सपने में लड़ाई झगडा होते देखना | fight in dream meaning in Hindi
नमस्कार दोस्तों आज हम जानेंगे कि सपने में यदि आप लड़ाई झगड़ा होते हुए देखते हैं तो ऐसे सपने का क्या मतलब क्या अर्थ होता है? सपने में मां बाप, भाई-बहन, पत्नी या किसी दूसरे के साथ लड़ाई झगड़ा होते हुए देखने का क्या फल होता है और क्या ऐसा देखना शुभ होता है या अशुभ के बारे में जानकारी| सबसे पहले तो हम आपको यही कहना चाहेंगे कि हमें से ज्यादातर लोग सपने को देखकर भूल जाते हैं लेकिन जो लोग ज्योतिष और स्वपन शास्त्र को जानते हैं उन्हें सपने का अर्थ निकालना आता है| स्वप्न शास्त्र के अनुसार हर सपने का कोई ना कोई अर्थ जरूर होता है इसलिए कहा जाता है कि हर सपना कुछ कहता है| सपने में लड़ाई झगड़ा होते हुए देखना का अर्थ कई प्रकार से लगाया जाता है यह किस बात पर निर्भर करता है कि आपने लड़ाई झगड़ा की स्थिति में देखा है| सपने में किसी के साथ फाइट देखना या लड़ाई झगड़े का सपना देखना आपको शुभ फल भी दे सकता है और अशुभ भी|
सपने में परिवार में लड़ाई झगड़ा देखना | सपने में मां बाप, भाई-बहन, पत्नी के साथ झगड़ा देखने का मतलब
सपने में यदि आप परिवार के सदस्यों से अपना लड़ाई झगड़ा होते हुए देखते हैं जैसे सपने में यदि आप अपने मां-बाप, भाई बहन या पत्नी के साथ लड़ते हुए अपने आपको देखते हैं तो ऐसे सपने का अर्थ होता है कि आप वास्तविक जीवन में किसी ना किसी प्रकार की चिंताओं से घीरे हुए हैं यानी आप बहुत ज्यादा मानसिक तनाव की स्थिति से गुजर रहे हैं| सपने में लड़ाई झगड़ा जिन लोगों को दिखाई देता है वे लोग जल्दी ही दूसरों की बातें अपने दिल पर लगा लेते हैं| सपने में लड़ाई झगड़ा देखना इस बात की ओर भी इशारा करता है कि आपके परिवार में सुख शांति का अभाव है| यदि आप की भी स्थिति ऐसी है तो आपको जितना हो सके वाद-विवाद से बचना चाहिए और अपने कार्य में और जीवन में आगे बढ़ते रहना चाहिए| चिंतन सभी को होती है लेकिन जो लोग चिंताओं से भर कर अपने जीवन में आगे बढ़ते रहते हैं वही लोग सुखी रहते हैं और सफल रहते हैं|
सपने में युद्ध या जंग देखना का मतलब | big fight or war in dream meaning in Hindi
सपने में यदि आप युद्ध या जंग देखते हैं यानी सपने के अंदर आप बहुत बड़ी लड़ाई देखते हैं तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार ऐसा सपना देखना शुभ माना जाता है| सपने में बड़ी लड़ाई या जंग देखना जहां स्टूडेंट और कंपटीशन करने वालों को सफलता दिलाता है वही जॉब करते हैं तो आपकी तरह की होती है और यदि आप काम धंधे से जुड़े हुए देखती है तो आपको अपने व्यापार धंधे में लाभ मिलता है|
सपने में दूसरों को लड़ाई झगड़ा करते हुए देखने का मतलब
यदि आप अपने सपने में दूसरों को लड़ाई झगड़ा करते हुए देखते हैं तो ऐसा सपना देखने का अर्थ होता है आपको परिवार में या समाज में किसी भी प्रकार के वाद-विवाद से परहेज करना चाहिए अन्यथा आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है|
सपने में भूत या जानवर से लड़ाई होते हुए देखने का मतलब
सपने में यदि आप किसी जानवर जैसे शेर हाथी या किसी अन्य जानवर से या फिर भूत प्रेत या आत्मा से अपने आप को लड़ते हुए देखते हैं तो ऐसे सपने का अर्थ होता है कि आप वास्तविक जीवन में बहुत ज्यादा मानसिक तनाव और परेशानियों में चल रहे हैं| यदि आप भूत प्रेत या जानवर से अपनी लड़ाई जीत लेते हैं तो इस सपने का यह अर्थ होगा कि आपका इस समय कॉन्फिडेंस लेवल सबसे ऊपर है इसलिए आपको व्यर्थ की चिंता मैं ना पढ़कर अपने जीवन में और अपने कार्य में अपना पूरा ध्यान लगाना चाहिए और यदि आप ऐसा करते हैं तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है|
सपने में लड़ाई झगड़े में जीत जाना का मतलब क्या होगा
सपने में यदि आप यह बहुत सारे दुश्मनों से अकेले लड़ रहे होते हैं और आप जीत जाते हैं तो ऐसा सपना देखना सफलता का प्रतीक माना जाता है| सपने में लड़ाई झगड़े में जीत जाना आपको आने वाले समय में सफलता दिलाता है| इसलिए यदि आप किसी कंपटीशन की तैयारी कर रहे हैं या नए काम करने की कोशिश मैं लगे हुए हैं तो आपको अपने ऊपर विश्वास रखते हुए जीवन में आकर बढ़ना है, अंत में सफलता आपको ही मिलेगी|
सपने में यदि लड़ाई में हार जाए तो क्या मतलब होगा
सपने में यदि आप किसी जानवर, भूत प्रेत, या अपने शत्रु से लड़ाई में हार जाते हैं तो ऐसे सपने का अर्थ होता है कि पहले आपको बहुत परेशानियों और असफलताओं से गुजरना पड़ा है लेकिन इस समय यदि आप अपने ऊपर विश्वास रखते हैं और धैर्य से काम लेते हैं तो आने वाले समय में आपके जीवन में काफी सुधार हो सकता है|
सपने में माता पिता के साथ लड़ाई झगड़ा करते देखना
सपने में यदि अपने मां-बाप के साथ आप अपने आप को लड़ते हुए देखते हैं ऐसे सपने का अर्थ होता है कि आप भारतीय जीवन में यह चाहते हैं कि आपके माता-पिता आपका साथ में आपका ध्यान रखें लेकिन ऐसा किसी कारणवश हो नहीं पा रहा| ऐसा सपना देखने के बाद आपको समझदारी से काम लेना चाहिए और ऐसे कार्य करने चाहिए जिनके कारण आप अपने माता-पिता के ध्यान में आ सके|
सपने में बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड के साथ झगड़ा देखना
सपने में यदि आप अपने बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड के साथ अपनी लड़ाई होते हुए देखते हैं तो ऐसे सपने का यह अर्थ होता है कि आप वास्तविक जीवन में अपनी लव लाइफ को लेकर परेशान चल रहे हैं क्या आपको कोई परेशानी अपने अंदर ही अंदर खा रही है|
सपने में दानव या राक्षस के साथ लड़ाई होते देखना
सपने में यदि आप बड़े बड़े दानवों या राक्षसों के साथ लड़ाई करते हुए अपने आपको देखते हैं तो ऐसे सपने का अर्थ होता है कि आप वास्तविक जीवन में किसी बड़ी परेशानी से घीरे हुए हैं या आप किसी चीज को छोड़ना चाहते हैं लेकिन आप छोड़ नहीं पा रहे जैसे कि नशा| यदि आपके साथ भी यही स्थिति है तो ऐसे मैं आपको अपने ऊपर विश्वास रखना है और अपनी विवेक शक्ति के साथ सही निर्णय लेना चाहिए|
तो दोस्तों, आज आपने यह जाना कि सपने में लड़ाई झगड़ा देखना आपको क्या परिणाम दे सकता है यह सपने में लड़ाई झगड़ा देखने का मतलब यह फल कैसा होता है| कुल मिलाकर यदि आप सपने में लड़ाई झगड़ा देखते हैं तो बात भी बात से परहेज करना है, अपने कॉन्फिडेंस पर विश्वास रखते हुए जीवन में आगे बढ़ना है और यदि आप ऐसा करते हैं तो आपका मंगल होगा|