Nabhi Me Tel lagane Ke Fayde In Hindi नाभि में तेल डालने से आपको ढेरों फायदे मिलते हैं और यही कारण है हमारे बड़े बुजुर्ग नाभि में तेल डालने की सलाह में देते हैं| नाभि में तेल लगाना के बहुत सारे फायदे हो सकते हैं| नाभि हमारे शरीर का मध्य बिंदु होता है और जब आप नाभि पर तेल लगाते हैं तो इस के सैकड़ों फायदे आपको मिलते हैं| इस लेख में हम जानेंगे की नाभि पर तेल लगाने के फायदे क्या मिलते हैं तो चलिए जानते हैं नाभि सरसों, नारियल, बादाम, नीम, जैतून का तेल लगाने के लाभ के बारे में विस्तार से|
नाभि पर तेल लगाने के फायदे, लाभ | putting oil in belly botto beneefits
नाभि पर तेल लगाने से दूर होती है गंदगी
हम अक्सर नाभि की सफाई पर ध्यान नहीं देते जिसके कारण नाभि में इन्फेक्शन हो सकता है और नाभि में गंदगी इकट्ठा हो सकती है| इसलिए हमें अपनी नाभि की नियमित रूप से सफाई करनी चाहिए सफाई के लिए आप सरसों का तेल, नारियल का तेल, कस्तूरी का तेल आदि इस्तेमाल कर सकते हैं| तेल लगाने से मृत त्वचा और गंदगी नाभि से दूर हो जाती है फल समरूप आपकी नाभि की सेहत अच्छी रहती है|
नाभि में नारियल तेल लगाने के फायदे – Nabhi Me Nariyal Tel Ke Fayde
यदि आपके शरीर की होठों की त्वचा शुष्क रहती है तो रात को सोने से पहले नाभि पर नारियल का तेल लगाकर आप अपनी त्वचा को मॉइश्चराइज कर सकते हैं| इससे आपकी त्वचा नरम और मुलायम बनेगी| यदि नारियल का तेल आपके पास ना हो तो आप जैतून का तेल भी इस्तेमाल कर सकते हैं| नबी पर नारियल का तेल लगाने से त्वचा मुलायम और लंबे समय तक जवान बनी रहती है| यदि सर्दियों के समय आपके होंठ शुष्क रहते हैं तो रात को सोने से पहले नाभि पर सरसों का तेल लगाइए इससे आपके लिप्स कोमल और मुलायम बनेंगे और आपकी त्वचा संक्रमण मुक्त रहेगी|
नाभि में सरसों का तेल लगाने से इन्फेक्शन नहीं होता – Nabhi Me sarson ka Oil lagane Ke Fayde
जैसा की आप सभी जानते हैं की नाभि की साफ सफाई ना रखने से नाभि में संक्रमण की स्थिति पैदा हो सकती है| इसके फलस्वरूप नाभि से बदबू आना या नाभि से मवाद या पानी आना की समस्या हो सकती है| इसलिए जरूरी होता है कि समय समय पर नाभि की देखभाल की जाए और साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखा जाए| नाभि की सफाई के लिए आप टी ट्री ऑयल, सरसों का तेल या नारियल का तेल इस्तेमाल कर सकते हैं| इन तेलों में एंटी बैक्टीरियल और एंटी फंगल गुण पाए जाते हैं जो की नाभि को संक्रमण मुक्त रखने में मदद करते हैं|
मासिक धर्म दर्द से छुटकारा पाने के लिए – नाभि पर तेल लगाने के लाभ Menstrual Pain Ke Liye
मासिक धर्म में लड़कियों को पेट में दर्द की शिकायत रहती है जिसके कारण दैनिक कार्य करने में असमर्थ रहने लगती है| मासिक धर्म के समय नाभि पर तेल लगा कर पेट के दर्द को कम किया जा सकता है| इसके लिए आप ऋषि का तेल, अदरक का तेल या पुदीने का तेल इस्तेमाल कर सकते हैं| इन तेलों को नाभि के ऊपर लगाने के इलावा नाभि के आस पास के हिस्सों पर भी मालिश करें इससे आपको बहुत फायदा होगा|
नाभि चक्र को संतुलित करने के लिए कौनसा तेल लगायें
शायद आपको पता होगा कि आयुर्वेद के अनुसार नाभि चक्र आपकी ऊर्जा और कल्पना में महत्वपूर्ण योगदान निभाता है| अपनी नाभि चक्र को संतुलित करने के लिए सत्ता में एक बार नाभि पर शीशम या चंदन का तेल अवश्य लगाएं|
नाभि में तेल लगाने के फायदे प्रजनन क्षमता बढ़ने में
नाभि पर जैतून का तेल नारियल का तेल आदि से रोजाना मालिश करना आपको अधिक प्रजननशम बना देता है इसलिए यदि आपको नपुंसकता या बांझपन की समस्या है तो रोजाना आपको नाभि पर तेल से मालिश करनी चाहिए इससे आपकी प्रजनन क्षमता बढ़ेगी|
नाभि में जैतून का तेल (ओलिव आयल) लगाने के फायदे पेट दर्द ठीक करने में
यदि आपको पेट दर्द की शिकायत होती है और आप दवाइयों का सेवन नहीं करना चाहते तो आप नाभि पर तेल लगा कर अपने पेट दर्द को कम कर सकते हैं| पेट पर तेल लगाने से आपको फूड पॉइजन, अपचन या बदहजमी दस्त आदि के लक्षणों में भी आराम मिलेगा| पेट दर्द होने पर आप अदरक के पुदीने का तेल सरसों के तेल में मिलाकर इस्तेमाल कर सकते हैं|
नाभि में नींबू का तेल लगाने के फायदे या लाभ क्या हैं
यदि आपकी त्वचा पर दाग धब्बे झाइयां यह काली निशान है तो नाभि पर नींबू का तेल लगाने से दाग धब्बे दूर होते हैं और आपको त्वचा संबंधित कोई प्रॉब्लम नहीं होती|
नाभि में नीम का तेल लगाने के फायदे मुहांसे ठीक करने में
यदि आप के चेहरे या त्वचा पर कील मुंहासे हैं तो नाभि पर नीम का तेल लगाने से सभी प्रकार के कील मुंहासे और उनसे पड़े निशान जल्दी से जल्दी दूर हो जाएंगे और आपकी स्किन प्रॉब्लम फ्री रहेगी|
नाभि पर बादाम या जैतून का तेल लगाने के फायदे
यदि रोजाना सोने से पहले नाभि पर बादाम या जैतून का तेल आप लगाते हैं तो इससे आपकी त्वचा मुलायम और चमकदार बनेगी तो यदि आप ग्लोइंग स्किन पाना चाहती हैं तो नाभि पर रोजाना इन तेलों की मसाज करें|
नाभि में तेल कैसे लगाएं | नाभि पर तेल लगाने की विधि
नाभि पर तेल कई प्रकार से लगाया जा सकता है जैसे नहाने के बाद या सोने से पहले| आप हमारे बताए गए हुए तेल के कुछ बूंदे अपनी नाभि पर लगाएं इससे आपको अद्भुत फायदे मिलेंगे|
तो दोस्तों आज अपने जाने की नाभि पर तेल लगाने के क्या कितने फायदे होते हैं इसलिए आज से ही अपनी नाभि पर तेल लगाना शुरू कर दीजिए आपको जल्दी ही फर्क महसूस लगने लगेगा|