संकेत हो सकता है जो की पहली प्रेगनेंसी के दौरान बहुत सी महिलाओं में देखने को मिलता है क्योंकि महिला का शरीर प्रेगनेंसी के लिए शुरुआत में पूरी तरह से तैयार नहीं हो पाता जिसके कारण गर्भ गिरने की समस्या अक्सर देखने को मिलती है| तो यदि आपको गर्भावस्था के दौरान पीरियड जैसी ब्लीडिंग और पेट में दर्द मरोड़ की समस्या हो तो ऐसे में तुरंत आपको डॉक्टर से मिलना चाहिए और जरूरी इलाज लेना चाहिए ताकि यदि किसी कारण से आपका गर्भ ठहर नहीं पाया है तो डॉक्टर उसे पूरी तरह से साफ कर दे ताकि आपको आगे आने वाले समय में किसी प्रकार की कोई समस्या का सामना ना करना पड़े|

प्रेगनेंसी में खून के थक्के आना के कारण

गर्भावस्था या प्रेगनेंसी के दौरान ब्लीडिंग होने के साथ-साथ खून के थक्के यानी ब्लड क्लोट नजर आते हैं तो ऐसा होना गर्भ गिरने की निशानी हो सकता है तो ऐसे में आपको तुरंत किसी अच्छी गायनोकोलॉजिस्ट से मिलकर अपनी जांच करवानी चाहिए आमतौर पर गायनोकोलॉजिस्ट आपकी सोनोग्राफी करके यह पता लगाता है कि आपके पेट में पल रहा बच्चा सुरक्षित है या गर्भावस्था के दौरान खून के थक्के आना घर बात की निशानी है| प्रेगनेंसी के दौरान खून के थक्के दिखाई देते हैं तो कभी भी लापरवाही मत करें क्योंकि आगे चलकर यह समस्या किसी बड़ी समस्या को भी जन्म दे सकती है इसलिए जरूरी होता है कि समय रहते हुए उसका निवारण किया जाए|

प्रेगनेंसी में गर्भपात हो जाए तो क्या करें?

जैसा की हमने आपको पहले बताया कि पहली प्रेगनेंसी के दौरान महिला का शरीर पूरी तरह से गर्भावस्था के लिए तैयार नहीं होता हार्मोन के उतार-चढ़ाव के कारण और दूसरे कारणों से गर्भ गिरने की समस्या आ जाती है तो ऐसे मैं आपको डॉक्टर से मिलकर पूरी तरह से गर्भपात करवाना चाहिए और डॉक्टर आपको यह भी बताता है कि आपको अगली प्रेगनेंसी के लिए कब ट्राई करनी चाहिए यानी कि यदि पहली प्रेग्नेंसी किसी कारण से गिर जाती है तो ऐसे में आपको अगली प्रेगनेंसी के लिए कितने सप्ताह महीने रुकना चाहिए जोकि डॉक्टर आपको आपकी शारीरिक सेहत को देखकर बताता है|

तो बहनों, आज अपनी जाना की पीरियड और प्रेगनेंसी एक साथ हो सकते हैं या नहीं और यदि आप प्रेग्नेंसी के लिए ट्राई कर रहे हैं प्रेगनेंसी के दौरान आपको ब्लीडिंग होने की समस्या हो रही है तो ऐसे में आपको पता है कि कब आपको डॉक्टर के पास जाना चाहिए| याद रखेगी पहली प्रेगनेंसी के दौरान घर पास होना एक बहुत ही सामान्य सी बात होती है तो ऐसे में प्रेगनेंसी के दौरान पीरियड जैसी ब्लीडिंग होने पर डॉक्टर से मिलना बहुत ही जरूरी हो जाता है|

लोगों की इतनी help की लेकिन हमारी नयी वेबसाइट like नहीं की अभी तक 😥

Leave a Comment

Don`t copy text!