आज हम जानेंगे की क्या होता है जब सपने में आप परिवार के किसी सदस्य की मौत देखते हैं या किसी अपने की मौत देखते हैं या मौत की खबर सुनते हैं तो ऐसे सपने का अर्थ शुभ होगा या अशुभ आप तो कैसा फल मिलेगा और सपने में परिवार के किसी सदस्य की मरने की खबर सुनने का मतलब क्या होता है| जैसा कि हम आपको हर बार बताते हैं कि सपने के दो ही अर्थ निकलते हैं या तो देखा गया सपना आपके लिए शुभ साबित होता है या अशुभ| लेकिन एक बात सत्य है कि सपने में जो भी आपको संकेत मिलते हैं उन संकेतों को आपको समझ ना आना चाहिए लेकिन यदि आप सपने में मिल रहे संकेतों को समझ नहीं पा रहे हैं तो हम आपके साथ हैं\ तो चलिए जानते हैं कि क्या होता है जब आप सपने में किसी अपने या परिवार के सदस्य की मौत या मृत्यु देखते हैं तो ऐसे सपने का अर्थ या मतलब क्या होता है और ऐसा सपना देखने से क्या आपको शुभ फल मिलता है या अशुभ|
सपने में परिवार के सदस्य की मौत देखने का मतलब
दोस्तों हम जानते हैं कि मृत्यु चाहे रियल में हो या सपने के अंदर आपको विचलित कर देती है| तो यदि सपने के अंदर आप परिवार के किसी सदस्य की मृत्यु देखते हैं जैसे माता पिता, भाई बहन आदित्य मृत्यु जब आप सपने में देखते हैं तो आप सुबह उठकर बहुत ज्यादा मानसिक तनाव चिंता मैं पड़ जाते हैं और यह पता लगाने की कोशिश करते हैं कि आखिर आपको यह सपना क्यों आया?
परिवार के सदस्य की मौत देखना ज्योतिष और स्वपन शास्त्र के अनुसार आप तो किसी भी तरह का बुरा परिणाम नहीं देता| बड़े बुजुर्गों और छोटन शास्त्र के अनुसार जब आप सपने में किसी अपने की मृत्यु देखते हैं तो जिस व्यक्ति की आप मुझे क्यों देखते हैं उसकी आयु लंबी हो जाती है| तो यदि आपने सपने में माता-पिता भाई-बहन की मृत्यु देखनी है तो आपको चिंता करने या विचलित होने की जरूरत नहीं क्योंकि मृत्यु का सपना देखना लंबी आयु होने का संकेत देता है|
सपने में अपनी खुद की मृत्यु देखना का अर्थ
सपने में यदि आपने खुद की अपनी मृत्यु देखी है सपने में आप अपने आप को मरा हुआ देखते हैं ऐसे सपने का मतलब होता है कि जो भी आपकी चिंता और परेशानियां हैं उनका खत्म होने का समय आ गया है अब बाकी आने वाले जीवन में आपको किसी तरह की समस्या नहीं होगी| आने वाले जीवन में सुधार होगा और समय आपके अनुकूल रहेगा जिसके कारण आपको आगे आने वाले जीवन में अच्छे ही परिणाम मिलेंगे और आपका मंगल होगा|
सपने में किसी बीमार परिवार के सदस्य की मौत देखना
यदि आपके परिवार में कोई बीमार व्यक्ति है और सपने में यदि आप उसकी मृत्यु देखते हैं तो शॉपिंग शास्त्र के अनुसार आप जिस की मृत्यु देखते हैं उसकी बीमारी जो लंबे समय से चलती आ रही थी मैं सुधार होगा|
सपने में किसी अपने की मृत्यु देखना
सपने में किसी अपने की मृत्यु देखने का सपना आपको तब पता है जब आप किसी सदस्य विशेष से बहुत ज्यादा लगाव रखते हैं या जरूरत से ज्यादा आप अपने परिवार वालों की चिंता करते हैं तो यदि आपको किसी अपने की मृत्यु का सपना दिखाई देता है तो आप तो चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि ज्योतिष और शॉपिंग शास्त्र दोनों के अनुसार सपने में किसी की मृत्यु देखना उसकी आयु को लंबा करता है|
सपने में मृत्यु का भोज खाना
सपने में यदि आप देखते हैं आप किसी की मृत्यु का भोज खा रहे हैं तो ऐसे सपने कहा तो तय है कि आपके या आपके परिवार में किसी को भी बीमारी है तो उसका रोग जल्द ही दूर हो जाएगा | ऐसा सपना देखने से परिवार की स्थिति में सुधार होता है\
तो दोस्तों सपने में परिवार के किसी सदस्य की या किसी अपने की मृत्यु या मौत देखना हर तरफ से आपको शुभ फल देता है इसलिए आपको किसी प्रकार से चिंता करने की जरूरत नहीं है\ अंत में हम यही कहेंगे कि अपने इष्ट की सच्चे मन से आराधना करें और अपनी और अपने परिवार के मंगल की कामना करें|