रंग गोरा करने वाली घरेलु क्रीम – Homemade skin whitening creams

हमने देखा है की बहुत बड़ी संख्या में ऑनलाइन users आजकल रंग गोरा करने वाली क्रीम का नाम (name) जानना चाहते हैं| इसका अर्थ सीधा सा है और वो यह है की वो users अपने रंग के कालेपन से परेशान हैं| कुछ लोग अपने चेहरे (face) को गोरा करना चाहते हैं तो कुछ पूरे शरीर को और कुछ ऐसे भी हैं जो की अपनी त्वचा पर kale दाग ढाबे, जले कटे के निशान, pimples marks, चेचक के दाग आदि को हटाना चाहते हैं| कारण चाहे जो भी हो हर कोई रंग साफ़ और गोरा करना चाहता हैं और उसके लिए आज लोग हजारों रुपये skin whitening creams, lotions, pills, दवा और treatments पर खर्च रहे हैं|

skin whitening cream

दोस्तों एक बात हम आपसे साफ़ करना चाहते हैं ओर वो यह है की आपको क्यों लगता है की क्रीम ही रंग गोरा करने में असरदार होगी? बाजार में पाई जाने वाली creams में जेह्रीले और ख़राब पदार्थ पाए जाते हैं जिनसे त्वचा की सेहत पर विपरीत प्रभाव पड़ता है| और यदि कोई हमसे पूछे की रंग गोरा करने के लिए creams असरदार हैं या प्राकर्तिक पदार्थ तो हमारा उत्तर एक ही होगा- प्राकर्तिक पदार्थ| आज scientists भी मानते है की प्राकर्तिक पदार्थ जैसे निम्बू, संतरा, बादाम, चन्दन, जड़ी बूटियाँ और तेलों में ऐसे गुण पाए जाते हैं जो की त्वचा में melanin के निर्माण और स्तर को घटने में मदद करते हैं|

तो में प्रिय भारतीय भाइयों और बहनों रंग गोरा करने वाली क्रीम पर खर्चा ना करें क्योंकि वो skin whitening प्रोडक्ट्स झूठे हैं और खतरनाक भी| हमने आपके लिए कुछ घरेलु skin lightening/ whitening यानि रंग को गोरा करने वाली घरेलु क्रीम का संकलन इस लेख में किया है| विश्वास कीजिये ये घरेलु creams भले ही मार्किट वाली creams जैसी पैकिंग में ना आती हों लेकिन इनके परिणाम 100 percent होंगे और वो भी बिना किसी नुकसान या अतरिक्त खर्चे के|

घरेलु चीज़ें पूर्णतय प्राकर्तिक होंगी और इनसे कोई side effect भी नहीं होगा| इसलिए यदि आप अपने face, हाथों, पैरों, गर्दन या शरीर के दुसरे किसी हिस्से जैसे बगल आदि का रंग हल्का (fade) या ब्लीच करना चाहते हैं या फिर आप अपनी त्वचा से दाग हटाना चाहते हैं तो आपको केवल कुछ घरेलु चीज़ें इकाठी करनी होगी और दिल से रंग गोरा करने वाली घरेलु क्रीम का use करना होगा| क्योंकि प्राकर्तिक पदार्थ थोडा धीमा असर करते हैं लेकिन इनका असर लाजवाब होता है जो कोई भी बाजारू प्रोडक्ट आपको नहीं दे सकता|

रंग गोरा करने वाली घरेलु क्रीम | Homemade skin whitening/ lightening creams in Hindi

full बॉडी गोरा करें

पूरी बॉडी का रंग गोरा करने के लिए आप एक घरेलु क्रीम बनाइये जिसमें आपको एक चम्मच निम्बू का रस, शहद, दूध का पाउडर और आधा चम्मच बादाम का तेल मिलाना है| इस बनी हुई घरेलु क्रीम की ingredients की मात्रा आप जरुरत के हिसाब से बढ़ा सकते हैं| इस क्रीम में पाया जाने वाला निम्बू बहुत ही अच्छा skin lightening agent है जो की त्वचा से melanin को कम करके use गोरा करने में मदद करता है| हनी से त्वचा को पोषण और नमी मिलती है वहीँ बादाम का तेल रूप और रंगत को बढ़ता है और त्वचा दे ररुखापन दूर करके use मुलायम बनता है| इस क्रीम को इस्तेमाल के समय तजा बनाना चाहिए|

इसे इस्तेमाल करने का तरीका यह है की आप अपना चेहरा face wash से अच्छी तरह से धोकर सुखा लें| अब अपनी घरेलु क्रीम को तैयार करके अपने साफ़ चेहरे पर आधे घंटे तक लगा कर रखें| हो सके तो इस दौरान आप खीरे के दो गोल piece अपनी आँखों पर भी रख लीजिये ताकि आँखों के आस पास की काली त्वचा गोरी हो सके| अंत में अपने चेहरे को साफ़ पानी से धो लें| ऐसा आपको रोजाना करना होगा|

रंग गोरा करने की प्राकर्तिक क्रीम

अब दूसरी रेसिपी के बारे में बात करते हैं ये उन लोगों के लिए है जो की full बॉडी या कोई विशेष बॉडी पार्ट के रंग को हल्का या गोरा करना चाहते हैं| इस क्रीम को आपको रोजाना रात को सोने से पहले कुछ हफ़्तों तक इस्तेमाल करना होगा| क्योंकि जैसा हमने पहले बता दिया था की प्राकर्तिक पदार्थ थोडा समय लेते हैं| इसलिए इसे रोजाना इस्तेमाल करिए और आपकी skin tone और रूप रंग में फर्क खुद महसूस करिए|

इस क्रीम के लिए आपको 2 बड़े चम्मच निम्बू के रस में एक teaspoon शहद, ¼ कप दही, एक छोटा चम्मच हल्दी और बादाम का पाउडर मिलकर पेस्ट बना लेनी है| दही आपकी skin की ऊपरी परत को exfoliate करके निचली गोरी त्वचा की परत को ऊपर लायेगा वही हल्दी के antiseptic गुण आपको कील मुहासों की problems से बचायेंगे| बादाम का पाउडर निम्बू की ही तरह आपके रंग रूप को गोरा बनायेंगे|

इस क्रीम को सोने से आधा घंटा पहले अपने साफ़ धुले हुए चेहरे पर लगाना है और फिर धो लेना है| ऐसा रोजाना कुछ हफ़्तों तक करने से आपको रिजल्ट्स खुद ही नजर आने लगेंगे|

रंग निखारने वाली क्रीम

यह रेसिपी भी एक अच्छी रंग गोरा करने वाली क्रीम की तरह कार्य करती है इसमें मौजूद फिटकरी आपकी त्वचा को purify करती है, इन्फेक्शन दूर करती है और त्वचा को tight और young रखने में मदद करती है| इस क्रीम को बनाने के लिए आपको एक छोटे पतीले में 2 कप दूध, एक चम्मच चीनी, एक निम्बू का रस, 6 चम्मच ब्रांडी (यदि है तो) और एक या दो चुटकी फिटकरी का पाउडर डालकर 3 मिनट्स तक गर्म करना है| इसके बाद इस क्रीम को ठंडा होने के लिए फ्रिज में रख देना है| इस क्रीम को 20 मिनट्स अपनी त्वचा पर लगाकर रखना है और फिर धो लेना है|

ओटमील skin bleaching क्रीम

यह उन लोगों के लिए सही है जिनकी skin टाइप ड्राई है| इसमें आपको 2 चम्मच ओटमील पाउडर को 2 चम्मच लेमन juice, एक चम्मच दही और एक चम्मच olive आयल के साथ मिलाना होगा| इस क्रीम को 25 मिनट्स अपने face पर रखने के बाद धो लेना है| ओटमील ड्राई skin, rash, irritation  को दूर करता है वही olive oil आपकी त्वचा को नम और पोषित करने में मदद करता है| यह facial मास्क है जो की बाजारू क्रीम से कई गुना बेहतर होता है|

लेमन juice, ग्लिसरीन और गुलाब जल

निम्बू के रस , ग्लिसरीन और गुलाब जल को बराबर मात्रा में मिला लीजिये| इसे चाहे रंग गोरा करने वाली क्रीम कहे या लोशन पर ये सबसे असरदार रेसिपी है| इस मिक्सचर को जब भी आपको समय मिले तब अपने चेहरे पर लगा लें और कुछ देर बाद धो लें| रात को इसे इस्तेमाल करना न भूलें| यह कुछ ही दिनों में आपको बेदाग़ गोरी निखरी तवचा पाने में मदद करेगा| हो सके तो इस मिक्सचर में ताजे एलो वेरा का रस भी मिला लें ताकि आपको और भी जयादा फायदा मिल सके|

बेसन और मलाई क्रीम

इस क्रीम में हमें बेसन का उपयोग करना है | 2 चम्मच बेसन, एक चम्मच मलाई (milk क्रीम), 2 चम्मच निम्बू का रस और एक चुटकी हल्दी मिला लीजिये| इस घरेलु skin whitening क्रीम को आधे घंटे अपने चहरे पर लगाकर रखिये और फिर धो लें| रोजाना ऐसा करने से आपका चेहरा glowing, flawless और गोरा बन जायेगा|

इन घरेलु रंग गोरा करने वाली क्रीम को नियमित रूप से इस्तेमाल करने पर आपके रंग और रूप में चार चाँद लग जायेंगे| आपको कुछ और बातें भी धयान रखनी हैं जैसे सूर्य में निकलने से पहले आप sunscreen लोशन लगायें और स्कार्फ और दस्तानों की मदद से अपनी त्वचा को सूर्य से बचाएँ| रोजाना exercise करें और पोषक भोजन खाएं ताकि आपकी त्वचा को अन्दर से पोषण मिल सके| ढेर सारा पानी और फल सब्जियों के juice पीजिये और एक अच्छा skin care रूटीन बनाइये ताकि आपकी त्वचा हमेशा सेहतमंद रहे|

लोगों की इतनी help की लेकिन हमारी नयी वेबसाइट like नहीं की अभी तक 😥

Hello! I'm Suven, a Computer Engineer, Naturopathic Doctor, Certified Nutritionist, and adept Astrologer. My passion for holistic well-being and celestial insights drives my diverse expertise. I weave together technology and ancient wisdom to explore health, lifestyle, and astrology in my writing. Join me on a journey to balance and fulfillment, where science, nature, and the cosmos harmonize for optimal well-being. Feel free to connect; let's explore this enlightening path together!

2 thoughts on “रंग गोरा करने वाली घरेलु क्रीम – Homemade skin whitening creams”

Leave a Comment

Don`t copy text!