सपने में हनुमान जी को देखना मतलब क्या या कैसा होता है?
hanuman bhagwan dream meaning in Hindi – जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हर सपने का कोई ना कोई अर्थ होता है लेकिन आपको सपने से लाभ क्या फायदा तब मिल सकता है जब आपको सपने का सही या मतलब पहचाना आता हो| जिन लोगों को सपने के मतलब को समझना आता है वह लोग अपने भविष्य को संवार सकते हैं| आपके द्वारा देखा जाने वाला सपना शुभ फल भी दे सकता है और अशुभ भी| आज हम बात करेंगे कि क्या होता है जब सपने में आपको हनुमान जी या हनुमान भगवान आप को दर्शन देते हैं साथ ही हम यह भी जानेंगे कि क्या होता है मतलब जब आप सपने में हनुमान जी की मूर्ति के दर्शन करते हैं जय हनुमान मंदिर को देखते हैं या फिर सपने में आप हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे होते हैं या सुन रहे होते हैं|
सपने में हनुमान जी का आना का मतलब | seeing hanuman bhagwan dream meaning in Hindi
यदि आपके सपने में हनुमान जी आपको दर्शन देते हैं तो आप सभी को पता होगा कि हनुमान जी को संकट मोचन भगवान के रूप में पूजा जाता है तो यदि आपके सपने में हनुमान जी आपको दर्शन देते हैं या आपको हनुमान भगवान के दर्शन होते हैं तो ऐसे में जो भी आपके जीवन में आने वाले या चल रहे संकट होते हैं या किसी प्रकार की कोई समस्या या परेशानी आपके जीवन में होती है तो वह दूर हो जाती है| सपने में हनुमान जी आपको दर्शन देते हैं तो आप पर हनुमान भगवान की कृपा बनी हुई है इसलिए आपकी जो भी चिंताएं परेशानियां हैं वह सब दूर होने लगेंगी|
सपने में हनुमान जी को देखने से दूर होता है नजर दोष
यदि आपके या आपके परिवार में किसी को बुरी नजर लगी हुई है जिसके कारण आपकी आपके परिवार के किसी सदस्य की तबीयत खराब रहती है या आप के काम बनते बनते बिगड़ जाते हैं जब मेहनत का पूरा फल नहीं मिल पाता आपको बार-बार बुरी नजर लगने की समस्या रहती है तो ऐसे में सपने में यदि आपको हनुमान भगवान के दर्शन होते हैं तो आपका नजर दोस्त दूर हो जाता है और आपको किसी की नजर नहीं लगती और यदि आपको पहले किसी ने बुरी नजर लगाई है तो उसका प्रभाव नष्ट हो जाता है| इसके अलावा यदि आप पर या आपके परिवार के किसी सदस्य पर किसी ने टोना टोटका किया है तो हनुमान जी का सपना देखने से उस टोने टोटके का प्रभाव भी नष्ट हो जाता है| इसी प्रकार यदि आप पर किसी ने काला जादू किया है तो सपने में यदि आपको हनुमान भगवान दर्शन दे दे तो उस काले जादू का भी प्रभाव दूर हो जाता है|
सपने में हनुमान जी को देखना करता है शत्रुओं से रक्षा
सपने में यदि आपको हनुमान भगवान के दर्शन होते हैं तो ऐसे में आपके दुश्मन या शत्रु जितने मर्जी प्रयास करने लेकिन आपका वह कुछ बिगाड़ नहीं पाएंगे और आपका किसी भी प्रकार से शारीरिक मानसिक की आर्थिक रूप से नुकसान नहीं होगा|
सपने में हनुमान जी की मूर्ति देखना या दर्शन करने का मतलब
सपने में यदि आपको हनुमान जी भगवान की मूर्ति के दर्शन होते हैं या आप सपने में हनुमान जी की मूर्ति को देखते हैं तो इसका अर्थ होता है कि आने वाले भविष्य में आपको अपनी सभी प्रकार की मानसिक आर्थिक और शारीरिक समस्याओं से मुक्ति मिलेगी | एक हम बात यहां कहना चाहेंगे यदि आप सपने में भगवान हनुमानजी को देखते हैं या हनुमान जी की मूर्ति के दर्शन करते हैं तो आपकी उम्र लंबी होती है|
सपने में हनुमान जी को देखने से मिलती है सफलता
सपने में यदि आप हनुमान जी के दर्शन करते हैं तो आपको जीवन के हर क्षेत्र में सफलता मिलती है और जब आपको सफलता मिलती है तो धन की प्राप्ति अपने आप होगी| यदि आप सोचते हैं कि हनुमान जी धन प्राप्ति का आशीर्वाद देते हैं तो ऐसा बिल्कुल नहीं है| हनुमान जी आपको सफल होने का आशीर्वाद देते हैं और जब आप सफल व्यक्ति बनते हैं तो आपके जीवन में धन प्राप्ति अपने आप होने लगती है|
सपने में अपने आप को हनुमान जी से बात करते हुए देखना
सपने में यदि आप ऐसा देखते हैं कि आप भगवान हनुमान जी से बात कर रहे हैं और सपने में भगवान हनुमान आपको खुश नजर आ रहे हैं तो ऐसे सपने का यह अर्थ होता है कि आने वाले समय में आपकी जो अधूरी इच्छा मनोकामना है वह पूरी होगी और यदि आपकी मनोकामना सफलता से जुड़ी है तो निश्चित रूप से आपको सफलता मिलेगी| यदि आपकी कोई मनोकामना नहीं है और आपको हनुमान जी सपने में आपके साथ बात करते हुए दिखाई देते हैं तो आपको सुबह उठकर सच्चे मन से हनुमान चालीसा का पाठ करके अपनी मनोकामना मांगनी चाहिए ऐसे में आपकी मनोकामना के पूर्ण होने की संभावना बढ़ जाती है|
सपने में हनुमान चालीसा का पाठ करना या सुनाई देना
सपने में यदि आप अपने आप को देखते हैं कि आप हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं आपको सपने में हनुमान चालीसा सुनाई दे रही है तो ऐसे में आप पर प्रभु हनुमान जी की पूरी कृपा बनी हुई है तो ऐसे में आपको अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए और हनुमान जी की कृपा पाने के लिए रोजाना सुबह उठकर हनुमान चालीसा का सच्चे मन से पाठ करना चाहिए|
सुबह उठकर जाना चाहिए हनुमान मंदिर
यदि सपने में आपको हनुमान जी के दर्शन देते हैं या आप सपने में हनुमान चालीसा पढ़ रहे होते हैं तो ऐसे में अगले दिन सुबह उठकर आपको हनुमान मंदिर जाना चाहिए सच्चे मन से हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए और हनुमान जी से आशीर्वाद प्राप्त करने की प्रार्थना करनी चाहिए|
सपने में हनुमान जी को गुस्से में या रूद्र रूप में देखना
सपने में यदि हनुमान जी का रूद्र रूप आपको दिखाई देता है या हनुमान जी आपको गुस्से में दिखाई देते हैं तो ऐसे में आपको बुरे कर्मों से परहेज करना चाहिए और हनुमान जी का आशीर्वाद पाने के लिए आपको रोजाना सच्चे मन से हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए|
सपने में हनुमान जी को उड़ते हुए देखने का मतलब
यदि आप सपने में हनुमान जी को सावन में उड़ते हुए देखते हैं क्या सपने में आपको उड़ते हुए हनुमान जी के दर्शन होते हैं तो ऐसे सपने का अर्थ होता है कि आने वाले भविष्य में आपको ऐसी सफलता प्राप्त होगी जिसकी आपने कल्पना ही नहीं की होगी|
तो दोस्तों कुल मिलाकर सपने में हनुमान जी को देखना या हनुमान भगवान के दर्शन होना या हनुमान भगवान जी की मूर्ति के दर्शन होना यह सपने में हनुमान चालीसा का पाठ करना हर प्रकार से आपके लिए फलदाई और शुभ सिद्ध होता है| इसलिए जिस दिन हनुमान जी का आपको सपना है उसके अगले दिन सुबह उठकर नहाने धोने के बाद हनुमान मंदिर में जाना चाहिए और सच्चे मन से हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए और यदि ऐसा आप हर मंगलवार करते हैं तो आपको हनुमान जी की कृपा और आशीर्वाद प्राप्त होगा और आपका मंगल होगा|