वियाग्रा टेबलेट खाने के नुक्सान (side effects) क्या हो सकते हैं हिंदी में

power ki goliवियाग्रा जिसे आम भाषा में भारतीय लोग पॉवर की गोली या फिर मर्दाना शक्ति बढाने वाली गोली के नाम से जानते हैं| जैसा की आप जानते हैं की यह गोली विभिन्न कारणों से आयी लिंग की नसों में कमजोरी,लिंग का ढीलापन, लिंग के तनाव में कमी और बढती उम्र के साथ आयी लिंग की कमजोरी को दूर करती है| वियाग्रा को आजकल छोटे उम्र से लेकर बड़ी उम्र के लोग खाते हैं  ताकि उनके लिंग में तनाव आ सके और वो पूरी तरह से सम्भोग का आनद ले सकें| आज हम वियाग्रा खाने के नुक्सान यानि viagra side effects in Hindi लेख के माध्यम से जानेंगे|

कैसे काम करता है वियाग्रा? | Viagra effects and how it works

वियाग्रा को सतम्भन दोष यानी लिंग में तनाव की कमी के लिए इस्तेमाल किया जाता है| वियाग्रा टेबलेट खाने से आपके लिंग में खून का दौरा बेहतर बनता है जिसके परिणाम सवरूप आपको अच्छा तनाव मिलता है| यदि आपको अच्छा स्तम्भन चाहिए तो आपके लिंग को प्रयाप्त मात्र में खून मिलना चाहिए| वियाग्रा में सिल्डेनाफिल नाम का केमिकल पाया जाता है जो की लिंग में खून की नसों को रिलैक्स करता है जिससे लिंग में खून आसानी से भर जाता है और आपको मिलता है जोरदार सख्त लिंग|

वियाग्रा खाने के क्या नुक्सान यानि side effects हो सकते हैं ?

तो चालों भईयों आज हम आपको मेडिकल science की रिसर्च के अनुसार वियाग्रा खाने के नुक्सान यानि side effects of viagra हिंदी में बतायेंगे|

सबसे पहला साइड इफ़ेक्ट है की जब पुरुष इस गोली का इस्तेमाल करता है तो उसका लिंग 4 घंटे तक खड़ा यानि तनाव में रहता है लेकिन कुछ लोगों में यह तनाव 4 घंटों से भी ज्यादा हो सकता है और यदि इसका जल्दी इलाज न करवाया जाए तो लिंग को काफी नुक्सान पहुँच सकता है|

वियाग्रा के साधारण side effects

साधारण नुकसान या साइड effects वो होते हैं जो की 100 में से १ को होने की सम्भावना रहती है यानि हर किसी को ये साइड effects नहीं होते|

वियाग्रा खाने के बाद सर दर्द होना बहुत ही आम बात है और यह दर्द अपने आप नींद के बाद सही हो जाता है यदि नींद में परेशानी हो तो आप पेनकिलर का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे की asprin की गोली|

जी मिचलाना, चेहरा लाल होना, पेट में बदहजमी, नाक बंद होना और चक्कर आना भी वियाग्रा खाने के नुक्सान होते हैं|

चक्कर आने के कारण आपको ड्राइव न करने की सलाह दी जाती है|

आँखों का धुंधलापन, देखने में परेशानी आदि कुछ और वियाग्रा टेबलेट खाने के side effects हैं जो की हो सकता है कुछ मिनट्स के लिए हों| यादी आपको ये परेशानी से निजात नहीं मिलती तो नेत्र रोग डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए|

इनके अलावा कुछ side effects को असाधारण साइड effects की श्रेणी में रखा गया है जो की बहुत कम लोगों में देखने को मिलते हैं जैसे

त्वचा का लाल होना या चकते पड़ जाना

शरीर में दर्द होना

दिल की धड़कन तेज होना

blood pressure में बदलाव आना

पेट में गड़बड़ी होना

शरीर की मांसपेशियों में दर्द होना

नाक बहना या बंद होना

कान में घंटी की आवाज होना

सर चकराना

इनके अलावा वियाग्रा टेबलेट खाने के कुछ और नुकसान होते हैं जो की १००० में से १ आदमी में दखने को मिलते हैं मतलब ऐसा बहुत कम होने की सम्भावना होती है|

आँख की परेशानियाँ जैसे दोहरा दिखना, आँख में खून जमना और आँखों में सूजन आना

blood pressure में अचानक गिरावट आना जिसके फलसवरूप बेहोश हो जाना, दौरा पड़ना या हार्ट अटैक होना|

दिल की धड़कन अनियमित होना

गले, नाक या मुह में सूजन आना

लिंग से खून आना

सुनाई देने में दिक्कत होना

बेचैनी होना

यदि हमें वियाग्रा लेने के बाद कोई साइड इफ़ेक्ट होता है तो किस स्तिथि में हमें डॉक्टर से मिलना जरुरी होगा?

वियाग्रा से काफी कम लोगों में ऊपर दिए गए नुक्सान देखने में मिलते हैं लेकिन आपको निम्न में से कोई एक परेशानी होने पर तुरत अपने डॉक्टर से मिलना होगा|

छाती में दर्द होना

लिंग खड़े होने के बाद दर्द होना

यदि आपका लिंग 4 घंटों से जयादा उत्तेजित रहता है

देखने में परेशानी होना या बिलकुल दिकना बंद हो जाना

त्वचा पर एलर्जी होना

दौरा पड़ना

इसके अलावा कुछ लोगों में वियाग्रा का साइड इफ़ेक्ट होता है एलर्जी होना इस स्तिथि में आपको डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए| वियाग्रा से एलर्जी होने के निम्न लक्षण हो सकते हैं|

छीकें आना

सांस लेने में तकलीफ होना

गले या face में सूजन आना

बहुत ज्यादा चक्कर आना

ये थे वियाग्रा टेबलेट खाने के नुक्सान यानी viagra side effects अब आपको इन साइड effects से बचाव के तरीके और उपायों के बारे में बताते हैं|

वियाग्रा के नुक्सान से बचाव के तरीके | How to avoid Viagra Side Effects

डॉक्टर की सलाह के बाद ही इस टेबलेट को लेना समझदारी होगी इससे डॉक्टर आपका check up करके यह सुनिश्चित करेगा की क्या आप यह टेबलेट ले सकते हैं या नहीं|

जिस दिन आपको वियाग्रा टेबलेट खानी हो उस दिन शराब का सेवन न करें| शराब पीने के बाद इस टेबलेट को लेने के कई साइड effects हो सकते हैं जैसे चक्कर आना, blood pressure कम होना और लिंग की तनाव में कमी होना|

जितनी dose आपको डॉक्टर ने बताई है उससे अधिक dose के सेवन से परहेज करें|

यदि आप ड्रग्स आदि के नशे करते हैं तब आपको इस टेबलेट का सेवन नहीं करना चाहिए|

यदि यह टेबलेट आपको सूट कर रही है लेकिन हलके साइड effects हो रहे हैं तो अपनी dose को कम कर दीजिये|

तो मेरे दोस्तों, आप याद रखिये की यदि आपको वियाग्रा खाने के बाद के नुक्सान से बचना है तो डॉक्टर की सलाह और सही dose खाकर आप ऐसा कर सकते हैं| आपके मन में कोई सवाल हो या आपको इस टेबलेट खाने के बाद कोई और साइड इफ़ेक्ट होता है तो हमसे जरुर शेयर करें ताकि दुसरे भाई भी आपसे कुछ सीख पाएं|

लोगों की इतनी help की लेकिन हमारी नयी वेबसाइट like नहीं की अभी तक 😥

4 thoughts on “वियाग्रा टेबलेट खाने के नुक्सान (side effects) क्या हो सकते हैं हिंदी में”

  1. Dr sahab main 15-16 age ka tha tab se munjhe hastamathun ki aadat si pad gyi thi rozana baar baar karne se ling kamjore ho gya hai ling ka purn vikas nahi hua hai .nightfal roj hota hai parr homeopathy se control hai par chodane par phir se nightfal suru ho jata hai
    meri age 25 paar chal rahi hai bataiye main kya karun

Leave a Comment

Don`t copy text!