जैसा की आप सभी को पता है कि सपनों से हमें वह संकेत मिलते हैं जो हमें यह बताते हैं कि भविष्य में आप के साथ क्या अच्छा या बुरा होने वाला है| सपने में जिंदा पिता को मृत देखना या मरे हुए पिता को देखना का मतलब अलग-अलग हो सकता है और यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप ने अपने पिता को किस स्थिति में देखा है| तो चलिए जानते हैं सपने में अपने मृत पिता को देखना या जिंदा पिता को मृत अवस्था में देखने से आपको कैसे फल प्राप्त होते हैं|
सपने में जिंदा पिता को मृत देखना यह सपने में मरे हुए पिता को देखना
सपने में यदि आपको मृत पिता के दर्शन होते हैं तो इसका अर्थ होता है कि आपके पिता आपसे किसी प्रकार की कोई उम्मीद रखते हैं या उनकी कोई अधूरी इच्छा है जिससे कि वह आपके द्वारा पूर्ण करना चाहते हैं| इसके अलावा यदि जिंदा पिता को मारा हुआ देखते हैं तो ऐसा सपना देखने से आपके पिता की आयु में बढ़ोतरी होगी उनकी आयु लंबी होगी| तो ऐसे में यदि आपको पता है कि आपके मृत पिता की कोई अधूरी इच्छा है तो उसे पूर्ण कीजिए ऐसा करने से आपको बहुत पुण्य मिलेगा और आपके घर परिवार में सुख और शांति का संचार होगा|
सपने में पिता का अंतिम संस्कार देखना
स्वपन शास्त्र के अनुसार यदि आप सपने में अपने पिता का अंतिम संस्कार देते हैं तो इसका यह मतलब होता है कि आपके मृत पिता का पुनर्जन्म हो चुका है| इसका अर्थ यह भी होता है कि उनको इंसान की योनि में दोबारा जन्म मिल गया है जो कि आपके लिए खुशी की बात होनी चाहिए|
सपने में मरे हुए या मृत पिता से बात करना
सपने में यदि आप अपने मरे हुए पिता से बात करते हुए अपने आप को देखते हैं तो इसका अर्थ यह होता है कि आपके पिताजी आपके साथ हैं इसलिए आपको किसी भी बात की चिंता नहीं करनी चाहिए वैसे मैं अभी भविष्य में आपका भला ही होगा तो सपने में यदि आप मरे हुए पिता से बात करते हुए अपने आप को देखे तो वैसे मैं आपको प्रसन्न होना चाहिए और अपने पिता के मंगल की कामना करनी चाहिए|
सपने में मृत पिता को गुस्से में देखना
सपने में यदि आप अपने मरे हुए पिता को क्रोधी दिया गुस्से में देखते हैं तो इसका अर्थ यह होता है कि आप कुछ जीवन में ऐसा कर रहे हैं जो कि आपको नहीं करना चाहिए इसलिए यदि आप किसी बुरी आदत या लत का शिकार है तो उसे छोड़ने में ही आपकी भलाई है और ऐसा करने से आपके इस मृत पिता की आत्मा को शांति मिलेगी|
सपने में मरे हुए पिता को देखने का मतलब
सपने में यदि आपको आपके मरे हुए पिता के दर्शन होते हैं तो इसका अर्थ होता है कि आपके पिता आपके हमेशा साथ है और जीवन में आपका हमेशा वह मार्गदर्शन करते रहेंगे इसलिए सपने में मरे हुए पिता को देखना अच्छे भाग्य यानी सौभाग्य की बात होती है|
सपने में अपने मरे हुए पिता को खोजते हुए देखना
सपने में यदि आप अपने मृत पिता को खोजते हुए अपने आप को देखते हैं तो इसका अर्थ होता है कि आपने जीवन में जिस कार्य को किया है उसे पूरा अंत तक करें यानी जो भी कार्य में आप लगे हुए हैं उसको अंत तक लेकर जाएं तो ही आपका भला होगा|
सपने में अपने मृत पिता को मुस्कुराते हुए देखना
सपने में यदि आप देखते हैं कि आपके मृत पिता आपको देखकर मुस्कुरा रहे हैं तो इसका अर्थ यह होता है कि आप जीवन में सही पथ पर चल रहे हैं जिसके कारण आपके पिताजी की आत्मा खुश है और आप पर गर्व कर रही है| इसका दूसरा अर्थ यह भी होता है कि आपके मुस्कुराते हुए पिता आपको यह संकेत दे रहे हैं कि आपका बुरा समय खत्म हो गया है और अच्छा समय आने वाला है|
सपने में मृत पिता से लड़ाई करते हुए देखना
यदि सपने में आप मरे हुए पिता से लड़ाई झगड़ा करते हुए अपने आपको देखते हैं तो इसका अर्थ होता है कि आप अब अपने जीवन में किसी ना किसी बात को लेकर चिंता में है कैसे मैं आपको अपने हौसले पर विश्वास रखना होगा और यदि आप ऐसा करेंगे तो आपकी चिंता खत्म हो जाएगी|
सपने में जिंदा पिता को मरे हुए देखना
यदि सपने में आप जिंदा पिता को मरे हुए या मृत अवस्था में देखते हैं या उनकी लाश देखते हैं तो इसका अर्थ होता है कि आपके पिता की उम्र लंबी होने वाली है तू ऐसे में आपको व्यर्थ में चिंता नहीं करनी चाहिए और ईश्वर पर भरोसा रखना चाहिए और अपनी और अपने परिवार के मंगल की कामना करनी चाहिए|
सपने में अपने माता पिता दोनों को मृत देखना
सपने में यदि आप ऐसा देखें कि आपके माता-पिता दोनों मृत अवस्था में पड़े हैं तो इसका यह अर्थ होता है कि आपको जीवन में बहुत सोच समझकर चलना होगा बात चाहे आपके काम की हो या धन की आपको अपनी भी भेज शक्ति से कार्य करना होगा यानी कि आपके लिए क्या सही है और क्या गलत और यदि आप ऐसा करते हैं तो आपके जीवन में आपको किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होने वाली|
सपने में अपने बुजुर्ग पिता के मरने की खबर सुन्ना
सपने में यदि आप अपने बुजुर्ग पिता के मरने की खबर सुनते हैं तू ऐसे में आपके पिता की आयु में बढ़ोतरी होगी और उनकी आयु लंबे समय तक चलेगी और वह अपने जीवन के अंत घड़ी तक स्वस्थ रहेंगे साथ ही यह सपना आपको यह भी बताता है कि आपको अपने परिवार से विशेष तौर पर इज्जत और प्रेम रखना चाहिए|
आज अपने जाना कि सपने में अपने मृत पिता को देखना यह जिंदा पिता को मरे हुए देखना का मतलब या अर्थ अलग-अलग स्थितियों में क्या होता है कुल मिलाकर अंत में हर बार की तरह हम यही कहेंगे कि अपने ईस्ट को याद रखें और रोजाना अपने इष्ट की पूजा अर्चना करें और अपनी और अपने परिवार के मंगल की कामना करें ऐसा करने से सपनों से मिलने वाले बुरे प्रभाव खत्म हो जाते हैं और जीवन में आपका मंगल होता है साथी आपके परिवार का भी|